उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बनकर विधायकों से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, तीसरे के भी करीब पहुंची पुलिस

Giraftari Navin Samachar Arrest

नवीन समाचार, हरिद्वार, 18 फरवरी 2025 (Accused Arrested for Demand Extortion from MLAs)केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बनकर रानीपुर, नैनीताल और रुद्रपुर के भाजपा विधायकों से धनराशि मांगने और धमकी देने वाले गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड : 3 मंत्री बनाए जाने को लेकर नैनीताल विधायक सहित 3 विधायकों से ठगी का प्रयास, गृह मंत्री के पुत्र के नाम पर मांगे गए करोड़ों

उत्तराखंड : 3 मंत्री बनाए जाने को लेकर नैनीताल विधायक सहित 3 विधायकों से ठगी का प्रयास, गृह मंत्री के पुत्र के नाम पर मांगे गए करोड़ों

इस प्रकार हुआ मामला उजागर

(Accused Arrested for Demand Extortion from MLAs) विधायकों से रंगदारी मांगने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार    रानीपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार ने 16 फरवरी को थाना बहादराबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने विधायक चौहान को फोन कर स्वयं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बताते हुए 5 लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच प्रारंभ की।

तकनीकी जांच और धरपकड़ अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार गठित पुलिस टीमों ने संदेहास्पद मोबाइल नंबरों की सीडीआर, आईएमईआई और लोकेशन की गहराई से विवेचना की। इस दौरान आरोपितों की गतिविधियां गाजियाबाद और दिल्ली में पाई गईं। पुलिस टीमों ने लगातार दबिश देकर आरोपितों तक पहुंच बनाई।

मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित प्रियांशु पंत (19) पुत्र बसंत बल्लभ पंत, मूल निवासी सिमाल गांव बेरीनाग, जनपद बागेश्वर उत्तराखंड, वर्तमान निवासी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपित उवेश अहमद को ऊधमसिंह नगर जनपद की रुद्रपुर पुलिस ने धर दबोचा है। तीसरे नैनीताल विधायक से 3-4 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपित की तलाश जारी है।

सूत्रों के अनुसार नैनीताल पुलिस भी आरोपित तक पहुँच गई है और आरोपित को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। 

गृह मंत्रालय और अन्य एजेंसियों की जांच जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से जुड़ा होने के कारण मामले की जांच हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ अन्य खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह ने पहले भी किसी को ठगा है या नहीं।

आरोपितों का तरीका

गिरोह पहले जनप्रतिनिधियों के संपर्क सूत्र प्राप्त करता था और फिर प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम लेकर रंगदारी मांगता था। पुलिस को संदेह है कि आरोपितों का एक संगठित नेटवर्क हो सकता है जो अलग-अलग स्थानों से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पुलिस अन्य जनप्रतिनिधियों से भी अपील कर रही है कि यदि उन्हें भी इस तरह की कोई धमकी या धनराशि मांगने की कॉल आई हो तो तत्काल इसकी सूचना दें।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट (Accused Arrested for Demand Extortion from MLAs)

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस व खुफिया विभाग अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपितों को इस कार्य में किसी अन्य गिरोह या बाहरी तत्वों का सहयोग तो नहीं मिला था। (Accused Arrested for Demand Extortion from MLAs)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Accused Arrested for Demand Extortion from MLAs, Haridwar News, Rudrapur News, Nainital News, Extortion from MLAs, Haridwar, Crime, Extortion, BJP MLA, Amit Shah, Home Ministry, Police Investigation, Fraud, Cyber Crime, Uttarakhand, Rudrapur, Nainital, Arrest, Security Agencies, PMO, Two accused arrested for demanding extortion from MLAs by posing as the son of Union Home Minister, police also reached close to the third one,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page