नामी होटल शृंखला के खाते से 3.20 करोड़ की साइबर ठगी का अभियुक्त पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

नवीन समाचार, टिहरी, 9 जून 2025 (Accused of Cyber Fraud of Rs 3-20 Crore Arrested)। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद निवासी एक व्यक्ति से तीन करोड़ बीस लाख रुपये की साइबर ठगी के अभियोग में वांछित आरोपित को उत्तराखंड एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। दक्षिण 24 परगना जनपद के रहने वाले सूरज मौला नाम के इस आरोपित के पास से कई सिम कार्ड, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है।
एक दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन (Accused of Cyber Fraud of Rs 3-20 Crore Arrested)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित के बैंक खाते में केवल 24 घंटे के भीतर एक करोड़ रुपये से भी अधिक का लेनदेन पाया गया है। यह राशि टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करके विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराई गयी थी। पीड़ित व्यक्ति नामी होटल शृंखला संचालित करने वाली एक कंपनी का लेखाकार (अकाउंटेंट) है।
आरोप है कि आरोपित ने स्वयं को कंपनी का प्रबंध निदेशक बताते हुए पीड़ित को फोन किया और कहा कि उसका नया मोबाइल नंबर है, जिसे सुरक्षित कर लें। इसके बाद उसने एक परियोजना में धन लगाने की बात कहते हुए तत्काल एक करोड़ पचानवे लाख रुपये एक खाते में जमा कराने को कहा।
पीड़ित ने विश्वास में आकर श्याम ट्रेडिंग कंपनी के खाते में यह धनराशि स्थानांतरित कर दी। कुछ समय बाद उसी नंबर से और धन की मांग की गयी, जिस पर पीड़ित ने सवा करोड़ रुपये और दे दिये। इस तरह कुल तीन करोड़ बीस लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिये गये।
कुछ समय बाद जब पीड़ित ने कंपनी के वास्तविक प्रबंध निदेशक से बात की तो उन्हें ज्ञात हुआ कि कंपनी की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं है और न ही नंबर बदला गया है। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई।
एसटीएफ कर रही साथियों की तलाश (Accused of Cyber Fraud of Rs 3-20 Crore Arrested)
इस शिकायत पर उत्तराखंड एसटीएफ व साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच की। जांच में सूरज मौला की भूमिका सामने आने के बाद टीम ने उसे पश्चिम बंगाल जाकर गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन, सिम कार्ड और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। (Accused of Cyber Fraud of Rs 3-20 Crore Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Accused of Cyber Fraud of Rs 3-20 Crore Arrested, Tehri News, Cyber Fraud, Cyber Crime, STF Uttarakhand, 3.20 Crore Fraud, Suraj Maula Arrest, West Bengal Cyber Crime, Hotel Chain Fraud, Tehri Garhwal Fraud, Online Scam, Fake MD Call, Cyber Police Action, Uttarakhand Cyber Crime, High Profile Fraud Case, Indian Bank Fraud, Mobile Scam, Fraudulent Transaction, Crime News India, Hindi News Cyber Crime, Suraj Maula STF Arrest, Cyber Fraud Mastermind, Accused of cyber fraud of Rs 3.20 crore, Fraud from the account of a famous hotel chain, Arrested from West Bengal,)