🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

उत्तराखंड में बढ़ी शराब की अवैध तस्करी, विभाग भी हुआ सख्त, विशेष अभियान शुरू…

Avaidh Sharab ki Taskari Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 4 सितंबर 2024 (Action on Illegal Smuggling of Acohol increased) उत्तराखंड में शराब की अवैध तस्करी लगातार बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए आबकारी विभाग सक्रिय नजर आ रहा है। विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत पिछले चार महीनों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 954 अभियोग दर्ज किए गए हैं, जबकि 26,027 लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है।

Sharab Nasha, Action on Illegal Smuggling of Acohol increased,जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी समयावधि में 782 अभियोग दर्ज हुए थे और 19,554 लीटर अवैध मदिरा पकड़ी गई थी। इस प्रकार यह बात आंकड़ों में भी नजर आ रही है कि इस वर्ष शराब तस्करी के अधिक मामले पकड़े गये है और बरामद की गई शराब की मात्रा भी अधिक है।

आबकारी आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि जनपद देहरादून में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक 150 अभियोग दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 6,135 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में देहरादून में 96 अभियोग दर्ज हुए थे और 2,263 बल्क लीटर अवैध मदिरा पकड़ी गई थी। इस वर्ष देहरादून में अभियोगों की संख्या में 54 की वृद्धि हुई है और 3,872 बल्क लीटर अधिक अवैध मदिरा बरामद की गई है।

मद्यनिषेध क्षेत्र ऋषिकेश में भी हो रही अवैध शराब की तस्करी (Action on Illegal Smuggling of Acohol increased)

आबकारी आयुक्त के अनुसार ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र में अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक 31 अभियोग दर्ज किए गए हैं और 923 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई है। प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।

इसी संदर्भ में, 3 सितंबर को ऋषिकेश मद्यनिषेध क्षेत्र में विशेष अभियान के दौरान एक हुंडई आई-20 गाड़ी (संख्या- यूके-07-5600) पकड़ी गई, जिसमें दस पेटी माल्टा देशी शराब तस्करी के लिए लाई जा रही थी। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

श्री आर्य ने कहा है कि आबकारी विभाग का यह अभियान अवैध शराब के खिलाफ जारी रहेगा, जिससे प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। (Action on Illegal Smuggling of Acohol increased)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Action on Illegal Smuggling of Acohol increased, Uttarakhand News, Smugglinging, Crime News, Nasha, Action, Smuggling, Illegal, Alcohol, Shanab,)