महिला द्वारा लगाये गये आरोपों में घिरे वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक को उनकी जिम्मेदारी से हटाया गया
नवीन समाचार, देहरादून, 1 सितंबर 2024 (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik)। उत्तराखंड में वरिष्ठ भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुशांत पटनायक को उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। पटनायक को गैर-काष्ठ वन उत्पादों (एनटीएफपी) की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे लेकर सवाल उठे थे। इस पर मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) ने अपने पूर्व आदेश को रद्द करते हुए उनकी जिम्मेदारी वापस ले ली है।
उल्लेखनीय है कि सुशांत पटनायक पर एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में अभियोग दर्ज है, और इस मामले में विशाखा समिति ने भी अपनी जांच रिपोर्ट दे दी थी। गंभीर मामले की जांच को देखते हुए पटनायक को पूर्व में वन मुख्यालय में संबद्ध किया गया था। लेकिन, आश्चर्यजनक रूप से उन्हें वन मुख्यालय में ही जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है। उनकी जगह अब गढ़वाल प्रमुख नरेश कुमार को गैर-काष्ठ वन उत्पादों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में अनियमितता में भी आया था नाम
सुशांत पटनायक का नाम कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में हुई अनियमितता के मामले में भी सामने आया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके घर पर छापेमारी की थी, जिसमें नोट गिनने की मशीनें भी बरामद की गई थीं।
पटनायक पर महिला से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik)
भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत पटनायक के खिलाफ एक कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। यह घटना उनके कार्यालय में 24 जनवरी 2024 को घटित हुई थी, जब महिला उन्हें उनके पिता के निधन पर सांत्वना प्रकट करने गई थी। आरोप है कि इस दौरान पटनायक ने उनसे अश्लील हरकतें कीं और बाद में व्हाट्सएप पर माफी मांगते हुए तीन अश्लील संदेश भेजे, जिन्हें बाद में हटा दिया गया था। महिला ने हटाये गये संदेशों को पुनः प्राप्त कर उन्हें साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया।
इसके बाद अधिकारी की ओर से समझौते के भी कई प्रयास किये गये। लेकिन जब महिला ने समझौते से इनकार कर दिया, तो पटनायक ने उन्हें धन देने का प्रस्ताव दिया और बोर्ड के एक अधिकारी को भी समझौते के लिए भेजा। महिला ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, सरकार ने सुशांत पटनायक को उनके पद से हटा दिया और राजपुर थाने में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik, Action News, Action, Karrwai, Uttarakhand News, Action on Officer, Officers News, Senior IFS officer Sushant Patnaik, Officer accused by a woman, Removed from his responsibility, IFS Officer,)