‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

महिला द्वारा लगाये गये आरोपों में घिरे वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक को उनकी जिम्मेदारी से हटाया गया

Karrwai Action Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 1 सितंबर 2024 (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik)। उत्तराखंड में वरिष्ठ भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुशांत पटनायक को उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। पटनायक को गैर-काष्ठ वन उत्पादों (एनटीएफपी) की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे लेकर सवाल उठे थे। इस पर मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) ने अपने पूर्व आदेश को रद्द करते हुए उनकी जिम्मेदारी वापस ले ली है।

(Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik, Uttarakhand IFS OFFICER SUSHANT PATNAIK removed from his post on complain  of woman ANN | Uttarakhand News: शासन ने इस वरिष्ठ IFS अधिकारी को पद से  हटाया, जांच के भी जारी हुएउल्लेखनीय है कि सुशांत पटनायक पर एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में अभियोग दर्ज है, और इस मामले में विशाखा समिति ने भी अपनी जांच रिपोर्ट दे दी थी। गंभीर मामले की जांच को देखते हुए पटनायक को पूर्व में वन मुख्यालय में संबद्ध किया गया था। लेकिन, आश्चर्यजनक रूप से उन्हें वन मुख्यालय में ही जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है। उनकी जगह अब गढ़वाल प्रमुख नरेश कुमार को गैर-काष्ठ वन उत्पादों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में अनियमितता में भी आया था नाम

सुशांत पटनायक का नाम कॉर्बेट बाघ अभयारण्य में हुई अनियमितता के मामले में भी सामने आया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके घर पर छापेमारी की थी, जिसमें नोट गिनने की मशीनें भी बरामद की गई थीं।

पटनायक पर महिला से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik)

भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत पटनायक के खिलाफ एक कनिष्ठ अनुसंधान अध्येता महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। यह घटना उनके कार्यालय में 24 जनवरी 2024 को घटित हुई थी, जब महिला उन्हें उनके पिता के निधन पर सांत्वना प्रकट करने गई थी। आरोप है कि इस दौरान पटनायक ने उनसे अश्लील हरकतें कीं और बाद में व्हाट्सएप पर माफी मांगते हुए तीन अश्लील संदेश भेजे, जिन्हें बाद में हटा दिया गया था। महिला ने हटाये गये संदेशों को पुनः प्राप्त कर उन्हें साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया।

इसके बाद अधिकारी की ओर से समझौते के भी कई प्रयास किये गये। लेकिन जब महिला ने समझौते से इनकार कर दिया, तो पटनायक ने उन्हें धन देने का प्रस्ताव दिया और बोर्ड के एक अधिकारी को भी समझौते के लिए भेजा। महिला ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, सरकार ने सुशांत पटनायक को उनके पद से हटा दिया और राजपुर थाने में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Action on Senior IFS officer Sushant Patnaik, Action News, Action, Karrwai, Uttarakhand News, Action on Officer, Officers News, Senior IFS officer Sushant Patnaik, Officer accused by a woman, Removed from his responsibility, IFS Officer,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page