पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर अभिनेत्री ने लगाया अधिकारियों को ‘खुश करने’ का दबाव बनाने का गंभीर आरोप
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार September 30, 2024नवीन समाचार, हरिद्वार, 30 सितंबर 2024 (Actress accuses former BJP MLA Suresh Rathore of)। उत्तराखंड के हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा एक अभिनेत्री पर लगाए गए गंभीर आरोपों के मामले में नया मोड आ गया है। अब आरोपित अभिनेत्री ने विधायक राठोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में पूर्व विधायक पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। इस मामले में अभिनेत्री ने हरिद्वार के एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधायक राठौर भी अभिनेत्री के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। पढ़ें पूर्व समाचार : पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की शिकायत पर विधायक की कथित पत्नी पर दर्ज हुआ ब्लैकमेल के आरोप में अभियोग
पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की शिकायत पर विधायक की कथित पत्नी पर दर्ज हुआ ब्लैकमेल के आरोप में अभियोग
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleदो साल पहले उसे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गंधर्व विवाह करने का दावा (Actress accuses former BJP MLA Suresh Rathore of)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने लगभग दो साल पहले उसे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गंधर्व विवाह के लिए मजबूर किया था। अभिनेत्री का आरोप है कि विधायक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड की। इसके बाद से आरोपित वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए कई अधिकारियों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। देखें पूर्व विधायक का शिकायतकर्ता अभिनेत्री के साथ का वायरल वीडियो …
अभिनेत्री के अनुसार उनकी मुलाकात सुरेश राठौर से 12 जून 2022 को हुई थी, जब राठौर रविदास आश्रम के आचार्य के रूप में कार्यरत थे। मुलाकात के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही, जिसके बाद आरोपी ने उन्हें अपने बुग्गावाला स्थित आश्रम में लंच के लिए बुलाया। अभिनेत्री का आरोप है कि आश्रम में लंच के दौरान राठौर ने खाने में नशीली दवा मिलाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना लिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर 4 अक्टूबर 2022 को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गंधर्व विवाह किया गया। अब आरोपी उस पर कुछ अधिकारियों को खुश करने का दबाव बना रहा है, जिसके कारण दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हो चुके हैं।
अभिनेत्री का पहले से भी पति है, अभी उससे नहीं हुआ है तलाक
अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उनका और उनके पहले पति का तलाक अभी नहीं हुआ है और विवाद कोर्ट में लंबित है। इसी बीच, सुरेश राठौर उन्हें अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है, जिससे अब उन्हें अपने जीवन के लिए खतरा महसूस हो रहा है। कुछ समय पहले अभिनेत्री और सुरेश राठौर के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि वह दूसरी शादी कैसे कर सकती है।
अलबत्ता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभिनेत्री की शिकायत पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। (Actress accuses former BJP MLA Suresh Rathore of)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Actress accuses former BJP MLA Suresh Rathore of)
(Actress accuses former BJP MLA Suresh Rathore of, Uttarakhand News, Haridwar News, Vidhayak par Arop, Former BJP MLA Suresh Rathore, Actress accuses, Abhinetri ne lagaye arop, Actress accuses former BJP MLA Suresh Rathore of pressuring officials to ‘please’ them, Khus karne ke liye dabav,)