उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 13, 2025

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई जारी… 15 से अधिक मदरसे सील

Madarsa

नवीन समाचार, देहरादून, 7 मार्च 2025 (Administrative Action Against 15Illegal Madrasas)उत्तराखंड के देहरादून जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने अब तक 15 से अधिक मदरसों को सील किया है, जो उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से संबद्ध नहीं थे और जिनके नक्शे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से स्वीकृत नहीं थे।

अवैध मदरसों की पहचान और सीलिंग प्रक्रिया

(Administrative Action Against 15Illegal Madrasas) Ias Savin Bansal Dehradun Dm Profile Photo Changed On Facebook People Told  Problems In Thousands Of Comments - Amar Ujala Hindi News Live - Ias Savin  Bansal:देहरादून के नए डीएम...फेसबुक पर प्रोफाइलदेहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार, जिले में कुल 57 मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। इनमें से सदर देहरादून तहसील में 16 अवैध और 8 पंजीकृत मदरसे, विकासनगर तहसील में 34 अवैध और 27 पंजीकृत मदरसे, डोईवाला में 6 अवैध और 1 पंजीकृत मदरसा, तथा कालसी में 1 अवैध मदरसा पाया गया। जिला प्रशासन ने 28 फरवरी 2025 को आदेश जारी कर अवैध मदरसों को सील करने की प्रक्रिया शुरू की। विकासनगर के उप-जिलाधिकारी विनोद कुमार के अनुसार, 3 मार्च से अब तक विकासनगर क्षेत्र में 9 मदरसों को सील किया गया है। इन मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नजदीकी सरकारी विद्यालय में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। 

मदरसों की मान्यता प्रक्रिया में विलंब

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने बताया कि हाल ही में परिषद ने 51 मदरसों को मान्यता प्रदान की है, जबकि 37 अन्य मदरसों की मान्यता प्रक्रिया लंबित है। इनमें से 10 मदरसे बंद पाए गए हैं, जबकि 27 मदरसों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इन मदरसों की मान्यता पर निर्णय लिया जाएगा। कासमी ने सभी मदरसा संचालकों से अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है, ताकि बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ मुख्य धारा की शिक्षा भी मिल सके। 

मुस्लिम संगठनों का विरोध और प्रशासन की प्रतिक्रिया

मदरसों को सील किए जाने की कार्रवाई के विरुद्ध मुस्लिम सेवा संगठन ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय और बुधवार को एमडीडीए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि मदरसा चलाने के लिए किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं होती और बिना पूर्व सूचना के की गई यह कार्रवाई अवैध है। उन्होंने आरोप लगाया कि मदरसा प्रबंधकों को कोई पूर्व नोटिस जारी नहीं किया गया। संगठन के एक अन्य नेता आकिब कुरैशी ने कहा कि देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट ने रमजान के दौरान मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई न करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने उसे नहीं निभाया। प्रशासन ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मुख्यमंत्री का बयान और आगे की कार्रवाई (Administrative Action Against 15Illegal Madrasas)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की संस्थाओं के वित्त पोषण के स्रोत और उत्पत्ति की गहराई से जांच करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान नियमों के अनुसार संचालित हों और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। 

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार शैक्षणिक संस्थानों में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, मुस्लिम संगठनों के विरोध से यह भी स्पष्ट है कि इस मुद्दे पर संवाद और समन्वय की आवश्यकता है, ताकि सभी पक्षों के हितों का संरक्षण हो सके और छात्रों की शिक्षा में कोई बाधा न आए। (Administrative Action Against 15Illegal Madrasas)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Administrative Action Against 15Illegal Madrasas, Dehradun News, Communal News, Administrative action, Madarasa, Illegal Madarase, Administrative Action Against Illegal Madrasas in Uttarakhand, Administrative action against illegal madrasas continues in Uttarakhand… more than 15 madrasas sealed, DM Savin Bansal, IAS Savin Bansal,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :