‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में पंचायतों में अगले 6 माह के लिए प्रशासक नियुक्त….

खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। इस दौरान सरकार से इस निर्णय पर विस्तृत जवाब देने की अपेक्षा की गई है।

नवीन समाचार, देहरादून, 26 नवंबर 2024 (Administrator appointed in Uttarakhand Panchayat) उत्तराखंड के हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों के कार्यकाल समाप्ति के बाद पंचायती राज विभाग ने प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं। पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।

पंचायत चुनाव स्थगित !

(Administrator appointed in Uttarakhand Panchayat)स्थानीय निकाय चुनावों के साथ ही पंचायत चुनावों को भी छह माह के लिए टालना माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले ही निकाय चुनाव स्थगित किए जा चुके हैं।

संवैधानिक प्रावधान और आदेश

पंचायती राज सचिव द्वारा जारी आदेश में संविधान के अनुच्छेद 243-ङ का हवाला देते हुए पंचायतों का कार्यकाल प्रथम बैठक की तिथि से अधिकतम पाँच वर्षों तक का बताया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जनपदों में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों का कार्यकाल नवंबर-दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था।

ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 28 नवंबर 2019, क्षेत्र पंचायतों की 30 नवंबर 2019 और जिला पंचायतों की 2 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव कराना संभव नहीं होने के कारण प्रशासकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है।

प्रशासकों की नियुक्ति (Administrator appointed in Uttarakhand Panchayat)

उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 (संशोधित) की धारा 130 की उपधारा 6 के तहत राज्यपाल ने सभी जनपदों में (हरिद्वार को छोड़कर) क्षेत्र पंचायतों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। क्षेत्र पंचायतों के प्रशासक के रूप में संबंधित जिलों के उपजिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं कि प्रशासक निर्वाचित क्षेत्र पंचायतों के कार्यकाल समाप्ति के तुरंत बाद कार्यभार ग्रहण करें।

प्रशासकों को केवल सामान्य कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गये हैं, जबकि किसी भी नीतिगत निर्णय पर रोक लगाई गई है। (Administrator appointed in Uttarakhand Panchayat)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Administrator appointed in Uttarakhand Panchayat, Uttarakhand News, Panchayat Chunav, Big Breaking, Uttarakhand, Panchayati Raj, Administrator Appointment, Panchayat Elections Postponed, Local Governance, Constitutional Provisions, Rural Development, Chandresh Yadav, District Magistrates, Gram Panchayat, Kshetra Panchayat, Regional Administration, Policy Restrictions, Administrators appointed in Uttarakhand Panchayats for the next 6 months,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page