सगाई के बाद 7 जन्मों के लिए 7 फेरे लेने से पहले ही दहेज की मांग पर टूटा रिश्ता

– युवक ने अचानक विवाह से किया इंकार, युवती पक्ष ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग, नवंबर में होनी थी शादी, युवती को बिना कारण छोड़ गया युवक
नवीन समाचार, रुड़की, 23 जून 2025 (After Engagement-Relationship Broken for Dowry)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सगाई के बाद एक युवक ने अपनी मंगेतर से अचानक रिश्ता तोड़ने की बात कह दी। युवती पक्ष द्वारा इस संबंध में कोतवाली रुड़की में शिकायत दी गई है। युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक और उसके परिवार ने विवाह में दहेज की मांग की थी, और जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने रिश्ता समाप्त कर दिया।
शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच (After Engagement-Relationship Broken for Dowry)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रुड़की क्षेत्र की एक युवती का रिश्ता एक माह पूर्व बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर भौंरी गांव निवासी युवक के साथ तय हुआ था। दोनों की सगाई हो चुकी थी और नवंबर माह में विवाह की तिथि सुनिश्चित की गई थी। लेकिन रविवार को युवक ने युवती को फोन कर विवाह से इंकार कर दिया। युवक द्वारा कोई ठोस कारण न बताने पर युवती व उसके परिजन अत्यंत व्यथित हो गये।
इसके पश्चात युवती पक्ष कोतवाली रुड़की पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव को इस संबंध में विस्तृत शिकायत सौंपी। आरोप है कि युवक व उसके परिजनों ने मंगनी के बाद दहेज की मांग की थी और असमर्थता जताने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच प्रारंभ कर दी है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आरोपित युवक व उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। (After Engagement-Relationship Broken for Dowry)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(After Engagement-Relationship Broken for Dowry, Haridwar News, Crime News, Dahej, For Dowry, Dowry Demand, After engagement, the boy broke the relationship, the girl’s side lodged a complaint with the police, Dowry Demand Marriage Breakup, Roorkee News Today, Uttarakhand Latest News, Engagement Broken For Dowry, Haridwar News Update, Roorkee Police Investigation, Girl Complains Against Groom, Marriage Cancelled Over Dowry, Bahadrabad Village News, Bhoury Village Incident, Roorkee Civil Lines Police, Harassment Before Marriage, Marriage Dispute In Uttarakhand, Indian Wedding Broken, Dowry Allegations Roorkee, Bride Side Complaint, Groom Cancels Wedding, Social Issue Roorkee, Haridwar Engagement Case, Uttarakhand Bride Complaint,)