उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 30, 2025

होली के बाद शराब के नशे में भाई ने भाई की चाकू मारकर कर दी हत्या

HATYA-MURDER Navin Samachar

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 17 मार्च 2025 (After Holi-Brother Stabbed his Brother to Death) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रिश्तों का कत्ल हुआ है। बेरीनाग थाना क्षेत्र के नाघर गांव में बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। होली के बाद शनिवार दोपहर करीब तीन बजे घर के आंगन में हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आपसी कहासुनी में बड़ा भाई बना हत्यारा

(After Holi-Brother Stabbed his Brother to Death)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाघर गांव निवासी 38 वर्षीय नरेंद्र मेहता पुत्र स्व. जवाहर सिंह मेहता शनिवार को अपने बड़े भाई बालम मेहता के साथ घर के आंगन में बैठा था। बालम हरियाणा में एक निजी कंपनी में कार्यरत है और होली की छुट्टी में घर आया था। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई।

गुस्से में आकर बालम ने रसोई से चाकू लाकर छोटे भाई नरेंद्र के सीने में घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को परिजन जिला चिकित्सालय बागेश्वर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा हत्यारोपित

नरेंद्र के चचेरे ससुर, बागेश्वर निवासी नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में शिकायत दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियोग पंजीकृत किया और मुख्य हत्यारोपित बालम मेहता को गांव की सीमा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

पुलिस कर रही विस्तृत जांच (After Holi-Brother Stabbed his Brother to Death)

प्रारंभिक जांच में पता चला कि मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और इसने हत्या का रूप ले लिया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को घटना से जुड़ी कोई और जानकारी हो तो वे पुलिस को सूचित करें। मामले की विस्तृत जांच जारी है। (After Holi-Brother Stabbed his Brother to Death)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(After Holi-Brother Stabbed his Brother to Death, Pithoragarh News, Bageshwar News, Berinag News, Hatya, Parivarik Jhgde, Maut, After Holi, a brother stabbed his brother to death under the influence of alcohol, Pithoragarh, Berinag, Naghad Village, Uttarakhand Crime, Brother Murder, Family Dispute, Stabbing Incident, Alcohol Influence, Police Investigation, Quick Arrest, District Hospital Bageshwar, Holi Tragedy, Domestic Violence, Murder Case, Crime News, Uttarakhand News, Indian Law, Judicial Proceedings, Police Action, Sensational Murder,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page