सरिताताल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के नाम पर अवैध निर्माण का आरोप, अनुमति निरस्त करने की मांग
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 सितंबर 2024 (Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल क्षेत्र के ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सरिताताल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों (जिप लाइन) के संचालन को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने सिंचाई विभाग नैनीताल के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हरीश बिष्ट द्वारा सरिताताल में अवैध रूप से साहसिक गतिविधियों का संचालन करने के प्रयासों को रोकने की मांग की है। देखें विडिओ :
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा खुर्पाताल के सभी ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले भी श्री बिष्ट के साहसिक गतिविधियों के संचालन के प्रति अपना विरोध जताया था। इसके बावजूद विभाग द्वारा उन्हें गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी गई। इधर बीती 19 अक्टूबर की रात्रि को श्री बिष्ट ने रात 9 बजे सरिताताल क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया। सूचना मिलने पर ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद कार्य को रुकवाया गया।
स्वीकृति स्वतः निरस्त करने के नियम भी गिनाये (Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय से जारी स्वीकृति पत्र के बिंदु संख्या 3 के अनुसार यदि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति की जाती है, तो अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। ग्रामवासियों ने आशंका जताई है कि भविष्य में भी इस प्रकार के विवाद हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने श्री बिष्ट को दी गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने और उनके द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है।
ज्ञापन में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता विजय बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, विमल कनवाल, गणेश सिंह, हरीश सिंह, शेर सिंह, दीवान सिंह, प्रेम बल्लभ, करन सिंह व संजय कुमार सहित दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं, जो इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने किया छात्रावास का शुभारंभ (Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News
नैनीताल। नगर के वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में आज नव निर्मित छात्रावास ‘मोहन कृपा’ का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल, महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस छात्रावास का निर्माण किया गया है, ताकि विद्यार्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण, डॉ. दिनेश, जगदीश, डॉ. शैलेन्द्र, प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, हरिबाबू वार्ष्णेय एवं डॉ पराग मधुकर धकाते आदि लोग उपस्थिति रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Allegation of Illegal Construction in Sariyatal, Nainital News, Sariyaatal News, Allegation, Sariyatal, Saritatal, Allegation of illegal construction, llegal Construction, Khurpatal, Demand, Allegation of illegal construction in the name of adventure activities in Sariyatal, demand for cancellation of permission,)