अल्मोड़ा-उत्तराखंड की दो आईपीएस अधिकारी बेटियों तृप्ति भट्ट और ईशा पंत ने राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया शीर्ष स्थान, ईशा पर बन चुकी है फिल्म भी…

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 24 जनवरी 2025 (Almora-2 IPS officers got Top Position at Nation)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी योग्यता से न केवल जिले बल्कि देशभर में पहचान बना रही हैं। ऐसी ही दो आईपीएस अधिकारी बेटियों तृप्ति भट्ट और ईशा पंत ने राष्ट्रीय स्तर पर अल्मोड़ा का मान बढ़ाया है। इन दोनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन का विवरण
इधर ‘मिड करियर ट्रेनिंग’ यानी कॅरियर के बीच में आयोजित प्रशिक्षण में इन दोनों ने देश के अलग-अलग राज्यों के कुल 101 आईपीएस अधिकारियों के साथ भाग लिया। इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को उनकी कार्यक्षमता और दक्षता के आधार पर अंक प्रदान किए गए। इसमें महिला श्रेणी में आईपीएस ईशा पंत ने 100 में से 85.4 अंक अर्जित कर पहला और आईपीएस तृप्ति भट्ट ने 82.5 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।
आईपीएस ईशा पंत का जीवन परिचय
ईशा पंत के पिता भागवत पंत, जो मूल रूप से अल्मोड़ा के निवासी हैं, बीएचईएल में इंजीनियर थे। ईशा उनकी चार बेटियों में सबसे छोटी हैं। उनका जन्म 23 जून 1984 को भोपाल में हुआ। उनकी बहनें भी प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें एक आईएफएस अधिकारी, दूसरी मानव संसाधन विशेषज्ञ और तीसरी भारतीय वायु सेना में स्क्वॉड्रन लीडर हैं।
शुरुआत में ईशा का पुलिस सेवा में जाने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन उनकी एक मित्र के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना और पुलिस की निष्क्रियता ने उन्हें इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया। 2011 में ईशा ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 191वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनने का सपना साकार किया। उनकी पहली नियुक्ति जबलपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई।
ईशा ने जबलपुर में न केवल ड्रग माफिया और अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाया, बल्कि महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2012 में उन्हें ‘बेस्ट ऑल राउंडर इंडियन पुलिस सर्विस प्रोबेशनर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ईशा पंत पर बनी बॉलीवुड फिल्म
ईशा पंत की प्रभावशाली कार्यशैली ने बॉलीवुड का भी ध्यान आकर्षित किया। निर्देशक प्रकाश झा ने उनकी कहानी पर आधारित ‘जय गंगाजल’ नाम से एक फिल्म बनाई, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई।
आईपीएस तृप्ति भट्ट का योगदान (Almora-2 IPS officers got Top Position at Nation)
वहीं 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट ने इसरो सहित 16 सरकारी नौकरियों के प्रस्ताव ठुकराकर पुलिस सेवा को चुना। उनकी शिक्षा अल्मोड़ा से 12वीं तक हुई, जिसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख किया। वर्तमान में तृप्ति उत्तराखंड की 40वीं वाहिनी पीएसी में कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
तृप्ति भट्ट का पुलिस सेवा में योगदान उनकी दूरदृष्टि और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया।
इस प्रकार आईपीएस तृप्ति भट्ट और ईशा पंत का यह प्रदर्शन अल्मोड़ा की बेटियों की क्षमता और दृढ़ता का प्रमाण है। इनकी उपलब्धियां न केवल अल्मोड़ा बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करती हैं। (Almora-2 IPS officers got Top Position at Nation, Almora News, Uttarakhand News, IPS Officers of Uttarakhand, IPS Officers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Almora-2 IPS officers got Top Position at Nation, Almora News, Uttarakhand News, IPS Officers of Uttarakhand, IPS Officers, Women Empowerment, Police Training, Uttarakhand News, Almora Achievements, IPS Tripti Bhatt, IPS Isha Pant, Police Academy, National Recognition, Women in Police, Inspirational Stories, Indian Police Service, Uttarakhand Pride, Mid Career Training, Women Leadership, Almora, Two IPS officer daughters of Uttarakhand, Tripti Bhatt and Isha Pant have achieved top position at national level, a film has also been made on Isha Pant, Film on IPS Officer Isha Pant, Jay Gangajal,)