‘मम्मी-पापा हमें मत ढूंढना…’ लिखकर गायब हुए 12-15 वर्ष के 3 बच्चे, जंगल में मिले…
-नाराज होकर घर से निकले तीन नाबालिग बच्चे जंगल से सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपे
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2024 (Almora-3 children aged 12-15 years disappeared)। बच्चों को अब अपने बड़ों की डपट बर्दास्त नहीं हो रही है। मामला अल्मोड़ा जनपद के धौलछीना थाना क्षेत्र का है। यहां तीन नाबालिग बच्चे घर से नाराज होकर लापता होने सेे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। जाते हुए उन्होंने अपने माता-पिता के लिए एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें लिखा था, ‘मम्मी-पापा हमें मत ढूंढना, हम नौकरी की तलाश में जा रहे हैं।’
बच्चों के अचानक गायब होने से चिंतित परिजनों ने तत्काल धौलछीना थाने में इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सघन खोज एवं बचाव अभियान चलाकर बच्चों को रेतीधार के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलछीना क्षेत्र के 12, 14, और 15 वर्ष के तीन नाबालिग बच्चे ‘मम्मी-पापा हमें मत ढूंढना, हम नौकरी की तलाश में जा रहे हैं।’ लिखकर घर से अचानक कहीं चले गए थे। परिजनों ने उन्हें हर जगह खोजा, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद धौलछीना थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों बच्चों की तलाश शुरू की।
ढूंढने में हुई बड़ी परेशानी (Almora-3 children aged 12-15 years disappeared)
पुलिस टीम ने बच्चों की खोजबीन के लिए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया। काफी प्रयास के बाद भी बच्चों का पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने अपने सर्च अभियान को और अधिक व्यापक किया और स्थानीय लोगों से भी संपर्क साधा। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों बच्चों को रेतीधार के जंगल में खोज निकाला।
थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि तीनों नाबालिग बच्चे एक ही गांव के रहने वाले हैं और किसी घरेलू विवाद के कारण नाराज होकर घर से निकल गए थे। पुलिस ने बच्चों और उनके परिजनों को समझाया और इसके बाद बच्चों को समझाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। (Almora-3 children aged 12-15 years disappeared)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Almora-3 children aged 12-15 years disappeared, Almora News, Dhaulchhina News, Almora, 3 children aged 12-15 years disappeared, Mummy-Papa don’t look for us, Mummy-Papa, Children, found in the forest,)