मुर्गियों की दावत उड़ाने बाड़े में घुसी गुलदार, लेकिन खुद फंसी….
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 20 दिसंबर 2024 (Almora-Leopard Trapped in the Chickens Enclosure)। जिला मुख्यालय और उसके आसपास के गांवों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात हवालबाग गांव में ग्रामीण पंकज नेगी के आवास पर बने मुर्गी बाड़े में एक गुलदार घुस गया, लेकिन बाहर निकलने में असमर्थ रहा। ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की तत्परता से गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
मुर्गी बाड़े में फंसा गुलदार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज नेगी के मुर्गी बाड़े में गुलदार बाड़े की टिन फांदकर अंदर घुसा और कई मुर्गियों को अपना शिकार कर निवाला बना लिया। ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो उन्होंने शोर मचाया, जिससे गुलदार बाड़े के अंदर ही फंसा रह गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
वन विभाग की तत्परता से 6 साल की मादा गुलदार पकड़ी गई (Almora-Leopard Trapped in the Chickens Enclosure)
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वन दरोगा इंद्र मर्तोलिया के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने पिंजरा लगाकर गुलदार को सुरक्षित पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि रेस्क्यू की गई गुलदार करीब 6 साल की मादा है। उसे एनटीडी स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी चिकित्सा की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन के भीतर गुलदार को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की, लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। (Almora-Leopard Trapped in the Chickens Enclosure)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Almora-Leopard Trapped in the Chickens Enclosure, Almora News, Man-Wild Conflict, Wild Life, Guldar, Leopard Trapped, Leopard entered the enclosure to feast on the chickens, but got trapped itself, Leopard caught in cage in Hawalbagh village, Hawalbagh, Almora,)