अल्मोड़ा: खेत में घास काट रही महिला पर ततैयों का हमला, इलाज के दौरान मौत
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 27 नवंबर 2024 (Almora-Wasps attack Woman-Dies during Treatment)। उत्तराखंड में ततैयों के काटने से कई लोग जान गंवा चुके हैं। अब अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर चितई पंत गांव में ततैयों के झुंड ने एक 34 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत से गांव में शोक की लहर है।
खेत में घास काटते समय हुआ हमला (Almora-Wasps attack Woman-Dies during Treatment)
चितई पंत गांव निवासी दीपा देवी (34) पत्नी प्रमोद कुमार मंगलवार को अपने घर के पास खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान ततैयों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। दीपा के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक दीपा गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
उच्च केंद्र ले जाते समय तोड़ा दम
परिजन तुरंत दीपा को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेस अस्पताल हल्द्वानी संदर्भित किया। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीपा को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन बुधवार को रास्ते में ही दीपा ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
वन दारोगा इंद्रा मर्तोलिया ने बताया कि ततैयों ने दीपा के सिर, गले, चेहरे और पैरों पर गंभीर चोट पहुंचाई थी। चौकी प्रभारी बेस सुनील सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। (Almora-Wasps attack Woman-Dies during Treatment)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Almora-Wasps attack Woman-Dies during Treatment, Almora News, Waps Attack, Woman Death, Wild Conflict, Madhumakkhiyon ka Hamla, Tataiyon ka Hamla, Wasps attack a woman cutting grass in the field, dies during treatment, Almora, Chitai Pant Village, Forest Department, Demand for Compensation,)