Business News

फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, बिजनेस डेस्क, 7 मई 2023। जी हां, यदि आप निकट भविष्य में कुछ खरीददारी करने जा रहे हैं, तो यह समाचार आपके लिए है। इन दिनों इंटरनेट पर गत 4 मई से इंटरनेट पर बड़ी, 85 प्रतिशत की छूट युक्त ‘सेल’ चल रही है।

प्रसिद्ध ईकॉमर्श साइट अमेजॉन में 4 मई से ‘ग्रेट समर सेल’ चल रही है। इस सेल का इंटरनेट के माध्यम से सस्ती खरीददारी करने वाले सभी लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों को इंतजार रहता है।

अमेजॉन ने ‘ग्रेट समर सेल’ की घोषणा करते हुए एक विज्ञप्ति में बताया है कि ‘ग्रेट समर सेल’ के तहत 85 फीसद तक छूट मिल रही हैं। नीचे चित्र पर क्लिक करके या यहां (https://amzn.to/42z7ayQ) क्लिक करके ऐसी खरीददारी की जा सकती है।

यहां यह अतिरिक्त सुविधा भी है कि यदि आम क्रेडिट या डेबिट कार्ड या किस्तों पर खरीददारी करते हैं तो उसके लिए 10 फीसद अतिरिक्त छूट भी प्राप्त की जा सकती है। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…

OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…

यह भी पढ़ें :

(Get ready, the ‘Great Summer Sale’ of the summer season is going to start on the internet. ho jaiye taiyaar, intaranet par shuroo hone ja rahee hai garmiyon ke mausam kee ‘gret samar sel’)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply