🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 11, 2024

नैनीताल : भौतिकी का नोबल पुरस्कार जीतने वाली प्रो. एंड्रिया का नैनीताल से है खास संबंध

1
Dr. Shashibhushan Pandey

-‘टीएमटी’ परियोजना के लिए भौतिकी का नोबल पुरस्कार जीतने वाली एंड्रिया के सहयोगी रहे हैं एरीज नैनीताल के डा. पांडे
Dr. Shashibhushan Pandeyनवीन समाचार, नैनीताल, 9 नवम्बर 2020। वर्ष 2020 का भौतिकी के लिए नोबल पुरस्कार ‘टीएमटी’ यानी ‘थर्टी मीटर टेलीस्कोप’ यानी दुनिया की सबसे बड़ी 30 मीटर व्यास यानी फुटबॉल के मैदान जितनी बड़ी दूरबीन की परियोजना के लिए प्रो. एंड्रिया घेज को प्रो. रोजर पेनरोज व प्रो. रेनहोर्ड गेनजेल को दिया जा रहा है। भारत के लिए भी इसमें प्रसन्न होने की बात यह है कि प्रो. घेज के साथ एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डा. शशिभूषण पांडे सीधे तौर पर इस परियोजना में सहयोग कर रहे हैं।
प्रो. पांडे ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2013-14 में ही प्रो. घेज की प्रतिभा एवं उनमें छुपी संभावनाओं को पहचान कर उनसे जुड़ गए थे और उनके साथ वर्ष 2015 में ‘जर्नल ऑफ एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ में टीएमटी का उपयोग करते हुए विभिन्न गैलेक्टिक और हमारी आकाशगंगा के बाहर स्थित खगोलीय पिंडों के लिए भविष्य के बहुआयामी खगोलीय अध्ययनों के बहुमुखी उपयोग को रेखांकित करते हुए एक शेाध पत्र लिखा था। इसके अलावा वर्ष 2016 में भी टीएमटी के लिए पहली पीढ़ी के ‘इंफ्रारेड इमेजिंग स्पेक्ट्रोग्राफ’ नाम के बैकएंड उपकरण की वैज्ञानिक संभावनाओं और सिमुलेशन के परिणामों को वर्णित करते हुए एक अन्य शोध पत्र लिखा था।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : अमेरिका में बाइडेन की जीत से भारतीय खगोल वैज्ञानिक भी उत्साहित

-दुनिया की सबसे बड़ी 30 मीटर व्यास की दूरबीन-टीएमटी के निर्माण में तेजी आने की है वैज्ञानिकोें को उम्मीद
-बराक ओबामा प्रशासन के दौर में तेजी से आगे बढ़ने के बाद ट्रम्प प्रशासन के दौर में हवाई में टीएमटी के लगने पर विवाद के कारण परियोजना पर लगे थे ब्रेक
-भारत इस दो बिलियन डॉलर की परियोजना में है 10 फीसद का हिस्सेदार, एरीज नैनीताल में होना है टीएमटी के लिए आधार के निर्माण का कार्य

tmt 2009नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 नवम्बर 2020। अमेरिका में डेमोक्रेट जो बिडेन के राष्ट्रपति तथा पहली भारतवंशी व महिला कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद पर जीत को जहां पूरी दुनिया अपनी तरह से व्याख्या करते हुए अपने लिए लाभदायक देखने की कोशिश कर रही हैं, वहीं भारत व खासकर एरीज के खगोल वैज्ञानिक भी उनकी जीत से वर्षों से लटके विश्व की सबसे बड़ी स्वप्न सरीखी 30 मीटर व्यास की दूरबीन-टीएमटी यानी ‘थर्टी मीटर टेलीस्कोप’ के धरातल पर जल्द उतरने के प्रति आश्वस्त लग रहे हैं। हवाई द्वीप में लगने वाली इस अगली पीढ़ी की महत्वाकांक्षी वेधशाला परियोजना में भारत अमेरिका, कनाडा, चीन और जापान आदि देश भागीदार हैं। बताया गया है कि यह परियोजना पिछले डेमोक्रेट अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सत्ताच्युत होने के बाद से लंबित पड़ी है।
बताया जा रहा है कि 2009 से 2017 के दौरान बराक ओबामा प्रशासन की उच्च प्राथमिकता पर होने के बावजूद टीएमटी परियोजना, डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान मौनाका इनिन हवाई द्वीप में अपने प्रस्तावित स्थल के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के कारण धरातल पर नहीं आ सकी। इस परियोजना की दुनिया की सबसे उन्नत और सक्षम ऑप्टिकल, अवरक्त किरणों युक्त और मिडिनफ्राइड वेधशाला के रूप में कल्पना की गई थी, जो खगोलविदों को अंतरिक्ष में गहराई से देखने और ब्रह्मांडीय पिंडों का निरीक्षण करने की सुविधा उपलब्ध कराती। अभूतपूर्व संवेदनशीलता के कारण इससे नासा की हब्बल स्पेस टेलीस्कोप के मुकाबले 12 गुने बेहतर चित्र मिलते। दो बिलियन डॉलर की इस परियोजना में भारत को भी 10 फीसद का योगदान करना है। नैनीताल स्थित एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में इस दूरबीन का आधार यानी सेगमेंट एसेंबली बननी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मौनाके में प्रस्तावित साइट टीएमटी के लिए सबसे उपयुक्त है। हालांकि खगोलविदों ने शुरुआत में मैक्सिको और भारत के लद्दाख में भी टीएमटी को स्थापित करने के लिए वैकल्पिक साइट के रूप में भी चर्चा की थी।
पर ट्रम्प प्रशासन के दौर में यह तय माना जाने लगा था कि अमेरिका द्वारा हवाई में इसे स्थापित न कर पाने की स्थिति में इसे कैनरी द्वीप में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। लेकिन अब वापस डेमोक्रेट बाइडेन के चुनाव जीतने के बाद माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में नया अमेरिकी प्रशासन इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अपनी प्राथमिकता में धनराशि जारी करेगा। वहीं भारत को परियोजना के लिए कुल 492 खंडों में से 83 का योगदान करने की उम्मीद है। नैनीताल स्थित एरीज के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डा.शशि भूषण पांडे ने भी यह उम्मीद जताई है। उल्लेखनीय है कि डा. पांडे गत अक्टूबर माह में भौतिकी का नोबल पुरस्कार जीतने वाली एंड्रिया घेज के साथ टीएमटी परियोजना में सहयोगी एवं उनके साथ वर्ष 2013-14 से शोध पत्र के सह लेखक रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब टीएमटी के निर्माण में तेजी आएगी। टीएमटी के निर्माण से विश्व भर के वैज्ञानिकों में ब्रह्मांड की समझ और उसमें मौजूद ऊर्जाओं पर अध्ययन करने के मामले में क्रांति आ सकती है।

यह भी पढ़ें : दुनिया की सबसे बड़ी 30 मीटर व्यास की दूरबीन पर एरीज में वैज्ञानिकों ने किया मंथन

-भारत की भी इस परियोजना में है 10 फीसद की हिस्सेदारी, एरीज नैनीताल सहित देश के चुनिंदा वैज्ञानिक संस्थानों को मिली है जिम्मेदारियां

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अक्टूबर 2019। एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में दुनिया की सबसे बड़ी 30 मीटर की प्रस्तावित दूरबीन-टीएमटी यानी 30 मीटर टेलीस्कोप के निर्माण में भारतीय भागेदारी को लेकर कार्यशाला शुरू हो गई। इस अवसर पर एरीज के निदेशक डा. बहाब उद्दीन ने इस मौके पर पांच देशों-एरीज अमेरिका, कनाडा, जापान व चायना की संयुक्त भागीदारी से निर्माणाधीन 30 मीटर व्यास की दुनिया की सबसे बड़ी-विशाल आप्टिकल दूरबीन के बावत विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इस दूरबीन के स्थापित होने पर अंतरिक्ष की अबूझ पहेलियों का हल खोजने में मदद मिलेगी। बताया कि इस दूरबीन के साथ ही ‘वाइड फील्ड स्पेक्ट्रोमीटर’ व ‘इंफ्रारेड इमेजिंग स्पेक्ट्रोमीटर’ जैसे अत्याधुनिक उपकरण भी स्थापित किये जा रहे हैं। इस परियोजना में भारत की 10 फीसदी हिस्सेदारी है। एरीज भी इसके निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में इस परियोजना पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी। इस मौके पर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा ने कहा कि नैनीताल स्थित एरीज के वैज्ञानिकों ने तारों की खोज में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। उम्मीद जताई कि एरीज आने वाले दिनों में और अधिक उपलब्धियां हासिल करेगा। इस अवसर पर आईआईए के निदेशक प्रो. अन्नापूर्णीय सुब्रम्यणम, प्रो. एएन राम प्रकाश, पूर्व निदेशक प्रो. रामसागर, प्रो. रामकुमार, डा. शशिभूषण पांडे सहित आयका पूना, एरीज, आईआईए बंगलुरु, डीयू व जेएनयू दिल्ली, टीआरएफ मुबई के वैज्ञानिकों ने भी अपने विचार प्रकट किये।

नैनीताल में बनेगा दुनिया की स्वप्न-‘टीएमटी’ का आधार

अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थापित होनी है दुनिया की सबसे बड़ी 30 मीटर व्यास की दूरबीन
इसका आधार-‘मिरर सेगमेंट सपोर्टिंग एसेंबली’ बनेगी एरीज में
भारत एक हजार करोड़ रुपए की अतिमत्वाकांक्षी परियोजना में एक फीसद का है भागीदार
1ntl1
एरीज में ‘टीएमटी’ की बनने वाली ‘मिरर सेगमेंट सपोर्टिंग एसेंबली’
नवीन जोशी, नैनीताल। वर्ष 2001 व 2003 में पहली बार दुनिया भर के खगोल विज्ञानियों द्वारा देखा गया 30 मीटर व्यास की आप्टिकल दूरबीन ‘थर्टी मीटर टेलीस्कोप यानी टीएमटी’ का ख्वाब अब ताबीर होने की राह पर चल पड़ा है। नैनीताल स्थित एरीज का सौभाग्य ही कहेंगे कि दुनिया की इस स्वप्न सरीखी दूरबीन का आधार यानी सेगमेंट सर्पोटिंग एसेंबली नाम के करीब 60 हिस्से यहाँ बनाए जाएंगे। आधार के इन हिस्सों पर ही इस विशालकाय 56 मीटर ऊंची व करीब 10 टन भार की दूरबीन का वजन इसे पूरे आकाश में देखने योग्य घुमाने के साथ उसे सहने का गुरुत्तर दायित्व होगा। इन महत्वपूर्ण हिस्सों के निर्माण की तैयारी के क्रम में निर्माता कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
गौरतलब है कि ‘टीएमटी’ की महांयोजना करीब 1.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 7,500 करोड़ रुपयों की है। भारत सहित छह देश-कैलटेक (California Institute of Technology), अमेरिका, कनाडा, चीन व जापान इस महांयेाजना में मिलकर कार्य कर रहे हैं। अल्ट्रावायलेट (0.3 से 0.4 मीटर तरंगदैर्ध्य पराबैगनी किरणों) से लेकर मिड इंफ्रारेड (2.5 मीटर से एक माइक्रोन तरंगदैर्ध्य तक की अवरक्त) किरणों (टीवी के रिमोट में प्रयुक्त की जाने वाली अदृय) युक्त इस दूरबीन को प्रशांत महासागर में हवाई द्वीप के मोनाकिया द्वीप समूह में ज्वालामुखी से निर्मित 13,8 फिट (4,2 मीटर) ऊंचे पर्वत पर वर्ष 2021 में स्थापित किऐ जाने की योजना है। उम्मीद है कि इसे वहाँ स्थापित किए जाने का कार्य 2014 से शुरू हो जाएगा। यह दूरबीन हमारे सौरमंडल व नजदीकी आकाशगंगाओं के साथ ही पड़ोसी आकाशगंगाओं में तारों व ग्रहों के विस्तृत अध्ययन में अगले 50 -100  वर्षों तक सक्षम होगी। भारत को इस परियोजना में अपने ज्ञान-विज्ञान, तकनीकी व उपकरणों के निर्माण में एक फीसद भागेदारी के साथ सहयोग देना है। देश के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फार एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रो फिजिक्स (आईसीयूएए) पुणे को इसके सॉफ्टवेयर संबंधी, इंडियन इंस्टिूट ऑफ एस्ट्रो फिजिक्स (आईआईए) बंगलुरु को मिरर कंट्रोल सिस्टम और एरीज को मत्वपूर्ण ६०० मिरर सेगमेंट सर्पोंटिंग सिस्टम बनाने की जिम्मेदारी मिली है। यह महत्वपूर्ण हिस्से यांत्रिक के साथ ही इलेक्ट्रानिक सपोर्ट सिस्टम से भी युक्त होंगे। पीआरएल अमदाबाद व भाभा परमाणु संस्थान-बार्क मुम्बई को भी कुछ छोटी जिम्मेदारियां मिली हैं। एरीज को मिली जिम्मेदारी को सर्वाधिक मत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उसे देश की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन को निकटवर्ती देवस्थल में स्थापित करने हेतु तैयार करने का अनुभव है। एरीज के निदेशक प्रो. रामसागर इस जिम्मेदारी से खासे उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि मिरर सेगमेंट सपोर्टिंग सिस्टम को किसी निर्माता कंपनी से बनाया जाएगा, जिसके चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एरीज इसके निर्माण में 3.6 मीटर दूरबीन की तरह ही डिजाइन, सुपरविजन और इंजीनियरिंग में सयोग करेगा।
अवरक्त किरणों को देखना है चुनौती
देश-दुनिया में बड़ी से बड़ी व्यास की दूरबीन बनाने की कोशिशों का मूल कारण अवरक्त यानी इन्फ्रारेड किरणों को न देख पाने की समस्या है। दुनिया में अब तक मौजूद दूरबीनें 35 से 70 तरंग दैर्ध्य की किरणों तथा ऐसी किरणें उत्सर्जित करने वाले तारों व आकाशगंगाओं को ही देख पाती हैं। जबकि इससे अधिक तरंग दैर्ध्य की अवरक्त यानी इंफ्रारेड किरणों को देखने के लिए इनके अनुरूप पकरणों की जरूरत होती है। ऐसी बड़ी दूरबीनें ऐसी प्रकाश व्यवस्था से भी जुडी होंगी जो बड़ी तरंग दैर्ध्य की अवरक्त किरणों के माध्यम से बिना वायुमंडल और ब्रह्मांड में विचलित हुए सुदूर अंतरिक्ष के निर्दिस्थ स्थान पर पहुँचकर वहाँ का हांल बता पाऐंगी। प्रोजक्ट वैज्ञानिक आईयूसीएए के डा.एएन रामप्रकाश ने बताया कि 30 मीटर की दूरबीन 3.6 मीटर की दूरबीन के मुकाबले 81 गुने मद्धिम रोशनी वाले तारों को भी देख पाएगी।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी भारत के प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हो रहा है हिमालय, बोले देश-दुनिया के वैज्ञानिक

-एयरोसोल, वायु गुणवत्ता, जलवायु परिवर्तन और ग्रेटर हिमालय में जल संसाधन और आजीविका पर प्रभाव पर एरीज आयोजित हुआ ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 सितंबर 2020। मुख्यालय स्थित एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के सहयोग से संयुक्त रूप से ‘एयरोसोल, वायु गुणवत्ता, जलवायु परिवर्तन और जल संसाधनों और आजीविका पर प्रभाव’ पर तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आयोजन हुआ। 14-16 सितंबर के बीच आयोजित हुए इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वायुमंडलीय एरोसोल, वायु प्रदूषण और हिमालयी जलवायु परिवर्तन और मॉनसून, ग्लेशियर, जल संसाधनों और आदि पर इसके प्रभाव के बारे में ज्ञान को साझा करना रहा।
सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जलवायु परिवर्तन कार्यालय के सलाहकार और प्रमुख डॉ. अखिलेश गुप्ता ने किया। सम्मेलन में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल, एरीज के निदेशक प्रो. दीपांकर बैनर्जी, पूर्व निदेशक प्रो. राम सागर, के साथयूलेन्स एजुकेशन फाउंडेशन नेपाल की सीईओ प्रो. अर्निको पांडे ने विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हिमालय पर एयरोसोल्स और वायु प्रदूषक सामग्री अधिक तेजी से खतरनाक साबित होते हुए बढ़ती है। इससे हिमालयी क्षेत्र में तापमान बढ़ रहा है और हिमालय के ग्लेशियर बहुत तेज गति से पिघल रहे हैं। इससे बाढ़ आदि की आशंका बढ़ जाती है। प्रो. होपके ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश को जोड़ने वाला भारत-गंगा का मैदान एक वैश्विक आकर्षण का केंद्र है। इंडो-गंगेटिक प्लेन क्षेत्र में फसल जलने की गंभीर समस्या है और बड़े पैमाने पर उद्योगों, ऑटोमोबाइल आदि के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। यह प्रदूषक धूल कण और एरोसोल हिमालयी क्षेत्र में पहुंचते हैं और हिमालय के पर्यावरण व ग्लेशियरों पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। प्रो. दिमित्रिस ने हिमालय पर एयरोसोल्स के बड़े अवशोषित एयरोसोल्स, धूल में मौजूद ब्लैक कार्बन और ब्राउन कार्बन, कार्बोनेसियस एरोसोल आदि विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी भारत और धूल के परिवहन से हिमालय के वातावरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। प्रो. त्रिपाठी ने वायु प्रदूषण की माप के लिए कम लागत वाले सेंसर के महत्व को समझाया। प्रो. रितेश गौतम, प्रो. शुभा वर्मा, प्रो. जोनास और प्रो. हरीश चंद्र नैनवाल ने कहा कि हिमालय ग्लेशियर के पिघलने मंे विशेष रूप से ब्लैक कार्बन और ब्राउन कार्बन हिमालय पर बेहद बुरा प्रभाव डालते हैं और तापमान में वृद्धि करते हैं। डॉ. नीरज, डा. जेसी कुणियाल, डॉ. मनीष नाजा, डॉ. नरेंद्र सिंह व डॉ. किरपा राम ने भी हिमालय क्षेत्र में महाद्वीपीय एरोसोल के परिवहन की व्याख्या की। सम्मेलन के संयोजक डॉ. उमेश चंद्र दुमका व डॉ. आलोक सागर गौतम ने सभी आमंत्रित और सहयोगी वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : एरीज के वैज्ञानिकों ने पता लगाया बड़े तारों के गठन में बौनी आकाशगंगाओं के विपथन के पीछे के रहस्य

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अगस्त 2020। ब्रह्मांड में अरबों छोटी-बड़ी आकाशगंगाएं यानी अरबों तारों के समूह हैं। इनमें से कई आकाशगंगाएं हमारी दूधिया-मिल्की वे आकाशगंगा की तुलना में 100 गुना तक छोटी हैं। ये नन्ही आकाशगंगाएं बौनी आकाशगंगा कहलाती हैं। ये बौनी आकाशगंगाएं विशाल आकार वाली आकाशगंगाओं के मुकाबले बहुत धीमी गति से तारों का निर्माण करती हैं। जबकि ऐसी ही कुछ बौनी आकाशगंगाएं हमारी मिल्की-वे आकाशगंगा से 10-100 गुना व्यापक-सामान्य दर पर नए तारे बनाते हुए देखी जाती हैं। आकाशगंगाओं की ऐसी गतिविधियां उनकी अरबों वर्ष की आयु की तुलना में काफी कम कुछ करोड़ों वर्षों तक ही चलती हैं।
20SLQBइधर मुख्यालय स्थित भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थानएरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के दो खगोल वैज्ञानिकों, डॉ. अमितेश तोमर और उनके पूर्व छात्र डॉ. सुमित जायसवाल ने दो भारतीय दूरबीनों, नैनीताल के पास स्थित 1.3-मीटर व्यास की देवस्थल फास्ट ऑप्टिकल टेलीस्कोप यानी ‘डीएफओटी’ और जॉइंट मीटर वेव रेडियो टेलीस्कोप यानी ‘जीएमआरटी’ का उपयोग करके ऐसी कई आकाशगंगाओं का अवलोकन कर पाया है कि इनके इस विचित्र व्यवहार का कारण इन आकाशगंगाओं में अनियमित हाइड्रोजन वितरण और हाल ही में दो आकाशगंगाओं के बीच टकराव में भी निहित है। इनमें से डा. तोमर ने आयनित हाइड्रोजन से निकलने वाली ऑप्टिकल लाइन विकिरण का पता लगाने में संवेदनशील ऑप्टिकल वेवलेंथ पर और डा. जायसवाल ने दूरबीन की 45 मीटर व्यास की 30 डिश के माध्यम से आकाशगंगाओं में तटस्थ हाइड्रोजन से 1420.40 मेगाहर्ट्ज पर आने वाले वर्णक्रमीय रेखा विकिरण के माध्यम से तीव्र इंटरफेरोमेट्रिक छवियों का निर्माण कर अध्ययन किया। इन छवियों से यह संकेत मिले कि इन आकाशगंगाओं में हाइड्रोजन बहुत विक्षुब्ध या बाधित है। जहां आकाशगंगाओं की कक्षाओं में हाइड्रोजन का लगभग समान वितरण मिलता है, वहीं इन बौनी आकाशगंगाओं में हाइड्रोजन अनियमित पाया जाता है, और कभी-कभी अच्छी तरह से परिभाषित कक्षाओं में नहीं चल रहा होता है। इन आकाशगंगाओं के आस-पास कुछ हाइड्रोजन अलग-अलग बादलों, पंखों और पूंछों के रूप में भी पाया जाता है। साथ ही यह यह शोध यह भी बताता है कि दो आकाशगंगाओं के बीच टकराव से आकाशगंगाओं में तीव्र तारा निर्माण शुरू हो जाता है। यह समाचार प्रसार भारती ने भी लिया।

13 आकाशगंगाओं की विस्तृत तस्वीरों के साथ इस शोध के निष्कर्ष रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी यूके द्वारा प्रकाशित ‘मंथली नोटिसेज ऑफ रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी’ (एमएनआरएएस) पत्रिका के आगामी अंक में प्रकाशित होने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह निष्कर्ष ब्रह्मांड की छोटी आकाशगंगाओं के विकास और सितारों के निर्माण को समझने में खगोलविदों की मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें : एरीज में अव्यवस्था-हुड़दंग के बाद निविदा प्रक्रिया की गई स्थगित..

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2020। स्थानीय एरीज यानी आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में शुक्रवार को कार्यालय के पुराने स्क्रैप यानी कबाड़ की निविदा प्रक्रिया आयोजित होनी थी, लेकिन अव्यवस्था व हुड़दंग के बाद प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया।
निविदा प्रक्रिया में शामिल नैनीताल नगर पालिका के पूर्व सभासद मो. फैसल ने बताया कि निविदा प्रक्रिया के दौरान भी ठेकेदारों से हाथोंहाथ निविदाएं ली गईं, तथा निविदा खुलने के समय शाम चार बजे निविदा आज न खुलने की जानकारी दी गई, इससे ठेकेदारों में जबर्दस्त रोष व्याप्त रहा। इस पर एरीज के रजिस्ट्रार रवींद्र कुमार ने बताया कि उम्मीद से काफी अधिक संख्या में निविदादाता आ गए थे। उनके आने से कोरोना काल में व्यवस्थाएं बन पाना मुश्किल था। उन्होंने अव्यवस्था भी फैलाई और हुड़दंग भी किया। इस कारण निविदा प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा। आगे पृथक से निविदाएं खोलने की जानकारी दी जाएगी, तथा निविदा खोलने की प्रक्रिया जूम या वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। बताया कि अपराह्न तीन बजे तक नियमानुसार हाथों-हाथ ही निविदाएं स्वीकार की गईं।

यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार-एक्सक्लूसिव : भाजपा जिलाध्यक्ष के संपर्क में आने से एरीज तक पहुंचा कोरोना का खौफ, प्रशासनिक भवन चार दिन के लिए सील

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2020। गत दिवस भाजपा के नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के कोरोना संक्रमित पाये जाने और उनकी सक्रियता की वजह से अंतरिक्ष व खगोल विज्ञान पर शोध करने वाले स्थानीय एरीज यानी आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में भी कोरोना का खौफ पहुंच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बीते सप्ताहांत यानी शनिवार-रविवार को एरीज के रजिस्ट्रार की पीए के आवास पर उनके हल्द्वानी निवासी रिश्तेदार आये थे। हल्द्वानी लौटने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद पुनः उनके आरटी-पीसीआर जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे गए हैं। उन्हें कोरोना की पुष्टि होने पर रजिस्ट्रार की पीए ने यह जानकारी अपने कार्यालय में दी। इस पर उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया और वहां से उन्हें पीए, उनके पति एवं दो बच्चों को माल रोड स्थित एक होटल में संस्थागत एकांतवास में रख दिया गया है। साथ ही इधर एरीज के प्रशासनिक भवन को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद एरीज में खगोल विज्ञान से संबंधित शोध कार्य भी प्रभवित होने तय हैं। एरीज के रजिस्ट्रार रवींद्र कुमार ने इस घटना के बाद एरीज के प्रशासनिक भवन को चार दिन के लिए प्रशासनिक भवन को बंद करने की बात कही है। बताया गया है कि पीए की जांच रिपोर्ट आने तक आगे भी प्रशासनिक भवन को बंद किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : एरीज की दूरबीन के कैमरे में कैद हुआ धरती का भाई ‘प्लूटो’

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जून 2020। एरीज के देवस्थल में एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन से धरती की तरह ही सूर्य का एक ग्रह, पूर्व में सौरमंडल का नौवां ग्रह कहा जाने वाला प्लूटो कैमरे में कैद किया गया है। एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी ने बताया कि बीती 6 जून की रात्रि प्लूटो के साथ एक तारे के पारगमन की घटना हुई थी। इस खगोलीय घटना के अध्ययन के लिए एरीज ने पहले ही सारी तैयारी की हुई थी। इसके लिए 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन को प्लूटो की ओर लगाया गया था। इसी दौरान करीब 139 सेकेंट तक पारगमन कर रहे तारे की चमक प्लूटो के पीछे से गुजरते हुए फीकी पड़ गई, और इसी दौरान 1 आर्क सेकेंड आकार के प्लूटो की तस्वीरें 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन के टीआईआर कैम-2 नाम के कैमरे में कैद होती चली गई। यह खगोलीय घटना चंद पल की थी। जिसका अध्ययन करने में एरीज के डा. सौरभ की टीम कामयाब रही। जबकि भारत के एरीज देवस्थल के अलावा हनले में भी इसका प्रेक्षण किया जा रहा था, लेकिन वहां आसमान में बादल लगे होने की वजह से इसे नहीं देखा जा सका। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्लूटो से ग्रह का दर्जा हटा कर इसे महज एक बौना ग्रह करार दे दिया गया।

यह भी पढ़ें : एरीज एवं इसरो के बीच हुआ समझौता

-अंतरिक्ष में भटकते कूड़े से भारतीय अंतरिक्ष संपत्तियों को सुरक्षित रखने पर मिलकर करेनेगे कार्य, एरीज से निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी एवं इसरो के सचिव एवं वैज्ञानिक आर उमामहेश्वरन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Aries
वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आपस में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते एरीज एवं इसरो के वैज्ञानिक।

नवीन समाचार, नैनीताल, 07 जून 2020। स्थानीय एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल एवं इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन बेंगलूरू के बीच ‘अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता एवं खगोल भौतिकी’ के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता हो गया है। एरीज के निदेशक प्रो दीपांकर बनर्जी एवं इसरो के सचिव एवं वैज्ञानिक आर उमामहेश्वरन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
बताया गया कि अंतरिक्ष में धरती से भेजे गये उपग्रहों आदि का गुरुत्वाकर्षण बल के कारण काफी मात्रा में निष्प्रयोज्य कूड़ा एकत्र हो गया है। इस कूड़े से दुनिया तथा खासकर भारतीय उपग्रहों जैसी उपयोगी अंतरिक्ष संपत्तियों की सुरक्षा एक बड़ी समस्या बन गई है। इनके आपस में टकराने का गंभीर खतरा रहता है। इसलिए अंतरिक्ष में मौजूद वस्तुओं की परिक्रमा, विश्लेषण और अंतरिक्ष मौसम का अध्ययन अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहलू हैं। भविष्य में अंतरिक्ष की खोज, खगोल भौतिकी, सौर विज्ञान एवं अंतरिक्ष के वातावरण में अनुसंधान और विकास पर निर्भर है। इन क्षेत्रो में आत्म निर्भरता भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र की प्रगति की एक कुंजी है। कहा गया है कि यह समझौता ज्ञापन एरीज एवं इसरो के मध्य भविष्य में अंतरिक्ष में नये पिंडों की खोज, अंतरिक्ष मौसम, खगोल भौतिकी एवं पृथ्वी के निकट पिंडों के अनुसंधान और विकास अध्ययन हेतु आप्तिकी दूरबीन प्रेक्षण संबंधी सुविधाए स्थापित करने में सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा ।
इस अवसर पर इसरो की ओर से इसरो की ओर से डीएसएसएएम यानी अंतरिक्ष स्थितिपरक जागरूकता एवं प्रबंधन निदेशालय के निदेशक डॉ. एके अनिलकुमार, डॉ. पी श्रीकुमार, प्रोफेसर सतीश धवन, सह निदेशक देवा अरूल डेनियल, सह-निदेशक बुलबुल मुखर्जी, डॉ. वी गिरीश और उप कार्यक्रम प्रबंधक सीवीएसएस सौमित्रा तथा एरीज की ओर से डॉ. ब्रिजेश कुमार, डॉ. अमितेश ओमर, डॉ. कुंतल मिश्रा, डॉ. मनीष नाजा, डॉ. टीएस कुमार और डॉ. संतोष जोशी आदि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं शैक्षणिक सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : धरती के बेहद करीब से गुजर गया उल्का पिंड, वैज्ञानिकों को पता ही नहीं चला…

Astroiedनवीन समाचार, नैनीताल, 8 मई 2020। दो दिन पूर्व बुधवार को धरती के साथ एक बेहद खतरनाक घटना घटी है। एक वैन के आकार का एक अनजाना, अब तक कभी न देखा गया एस्टराइड यानी क्षुद्र ग्रह या उल्का पिंड धरती के बेहद करीब-8,310 मील की दूरी से सुरक्षित तरीके से गुजर गया। यह दूरी चंद्रमा की कुल दूरी का करीब 3 प्रतिशत है। चिंताजनक बात यह कि इससे पहले इस क्षुद्रग्रह को पहले कभी रिकॉर्ड नहीं किया गया था। बताया गया है कि ऐस्टरॉइड 2020 जेजे नाम का यह पृथ्वी के बेहद पास-9 हजार मील के दायरे से गुजरा, जिसे बेहद खतरनाक माना जाता है। यह ऐसा छठां क्षुद्रग्रह है जो पृथ्वी के बेहद पास से गुजरा है। पिछले दिनों 1998 ओआर2 पृथ्वी के करीब 63 लाख किमी की दूरी से 19,000 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निकल गया था।
बताया जा रहा है कि यह अब तक पृथ्वी के सबसे करीब से गुजरने वाले ऐस्टरॉइड में से एक था। यह अपने छोटे आकार की वजह से दुनिया की दूरबीनों की पकड़ में नहीं आया। हालांकि जब यह सीधे पृथ्वी के ऊपर आया तब वैज्ञानिकों को इसके बारे में पता चला। ऐसे में आनन-फानन में इसकी सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसकी पृथ्वी से कोई टक्कर नहीं हुई लेकिन अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक ऐसे करीब 22 ऐस्टरॉइड्स (उल्कापिंड) हैं जो आने वाले सालों में धरती के करीब आ सकते हैं और टक्कर की संभावनाएं हो सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि क्षुद्रग्रहों का नाम उसे खोजे जाने वाले वर्ष के आधार पर रखे जाते हैं। जैसे वर्ष 2020 में खोजे गए पहले क्षुद्रग्रह का नाम 2020ए से होता है। इस तरह इस क्षुद्र्रग्रह का नाम 2020 जेजे है। डेली मेल की खबर के अनुसार वैज्ञानिकों के धोखा खाने की वजह इसका आकार था। अंतरिक्ष विज्ञान लेखिका डॉक्टर नटाली स्टार्की ने कहा, ‘हम बड़े आकार के ऐस्टरॉइड का पता लगाने में बहुत सक्षम हैं जो कम से कम एक किमी या उससे बड़े हैं। लेकिन अंतरिक्ष में बहुत सी ऐसी चट्टाने हैं जो चक्कर लगा रही हैं। ऐसी चट्टानों के बारे में पता लगाना बहुत ही मुश्किल है।’ डॉक्टर स्टार्की ने कहा, ‘ऐस्टरॉइड काफी गहरे रंग के होते हैं और अंतरिक्ष में प्रकाश को परावर्तित नहीं करते हैं। इस वजह से उन्हें पृथ्वी से देखना काफी मुश्किल होता है।’ अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं। छ।ै। का ैमदजतल सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है।

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 मई 2020। चीन सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से देश की ताकत और बढ़ने जा रही है। 14 साल के अथक प्रयास के बाद गर्बाधार-लिपुलेख तक बनी सीमांत की सामरिक महत्व वाली पहली सड़क को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज मुकुंद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश को समर्पित किया। इस सड़क के बनने से भारती सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान साजो-सामान के साथ चीन सीमा तक 3 दिन के बजाए तीन से चार घंटे में पहुंच जाएंगे। उद्घाटन के साथ ही सेना, आईटीबीमी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व बीआरओ यानी सीमा सड़क संगठन के वाहन चीन सीमा तक पहुंचने लगेंगे। चीन सीमा तक बनी इस सड़क से आईटीबीपी व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कालापानी तक नेपाल सीमा से लगी इस सड़क पर अब सीमा पर वाहन से गश्त लगा सकेंगे। वहीं दोनों बलों की अग्रिम चौकियों तक सामान वाहन से पहुंचेगा और जवान भी चौकियों तक वाहन से पहुंचेंगे।
इस सड़क से कैलास मानसरोवर यात्रा, आदि कैलास यात्रा, भारत-चीन व्यापार की भी राह आसान हो जाएगी। यात्री भी सड़क मार्ग से चीन सीमा तक पहुंच पाएंगे। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से लिपुलेख तक सड़क मार्ग की दूरी 216 किमी है। मुख्यालय से गर्बाधार तक सड़क पहले से थी, लेकिन गर्बाधार से चीन सीमा पर अंतिम भारतीय पड़ाव लिपुलेख तक 76 किमी लंबी दुरुह सड़क का निर्माण कार्य 2006 में शुरू किया था जो अब पूरा हो गया है। यह हिस्सा काफी कठिन था। यहां 3 किमी सड़क बनने में कई वर्ष लग गए। इसके लिए हेलीकॉप्टर से मशीनें उच्च हिमालयी क्षेत्र में पहुंचाई और असंभव काम संभव कर दिखाया। शुक्रवार को चीन सीमा सहित आदि कैलास के लिए भी सड़क का उद्घाटन हुआ। बीआरओ ने सीमा पर आदि कैलास तक की सड़क भी तैयार कर दी है। आदि कैलास को जाने वाली सड़क और चीन सीमा तक जाने वाली सड़क गुंजी तक एक ही है। गुंजी से आदि कैलास के लिए सड़क कुटी होते हुए जौलिगकोंग तक जाती है। इस सड़क के बनने से व्यास घाटी के सात गांव- बूंदी, गर्ब्याग, गुंजी, नाबी, रौगकोंग, नपलच्यू और कुटी पहली बार सड़क से जुड़ गये हैं।
वहीं प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर यात्रा भी वाहनों से हो सकेगी। वाहनों से यात्रा होने पर पैदल पड़ाव नहीं होंगे। आधार शिविर धारचूला से चीन सीमा तक पहुंचने में 5 घंटे के आसपास समय लगेगा। प्रतिवर्ष जून से शुरू होने वाला भारत-चीन व्यापार भी इससे गति पकड़ेगा। अभी तक व्यापारियों को नजंग से आगे सामान घोड़े व खच्चरों से ले जाना पड़ता था। सड़क ने अब ॐ पर्वत और आदि कैलास पहुंचना भी आसान कर दिया है। दिल्ली से अब ॐ पर्वत पहुंचने में मात्र दो दिन का समय लगेगा। दिल्ली से पिथौरागढ़ तक सफर 18 घंटे का है। पिथौरागढ़ से धारचूला साढ़े तीन घंटे और धारचूला से ॐ पर्वत तक लगभग पांच घंटे का सफर रहेगा।

यह भी पढ़ें : अभी-अभी धरती के पास से सुरक्षित गुजर गयी क्षुद्रग्रह ‘1998 ओआर2’ की बड़ी ‘आफत’

-2 से 4 किलोमीटर व्यास का क्षुद्रग्रह करीब 62 लाख किमी दूर से गुजरा क्षुद्रग्रह ‘1998 ओआर2’

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अप्रैल 2020। मंगलवार को ‘1998 ओआर2 नाम का एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के अपेक्षाकृत करीब से गुजर रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अधिक किंतु वैज्ञानिक जगत में अपेक्षाकृत कम चर्चाएं दिखी है। स्थानीय एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वैज्ञानिक डा. शशि भूषण पांडे ने बताया कि पृथ्वी के करीब से गुजरता बताया जा रहा यह 2 से 4 किलोमीटर व्यास का क्षुद्र ग्रह वास्तव में भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े तीन बजे पृथ्वी से 62 लाख किमी यानी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से 16 गुना अधिक दूरी से गुजर गया है। अब तक इसकी वजह से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है, और कोई चिंता करने जैसी कोई वजह भी नहीं है। यानी इसके पृथ्वी से टकराने जैसी कोई संभावना नहीं है। अलबत्ता यह जरूर है कि अगली बार 2197 में जब यह दुबारा अपनी चपटी कक्षा में पृथ्वी के पास से गुजरेगा, तब इसकी पृथ्वी से दूरी करीब 18 लाख किमी यानी करीब एक चौथाई होगी।
उल्लेखनीय है सोशल मीडिया पर इस ग्रह के पृथ्वी से टकराने और दुनिया में प्रलय आने जैसी चर्चाएं हैं, जिन्हें वैज्ञानिकों ने निर्मूल बताया है। बताया गया है कि 1998 में खोजे जाने के कारण 1998 ओआर2 नाम से पहचाने जाने वाले इस क्षुद्रग्रह का आकार करीब चार किमी का है। गौरतलब है कि क्षुद्रग्रहों के पृथ्वी से टकराने और महाविनाश किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। धरती से डायनासोरों के अंत का कारण तथा चांद के पृथ्वी से अलग होकर बनने का कारण पृथ्वी से क्षुद्रग्रहों के टकराना ही माना जाता है, किंतु वर्तमान में उन्नत विज्ञान के जरिये धरती से टकराने वाले ऐसे क्षुद्रग्रहो से धरती को बचाने की तकनीक भी वैज्ञानिकों के पास बताई जाती है।

यह भी पढ़ें : भारत एवं थाइलेंड के वैज्ञानिकों ने तारों के बनने-बिगड़ने पर किया मंथन

-एरीज में आयोजित हुई दोनों देशों की संयुक्त कार्यशाला
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मार्च 2020। स्थानीय एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में भारत एवं थाइलेंड के वैज्ञानिकों के बीच तारों के बनने एवं उनमें होने वाले परिवर्तनों पर एक सोमवार को एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश चंद्र चंदोला ने भारत एवं थाइलेंड की संस्कृतियों की समानता एवं वैज्ञानिक खोजों के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी के संयोजक डा. संतोष जोशी ने भारत एवं थाइलेंड के वैज्ञानिकों के कुमाऊं विश्वविद्यालय के डा. आलोक दुर्गापाल, डा. रमेश चंद्रा व डा. गीता रंगवाल का थाइलेंड के वैज्ञानिकों के साथ शोध सहयोग की इच्छा जताते पर आभार ज्ञापित किया। डा. सौरभ ने एरीज एवं थाइलेंड स्थित दूरबीनों एवं उनमें लगे उपकरणों के बारे में जानकारी दी। थाइलेंड के डा. डेविड ने एक विशेष ‘अल्गोल’ तारे में होने वाले परिवर्तन एवं उसके परिणाम के बारे में जानकारी दी। थाइलेंड के खेमसिनान ने टीईएसएस उपग्रह द्वारा तारों में होने वाले परिवर्तन को खोजने के बारे में बताया। इसी तरह एरीज के डा. अभय प्रताप यादव ने तारों में होने वाले कंपनों, डा. स्नेहलता व डा. योगेश जोशी ने तारा गुच्छों की संरचना एवं समय के साथ उनमें होने वाले परिवर्तनों, भारतीय तारा भौतिकी संस्था बेंगलुरू की प्रो. अरुणा गोस्वामी ने कार्बन प्रकार के तारों में उपस्थित तत्वों एवं उनके विश्लेषणों व भारत व थाइलेंड की दूरबीनों में उच्च क्षमता के स्पेक्ट्रोग्राफ की महत्ता व जरूरत, थाइलेंड के डा. रामकेश यादव ने तारों के बनने की प्रक्रिया में बहुदैर्ध्य तरों के प्रेक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में डा. बृजेश कुमार, पार्थो, प्रीतम, डा. शशि भूषण पांडे, डा. जीवन पांडे, डा. कुंतल मिश्रा सहित शोधार्थियों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : अगले दो वर्ष में भारत सूर्य पर पहुंचेगा, जानें नैनीताल में किसने दी यह बड़ी जानकारी

-एरीज के नवनियुक्त निदेशक डा. दीपांकर बनर्जी ने बतौर आदित्य एल-1 मिशन के साइंटिफिक ग्रुप के चेयरमैन बताईं भावी योजना, साथ ही बताईं अपनी प्राथमिकताएं, कहा-नैनीताल और देवस्थल देश का भविष्य होगा
-देवस्थल में आम लोगों को खगोल विज्ञान की जानकारी देने के लिए बनेगा विजिटर सेंटर
आदित्य एल-1 मिशन के साइंटिफिक ग्रुप के चेयरमैन के लिए इमेज परिणामनवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर 2019। मिशन चंद्रयान के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े मिशन ‘आदित्य एल-1 मिशन’ पर भारत अगले दो वर्षों में कदम बढ़ा देगा। देश के अति महत्वाकांक्षी ‘आदित्य मिशन’ के साइंटिफिक ग्रुप के चेयरमैन डा. दीपांकर बनर्जी ने बताया कि देश के द्वारा अगले दो वर्ष में सूर्य के प्रभामंडल के लिए अपने आदित्य एल-1 उपग्रह को लांच कर दिया जाएगा। बताया कि आदित्य एल-1 उपग्रह के जरिये सूर्य पर लगातार नजर रखी जाएगी। खासकर सूर्य के कोरोना में काफी संख्या में होने वाले विष्फोटों से निकल कर पृथ्वी की ओर आने वाले अधिक आवेश के कणों, सौर भभूकाओं से पृथ्वी से भेजे गए कृत्रिम उपग्रहों, अंतरिक्ष स्टेशनों व विमानों आदि को नुकसान पहुंचाने से पहले ही पता लगाया जा सकेगा, और उपग्रहों को सौर तूफानों एवं इन अधिक आवेश वाले कणों से पहुँचने वाले नुकसान से बचाने में मदद मिलेगी। बताया कि आदित्य मिशन में देश के विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों में बन रहे 7 पे-लोड लगाए जा रहे हैं। इसमें एक ऐसा उपकरण भी शामिल होगा जिसमें अंतरिक्ष कृत्रिम पूर्ण सूर्यग्रहण जैसी परिस्थितियां तैयार कर वायुमंडल का भी अध्ययन किया जा सकेगा।
Dr. Dipankar Banarji Ariesउल्लेखनीय है कि डा. बनर्जी मुख्यालय स्थित एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के नये निदेशक बने हैं। रविवार को वे यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक वे खगोल भौतिकी में एक वैज्ञानिक के रूप में ही सेवाएं देते आए हैं, इसलिए एरीज में कार्य करने की बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाना उनके लिए बड़ी चुनौती होगा। अपनी भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देवस्थल में एरीज द्वारा स्थापित एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर की दूरबीन-डॉट यानी देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप में कई नए उपकरण स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। एरीज के सभी वैज्ञानिकों का सहयोग लेकर इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने की उनकी कोशिश रहेगी। देवस्थल में एक ‘विजिटर सेंटर’ खोला जाएगा जिससे आम लोग भी खगोल विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विश्वास जताया कि डॉट से खगोल विज्ञान को आगे ले जाने में मददगार होगी और एरीज व देवस्थल राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध होकर देश के भविष्य के रूप में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
उल्लेखनीय है कि एरीज में करीब एक वर्ष के बाद केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव डा. आशुतोष शर्मा की ओर से स्थायी निदेशक के रूप में डा. दीपांकर बनर्जी की तैनाती हुई है। डा. बनर्जी भारतीय तारा भौतिकी संस्थान बंगलुरू के वरिष्ठ सौर वैज्ञानिक रहे हैं। उन्होंने गत 12 दिसंबर को संस्थान में निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया है। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2018 में तत्कालीन निदेशक डा. अनिल कुमार पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ सौर वैज्ञानिक डा. वहाबउद्दीन संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यभार देख रहे थे। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ सौर वैज्ञानिक के रूप में डा. बनर्जी ने सूर्य के बाहरी क्षेत्र कोरोनल ओसिनेशन, डेंसिटी, कॉस्मोसकेटिक टेंप्रेचर डायोनेस्टिक व सूर्य के वातावरण के साथ ही सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य के रहस्यों पर गहन अध्ययन करके सूर्य के अनेक पहलुओं पर अनेक उपलब्धियां अर्जित की हैं।
26 दिसंबर को सूर्यग्रहण का खास अध्ययन होगा
नैनीताल। डा. दीपांकर बनर्जी ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे से एक खास एंग्युलर सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। जिसमें सूर्य का 90 फीसद हिस्सा छुप जाएगा। इस दौरान सूर्य आग के छल्ले जैसा नजर आएगा। इस दौरान खास अध्ययन के लिए एरीज के वैज्ञानिक भी दक्षिण भारत के तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में जाकर अध्ययन करेंगे।

यह भी पढ़ें : मुक्तेश्वर में लगेगा प्रदेश का पहला डॉप्लर रडार, आज आएगी टीम

-2010-11 से चल रही है डॉप्लर रडार लगाने की प्रक्रिया
Doplar Radarनवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2019। स्थानीय स्तर पर मौसम की सटीक जानकारी देने के लिए 2010-11 से डॉप्लर रडार लगाने की प्रक्रिया अब धरातल में उतरने जा रही है। जनपद के मुक्तेश्वर में डॉप्लर रडार लगना तय हो गया है। इस रडार से 50 किलोमीटर की त्रिज्या में चारों ओर वायुमंडल की मौसम संबंधी जानकारी मिल सकेगी। इस हेतु मौसम विभाग को सीआईटीएच यानी ‘सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेंपरेट हॉर्टिकल्चर’ केद्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान मुक्तेश्वर की 225 वर्ग मीटर जमीन मिल गयी है। इस जमीन तक करीब 200 मीटर संपर्क मार्ग भी बनने लग गया है, तथा इस पर डॉप्लर रडार लगने की निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है। शनिवार को इस भूमि का सीमांकन होना है, जिसके लिए देहरादून स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह शनिवार को लोनिवि और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ सीमांकन करने के लिए मुक्तेश्वर पहुंच रहे हैं।  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि इसके बाद रडार स्थापना के लिए उपकरण मौके पर पहुंचने शुरू हो जाएंगे। उन्होंनेे उम्मीद जताई कि अप्रैल माह तक मुक्तेश्वर से डॉप्लर रडार शुरू हो सकता है।

यह जानकारियां देगा डॉप्लर रडार
नैनीताल। डॉप्लर रडार मौसम में होने वाले सूक्ष्मतम परिवर्तनों, बदलते मौसम के हर पल की जानकारी देता है। इस रडार से बादल फटने जैसी घटनाओं के साथ ही अंधड़ और बर्फबारी आदि के बारे में पूर्वानुमान भी लगाये जा सकते हैं।

पूर्व समाचार : देवभूमि को आपदा से बचाएगा नैनीताल, एसटी और डोपलर रडार लगेंगे

  • जिला प्रशासन ने डॉप्लर रडार लगाने को स्नोव्यू में तलाशी जमीन
  • एरीज भी अपने यहां लगाने को तैयार
  • एरीज में पहले ही एसटी रडार स्थापित

नवीन जोशी नैनीताल। यहां एरीज में हवाओं की निगहबानी करने वाली एसटी रडार स्थापित हो चुकी है और इसके जल्द कार्य शुरू करने की उम्मीद की जा रही है, वहीं वर्ष 2004 से लंबित डॉप्लर रडार लगाने के लिए जिला प्रशासन ने नगर के स्नोव्यू में लोनिवि की छह हजार वर्ग फीट भूमि इस हेतु चिह्नित कर ली है, जबकि एरीज के अधिकारियों ने अपने यहां इसे लगाने पर भी हामी भरी है। मौसम की सटीक जानकारी के लिए एसटी और डॉप्लर रडार की भूमिका महत्वपूर्ण है। एसटी रडार जहां वायुमंडल की करीब 20 से 25 मीटर की ऊंचाई की दिशा में हवाओं की गति पर और डॉप्लर रडार 360 डिग्री के कोण पर घूमते हुए 200 किमी की परिधि में वायुमंडल में मौजूद आर्द्रता-नमी पर नजर रखती है। इन दोनों प्रकार की रडारों के समन्वय से मौसम विभाग आने वाले मौसम की सटीक भविष्यवाणी कर पाता है।
वर्ष 2004-05 से मसूरी और नैनीताल में करीब 10 करोड़ रुपए लागत के डॉप्लर रडार लगाने की योजना बनी थी, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इस बार की भीषण आपदा से सबक लेते हुए डीएम अरविंद सिंह ह्यांकी ने प्रयास किए हैं। एक ओर स्थानीय आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) से डॉप्लर रडार लगाने के बाबत वार्ता की। एरीज के स्थानीय अधिकारियों ने इसे अपने परिसर में लगाने पर उच्च प्रबंधन से आसानी से स्वीकृति मिल जाने की बात कही है। इसके साथ ही स्नोव्यू क्षेत्र में लोनिवि की छह हजार वर्ग फीट भूमि की पहचान कर शासन को जानकारी दे दी गई है, ताकि एरीज और स्नोव्यू के दोनों स्थानों का परीक्षण कर लिया जाए। डीएम ने कहा कि परीक्षण में जो भी स्थान उपयुक्त पाया जाएगा, उसका तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा। इधर राज्य के मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने मौसम की निगरानी के लिए डॉप्लर रडार को सबसे प्रभावी बताया। बताया कि 2004-05 से इसका प्रस्ताव लंबित था। राज्य सरकार स्थान उपलब्ध कराए तो केंद्रीय मौसम विभाग डॉप्लर रडार स्थापित करेगा।

एसटी रडार से 24 घंटे पहले तक हो सकेगी सटीक भविष्यवाणी
नैनीताल। एरीज में देश की सबसे बड़ी 206 मेगा हर्ट्ज क्षमता का एसटी रडार शीघ्र कार्य शुरू कर देगा। इससे पहाड़ी राज्यों में बादल फटने, तूफान आने सहित वायुयानों के बाबत करीब 24 घंटे पूर्व तक सटीक भविष्यवाणी हो सकेगी। एरीज के वायुमंडल वैज्ञानिक व एसटी रडार विोषज्ञ डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह रडार अगस्त अंत तक कार्य करना प्रारंभ कर देंगे। यह रडार वायुमंडल में चलने वाली हवाओं के 150 किमी प्रति घंटा की गति तक जाने की संभावना का दो दिन पहले ही अंदाजा लगाने की क्षमता रखती है। साथ ही यह धरती की सतह से 25 किमी ऊपर वायुमंडल की वज्रपात, बिजली की गर्जना, वायुयानों के चलने वाली हवाओं के रुख का अनुमान भी 24 घंटे पूर्व लगा सकता है।
धाकुड़ी, बदियाकोट व मदकोट में स्थापित हुए वायरलेस स्टेशन
नैनीताल। पुलिस ने कुमाऊं मंडल में आपदा के दौरान दूरस्थ क्षेत्रों से सूचनाओं के आदान-प्रदान के मद्देनजर तीन अस्थायी वायरलेस स्टेशनों की स्थापना की है। अपर राज्य रेडियो अधिकारी जीएस पांडे ने बताया कि बागेश्वर जिले के दूरस्थ पिंडारी ट्रेकिंग रूट पर धाकुड़ी एवं बदियाकोट में तथा पिथौरागढ़ जिले के मदकोट में वायरलेस स्टेशन स्थापित किये गए हैं। इन स्टेशनों पर वायरलेस ऑपरेटरों की तैनाती भी की गई है। कोई भी व्यक्ति यहां आकर आपदा से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकता है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर पहले ही पुलिस की ऐसी व्यवस्था गुंजी तक मौजूद है। इसके अलावा तीन सेटेलाइट फोन भी दूरस्थ क्षेत्रों में उपलब्ध कराए गए हैं।

शीघ्र काम करना शुरू कर देगी एसटी रडार

नैनीताल। स्थानीय एरीज में देश की सबसे बड़ी 206 मेगा हर्ट्ज क्षमता की एसटी रडार शीघ्र कार्य करने जा रही है। इस रडार से पहाड़ी राज्यों में बादल फटने, तूफान आने सहित वायुयानों के बाबत करीब २४ घंटे पहले तक सटीक भविष्यवाणी हो सकेगी। एरीज के वायुमंडल वैज्ञानिक व एसटी रडार विशेषज्ञ डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस रडार के हार्डवेयर से संबंधित सभी 588 एंटीना व इतने ही टीआर मॉड्यूल स्थापित करने संबंधित कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और अब डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर से संबंधित सॉफ्टवेयर के कार्य पूना की कंपनी के द्वारा किए जा रहे हैं। पूर्व में बंगलुरू की कंपनी से यही कार्य हटाना पड़ा था। डा१ सिंह ने उम्मीद जताई कि इस वर्ष के अंत तक एसटी रडार कार्य करना प्रारंभ कर देगी। यह रडार वायुमंडल में चलने वाली हवाओं के 60 मील यानी 150 किमी प्रति घंटा की गति तक जाने की संभावना का दो दिन पहले ही अंदाजा लगाने की क्षमता रखती है। साथ ही यह धरती के वायुमंडल की करीब 20 से २५ मीटर की ऊंचाई की दिशा में हवाओं की गति पर नजर रखकर बज्रपात, बिजली की गर्जना, वायुयानों के चलने वाली हवाओं के रुख का अनुमान भी 24 घंटों पूर्व लगा सकती है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में अब तूफान भी आयेगा तो बताकर आयेगा, बादल भी फटेगा तो बताकर फटेगा

AWSदेहरादून, 3 सितंबर 2018। उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बादल फटने के साथ ही ओलावृष्टि और तूफान के आने जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा। अब न केवल बादल फटने की सटीक जानकारी मिल सकेगी, बल्कि आधा घंटे पहले चेतावनी भी जारी की जा सकेगी। दावा किया गया है कि मौसम विभाग ने राज्य के कुल 95 विकासखंडों में 107 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) स्थापित किए हैं, और ये स्टेशन नवंबर से काम करना शुरू कर देंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक प्रदेश में 25 ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित करने के लिए मौसम विभाग ने राज्य सरकार के साथ एमओयू किया है। नए स्टेशन स्थापित होने से हर 15 मिनट में रियल टाइम डाटा मिलने लगेगा, और इससे माइक्रो लेवल पर मौसम के सटीक पूर्वानुमान की भविष्यवाणी करना आसान हो जाएगा। प्रदेश में आने वाले सैलानियों के साथ ही प्रदेश में खेती और बागवानी को भी इसका लाभ मिलेगा।
प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड में अक्सर मानसून सीजन बहुत भारी गुजरता है। इस दौरान ओलावृष्टि और बादल फटने की घटनाओं से जानमाल का भारी नुकसान होता है। इस वर्ष भी जून से सितंबर तक बादल फटने की दो दर्जन से अधिक घटनाएं हुईं और इनमें सैकड़ों हेक्टेयर फसल तबाह होने के साथ ही कई मवेशियों की जान गई और करीब 100 से ज्यादा परिवार बेघर हुए। जबकि 500 से ज्यादा मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।
उल्लेखनीय है कि किसी भी सीमित क्षेत्र मे एक घंटे में 100 मिमी या उससे अधिक बारिश होने को बादल फटना कहते हैं। इतनी अधिक बारिश किसी भी क्षेत्र में तबाही मचा सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में तो एक घंटे में 80-90 मिमी तक की बारिश भी तबाही ला सकती है।

एरीज से हवा की ‘फितरत’ पर नजर

एरीज में वायुमंडल में 30-32 किमी तक के प्रदूषण का मापन शुरू हीलियम गैस से भरे गुब्बारों में लगाए गए उपकरणों से एकत्रित किए जाते हैं आंकड़े

नवीन जोशी नैनीताल। नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान ‘एरीज’ से हवा में आने वाले प्रदूषण पर नजर रखी जा रही है। आने वाले दिनों में राज्य के लिए यंह ‘कार्बन क्रेडिट’ मांगने का आधार साबित हो सकता है। एरीज में इसरो, अमेरिका के ऊर्जा विभाग व आईआईएससी बेंगलुरु के सहयोग से परियोजना चल रही है। इसके तहत हर सप्ताह वायुमंडल में हीलियम गैस से भरे गुब्बारों को वायुमंडल में छोड़ा जाता है। ये गुब्बारे धरती की सतह से 30 से 32 किमी. की ऊंचाई तक जाते हैं। अपने साथ लेकर गए दो उपकरणों ‘ओजोन सौंडे’ व ‘वेदर सौंडे’ की मदद से हवाओं की दिशा, दबाव, तापमान व ओजोन की मात्रा जैसे आंकड़े एकत्र करते हैं। इतनी ऊंचाई तय करने में गुब्बारों को करीब एक से डेढ़ घंटे लगते हैं, इस दौरान यह लगातार आंकड़े देते रहते हैं। इस परियोजना के वैज्ञानिक डा. मनीष नजा का कहना है कि नैनीताल के वायुमंडल में चूंकि अपना प्रदूषण नहीं है। यहां के वायुमंडल से प्राप्त प्रदूषण व ओजोन गैस के आंकड़े पूरी तरह से बाहर से आने वाली हवाओं के माध्यम से लाए होते हैं। इसलिए वायुमंडल में आने वाली हवाओं की दिशा का अध्ययन किया जा रहा है। आने वाले तीन माह में इस बाबत ठोस तरीके से कहा जा सकेगा कि देश-दुनिया के किस क्षेत्र के प्रदूषण का यहां के वायुमंडल पर प्रभाव पड़ रहा है। अब तक के अध्ययनों से यह देखा गया है कि पहाड़ पर अप्रैल-मई में लगने वाली जंगलों की आग के कारण पांच किमी से ऊपर के वायुमंडल में ओजोन की अत्यधिक मात्रा रिकार्ड की गई है। शेष समय मात्रा सामान्य है। 

मैदानी क्षेत्रों पर भी नजर : 
एरीज में एक अन्य परियोजना ‘गंगा वैली ऐरोसोल एक्सपेरीमेंट’ के तहत हर दिन चार छोटे गुब्बारे भी हवा में छोड़े जा रहे हैं। इनके माध्यम से गंगा के मैदानी क्षेत्रों में औद्योगीकरण के परिणामस्वरूप हो रही ग्लोबल वार्मिग व ग्लोबल कूलिंग तथा सौर विकिरण पर पड़ रहे प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक डा. मनीष नजा के अनुसार भविष्य में पंतनगर और लखनऊ से भी इस प्रकार के आंकड़े लिए जाएंगे। उपग्रह से प्राप्त चित्रों में इन क्षेत्रों में काफी मात्रा में औद्योगिक प्रदूषण देखा गया है, जिसका अब विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। 
उपकरण लौटाने पर इनाम : 
बैलून के जरिए वायुमंडल में छोड़े जाने वाले उपकरण करीब चार घंटे में धरती पर कहीं भी आ गिरते हैं। हालांकि जीपीएस सिस्टम से जुड़े इन उपकरणों के गिरने के बावजूद पूरी जानकारी एरीज में होती है। इसके बावजूद यहां के अधिकारियों ने इनकी सूचना देने व लौटाने पर पांच सौ व एक हजार रुपये के इनाम घोषित किए हैं। इन उपकरणों पर इनाम की जानकारी और लौटाने का पता भी लिखा होता है। इसलिए यदि आपको कहीं ऐसे पता व सूचना लिखे वैज्ञानिक उपकरण मिल जाएं तो इन्हें एरीज को लौटाकर इनाम ले सकते हैं।

एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन ढाई माह से खराब !

IMG 20180207 102855
-30 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्जियम में वहां के प्रधानमंत्री माइकेल के साथ किया था रिमोट से शुभारंभ
-17.5 मिलियन यूरो यानी करीब 100 करोड़ रुपए से हुआ है निर्माण 
नवीन जोशी, नैनीताल। 30 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बेल्जियम में वहां के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के साथ बेल्जियम के सहयोग से बनी जिस एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की आसमान में देखने के लिए घूमने योग्य ‘देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप’ (डॉट) का रिमोट से शुभारंभ किया था, वह राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्व की दूरबीन पिछले करीब ढाई माह से खराब पड़ी है। एरीज के निदेशक डा. अनिल कुमार पांडे ने इसके ‘खराब होने’ शब्द से परहेज करते हुए स्वीकारा है कि इसमें किसी भी उपकरण के लगने के शुरुआती दिनों में होने वाली शुरुआती खराबी है, जिसे दूर करने के लिए मरम्मत के कार्य चल रहे हैं। कहा कि यह एक तरह से ‘फाइन ट्यूनिंग’ का कार्य है। उम्मीद जताई कि शीघ्र ही इसकी कमी को दुरुस्त कर लिया जाएगा। बताया कि वे इस बारे में एएमओएस के अधिकारियों से संपर्क में हैं। भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉट पिछले वर्ष 23 नवंबर 2017 से खराब है। इसकी किसी मोटर में खराबी है। दूरबीन के इंस्टालेशन की प्रक्रिया 28-29 अक्टूबर 2014 से वेल्जियम एवं एरीज के वैज्ञानिकों की टीम के द्वारा कई चरणों में की गयी,ओर तभी से बेल्जियम की कंपनी ‘एएमओएस’ द्वारा इसकी वारंटी देने पर सवाल उठाए गए थे, और अब इसे वारंटी के तहत निःशुल्क सुधारने से भी यह कहकर मना कर दिया गया कि एरीज, भारत की ओर से इसे लगाने (इंस्टालेशन) में विलंब हुआ। हालांकि निदेशक डा. पांडे का कहना है बेल्जियम की कंपनी की ओर से वारंटी का मुद्दा इसे लगाने के दौरान उठा था, लेकिन तभी दोनों देशों के विशेषज्ञों की समिति बनाकर वारंटी के मुद्दे को सुलझा लिया गया था।

डॉट के जरिये भारत ने हासिल की हैं कई उपलब्धियां

नैनीताल। डॉट के निर्माण की प्रक्रिया हालांकि वर्ष 1998 से चल रही थी, और वर्ष 2007 में शुरू हुई टेंडरिंग की प्रक्रिया के दौरान की तत्कालीन लागत 17.5 मिलियन यूरो यानी करीब 100 करोड़ रुपए से शुरू हुई थी, और इसमें से भी दो मिलियन यूरो यानी करीब 10 करोड़ रुपए इसके लिए लेंस का निर्माण करने वाले बेल्जियम द्वारा दिए गए थे। खास बात यह रही कि 2016 में 2007 की तय लागत में ही इसका पूरा निर्माण कर लिया गया। इसकी करीब 30 मीटर ऊंची 10 मंजिला इमारत का निर्माण केवल करीब सात करोड़ रुपए में किया गया है, जिसमें शाम ढलने के बाद भीतर और बाहर का तापमान समान रहने जैसी विशेषता भी है। इसके अलावा डॉट के जरिए भारत ने देश में पहली बार 3.7 व्यास के बड़े लेंसों पर एल्युमिनियम कोटिंग (परत चढ़ाने) की क्षमता विकसित की। एरीज के सहयोग से यह क्षमता एचएचपी बंगलुरू द्वारा विकसित की गई। इस क्षमता का प्रयोग भारत आगे विश्व की सबसे बड़ी 30 मीटर व्यास की टीएमटी में भी कर रहा है, तथा आगे अपनी प्रस्तावित 10 मीटर व्यास की व अन्य बड़ी दूरबीनों में भी कर सकेगा। इसके अलावा दूरबीन के निर्माण में लेंस के निर्माण को छोड़कर तथा कोटिंग व स्थापन सहित 50 फीसद कार्य अपने देश में ही किए गए, जो अपने आप में देश के लिए एक बड़ी सफलता व गर्व की बात है। इन उपलब्धियों के साथ समुद्र सतह से करीब 2,500 मीटर की ऊंचाई पर एवं आसपास चार-पांच किमी के हवाई दायरे में कोई प्रकाश प्रदूषण न होने की वजह से भी डॉट न केवल देश, वरन दुनिया के खगोल वैज्ञानिकों के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। देवस्थल से प्राप्त ब्रह्मांड के चित्र यहां के दिन में नीले और रात्रि में गाढ़े अंधेरे (आसपास रोशनी न होने) के कारण इतने साफ और सटीक प्राप्त हुए हैं कि देवस्थल सीधे ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खगोल वैज्ञानिक केंद्रों में शामिल हो गया है। इस कारण बेल्जियम सहित दुनिया के अन्य देश तथा भारत के टीआईएफआर, आयुका व आईआईए बंगलुरु आदि बड़े संस्थान भी यहां अपने उपकरण लगाए हैं।

सम्बंधित पूर्व आलेख : देवस्थल में एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन ‘डॉट’ स्थापित, आइएलएमटी की तैयारी
Rashtriya Sahara 24 April 15
Rashtriya Sahara 24 April 15

-सफलता से लिए गए शनि व बृहस्पति के प्रारंभिक प्रेक्षण 

नवीन जोशी, नैनीताल। जी हां, देश ही नहीं एशिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन-डॉट यानी देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप जनपद के देवस्थल नाम के स्थान पर स्थापित हो गई है। इस दूरबीन से प्रायोगिक तौर पर शनि एवं बृहस्पति ग्रहों के चित्र सफलता पूर्वक ले लिए गए हैं। इसे तेजी से अंतरिक्ष, ब्रह्मांड व विज्ञान जगत में लगातार आगे बढ़ रहे देश के लिए बड़ा कदम माना जा सकता है। दूरबीन का औपचारिक तौर पर शुभारंभ इस वर्ष अक्टूबर माह में होने की उम्मीद है।

देवस्थल में स्थापित 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन।

देवस्थल में स्थापित 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन।

उल्लेखनीय है कि देवस्थल के प्रदूषण मुक्त साफ-स्वच्छ वायुमंडल में डॉट यानी देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप के निर्माण की प्रक्रिया वर्ष 1998 से चल रही है। इधर 28-29 अक्टूबर 2014 से इस दूरबीन को स्थापित करने की प्रक्रिया वेल्जियम एवं एरीज के वैज्ञानिकों की टीम के द्वारा कई चरणों में चल रही थी, जो कि अब पूर्ण हो गई है। एरीज के कार्यकारी निदेशक डा. वहाब उद्दीन ने बताया कि दूरबीन के इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल, ऑप्टिकल व सिविल के समस्त कार्य पूर्ण हो गए हैं। इसके बाद एरीज की पूरी टीम इसके परीक्षणों एवं क्षमता को मांपने में लग गए हैं।

कई मायनों में अनूठी है ‘डॉट’

23NTL-4
देवस्थल में स्थापित दूरबीन से लिया गया शनि ग्रह का चित्र।

नैनीताल। उल्लेखनीय है कि भारत की अब तक सबसे बड़ी 2.3 मीटर व्यास की दूरबीन माउंट कगलूर (कर्नाटक) में है, जबकि एशिया की सबसे बड़ी चार मीटर व्यास की दूरबीन-लेमोस्ट चाइना वर्ष 2012 में चीन में स्थापित की गई है। लेकिन चीन व भारत की दूरबीन में फर्क यह है कि चीन की मोजेक यानी अनेक छोटे टुकड़ों को जोड़कर बनी दूरबीन स्टेटिक है। यानी यह बिना हिले-डुले केवल एक स्थान पर ही प्रेक्षण कर सकती है। जबकि भारत की दूरबीन में 3.6 मीटर व्यास का एशिया का सही मायनों में सबसे बड़े व्यास का इकलौता लेंस लगा हुआ है, और यह पूरे 360 डिग्री के कोण पर घूमते हुए पूरे ब्रह्मांड के दर्शन करा सकती हैं।

23NTL-3
देवस्थल में स्थापित दूरबीन से लिया गया शनि ग्रह का चित्र।

इस हेतु दूरबीन में कक्ष के भीतर ही गुंबद में 10 टन के भार को उठाने की क्षमता युक्त चार ऐसी क्रेनें भी लगी हुई हैं, जो न्यूनतम तीन मिमी प्रति सेकेंड जैसी धीमी गति से लेंस को बिना झटका दिए घुमाती है। इस तरह भारतीय दूरबीन अपनी तरह की सबसे बड़ी ‘जनरल पर्पज” दूरबीन है। इस स्टेलर दूरबीन का शीशा केवल 16.5 सेमी ही मोटा है । इस प्रकार यह मोटाई और व्यास के अनुपात (व्यास व मोटाई में 10 का अनुपात) में दुनिया में अद्वितीय बताई जा रही है। इस दूरबीन की महत्ता इसलिए भी है कि पूर्व में आस्ट्रेलिया से करीब 12 घंटे समय की दूरी पर पश्चिम में स्पेन के पास स्थित केनरी आइलेंड के करीब बीचों-बीच यह स्थापित हुई है, लिहाजा इससे 12 घंटे के समय अंतराल के बीच ब्रह्मांड में होने वाली सुपर नोवा, गामा किरणों के रिबर्स्ट आदि हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है, साथ ही ब्रह्मांड में संभव पृथ्वी जैसे अनय ग्रहों की पहचान, पृथ्वी पर टकरा सकने वाले एस्ट्राइड, सुदूर अंतरिक्ष में जगमगाने वाले सितारों व अपनी ‘मिल्की-वे” के साथ ही आस-पास की अनेक कम प्रकाश वाली धुंधली आकाशगंगाओं व तारों के वर्णक्रम को भी देखा एवं उनका सूक्ष्म अध्ययन भी किया जा सकेगा। साथ ही पृथ्वी को एक्स-रेज से नुकसान पहुंचा सकने वाले गामा बस्र्ट आदि पर नजर रखी जा सकती है। समुद्र सतह से करीब 2,500 मीटर की ऊंचाई पर एवं आसपास चार-पांच किमी के हवाई दायरे में कोई प्रकाश प्रदूषण न होने की वजह से भी डॉट न केवल देश, वरन दुनिया के खगोल वैज्ञानिकों के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। देवस्थल से प्राप्त ब्रह्मांड के चित्र यहां के दिन में नीले और रात्रि में गाढ़े अंधेरे (आसपास रोशनी न होने के कारण) के कारण इतने साफ और सटीक हैं कि देवस्थल सीधे ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खगोल वैज्ञानिक केंद्रों में शामिल हो गया है। इस कारण बेल्जियम सहित दुनिया के अन्य देश तथा भारत के टीआईएफआर, आयुका व आईआईए बंगलुरु आदि बड़े संस्थान भी यहां अपने उपकरण लगा रहे हैं।

इसके जरिए भारत ने बढ़ाई हैं अपनी कई क्षमताएं

नैनीताल। डॉट के जरिए भारत ने देश में पहली बार 3.7 व्यास के बड़े लेंसों पर एल्युमिनियम कोटिंग (परत चढ़ाने) की क्षमता विकसित की है। एरीज के सहयोग से यह क्षमता एचएचपी बंगलुरू द्वारा विकसित की गई है। इस क्षमता का प्रयोग भारत आगे विश्व की सबसे बड़ी 30 मीटर व्यास की टीएमटी में भी कर रहा है, तथा आगे अपनी प्रस्तावित 10 मीटर व्यास की व अन्य बड़ी दूरबीनों में भी कर सकेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर डा. बृजेश कुमार ने बताया कि दूरबीन के निर्माण में लेंस के निर्माण को छोड़कर तथा कोटिंग व स्थापन सहित 50 फीसद कार्य अपने देश में किए गए हैं, जो अपने आप में देश के लिए एक बड़ी सफलता व गर्व की बात है।

वर्ष 2007 की ही कीमत पर हुआ है निर्माण

नैनीताल। डॉट के प्रोजेक्ट मैनेजर डा. बृजेश कुमार ने बताया कि इस दूरबीन के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया वर्ष 2007 में शुरू हुई थी। तब इसकी लागत 17.5 मिलियन यूरो यानी करीब 100 करोड़ रुपए तय हुई थी। इसमें से भी दो यूरो यानी करीब 10 करोड़ रुपए इसके लिए लेंस का निर्माण करने वाले बेल्जियम द्वारा दिए गए थे। बताया कि 2007 की तय लागत में ही दूरबीन का पूरा निर्माण कर लिया गया है। इसकी करीब 30 मीटर ऊंची 10 मंजिला इमारत का निर्माण केवल करीब सात करोड़ रुपए में किया गया है, जिसमें शाम ढलने के बाद भीतर और बाहर का तापमान समान रहने जैसी विशेषता भी है।

बनारस के एक कमरे से देश की सबसे बड़ी दूरबीन तक का सुनहरा इतिहास रहा है एरीज का

नैनीताल। आजादी के बाद खगोल विज्ञान प्रेमी यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री संपूर्णानंद ने सर्वप्रथम १९५१ में राजकीय वेधशाला बनाने का निर्णय लिया था। २० अप्रैल १९५४ में यह बरारस गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज के एक कक्ष में स्थापित की गई। डीएसबी कॉलेज नैनीताल के डा. एएन सिंह को इसका निदेशक बनाया गया, लेकिन जुलाई ५४ में ही उनका हृदयाघात से निधन हो जाने के बाद नवंबर १९५४ में डा. एमके वेणुबप्पू इसके निदेशक बनाए गए, जिन्होंने पहाड़ पर ही खगोल विज्ञान की वेधशाला होने की संभावना को देखते हुए इसे पहले नैनीताल के देवी लॉज में तथा बाद में वर्तमान १९५१ मीटर ऊंचाई वाली मनोरा पीक चोटी में स्थापित करवाया। आगे डा. केडी सिंभ्वल १९६० से १९७८, डा. एमसी पांडे ७८ से बीच में कुछ अवधि छोड़कर १९९५ तक इसके निदेशक रहे, तथा जुलाई १९९६ में प्रो. रामसागर इसके निदेशक बने। आगे राज्य बनने के बाद यूपी राजकीय वेधशाला उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित हुई तथा २२ मार्च २००४ में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने इसे अपने हाथ में लेकर एरीज के रूप में केंद्रीय संस्थान की मान्यता दे दी। वर्तमान में यहां सीसीडी कैमरा, स्पेक्टोफोटोमीटर व फिल्टर्स जैसी आधुनिकतम सुविधाओं युक्त १५ सेमी, ३८ सेमी, ५२ सेमी, ५६ सेमी व १.०४ मीटर एवं देवस्थल में १.३ मीटर की दूरबीनें उपलब्ध हैं, जिन पर खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी, वायुमंडलीय विज्ञान एवं सूर्य तथा सौर प्रणाली पर २४ वैज्ञानिक गहन शोध करते रहते हैं। २८ अक्टूबर २००३ को यहां के वरिष्ठ सौर वैज्ञानिक व वर्तमान कार्यवाहक निदेशक डा. वहाबउद्दीन ने विश्व में पहली बार १५ सेमी की दूरबीन से ४बी/एक्स१७.२क्लास की ऐतिहासिक बड़ी सौर भभूका का प्रेक्षण करने में सफलता प्राप्त की थी। ग्रह नक्षत्रों के मामले में अंधविश्वासों से घिरे आमजन तक विज्ञान की पहुंच बढ़ाने एवं खासकर छात्राों को ब्रह्मांड की जानकरी देने की लिऐ एरीज ने अपने ‘पब्लिक आउटरीच” कार्यक्रम के तहत पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत दूरबीन (प्लेनिटोरियम) स्थापित की है। देवस्थल में देश व एशिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी ३.६ मीटर व्यास की की आप्टिकल स्थापित की गयी है, जिसके लिए १९८० के दौर से प्रयास चल रहे हैं।

एरीज-देवस्थल के सिर एक और ताज: विश्व की अनूठी चार मीटर व्यास की आईएलएमटी दूरबीन होगी स्थापित

4 मीटर आइएलएमटी

4 मीटर आइएलएमटी

-भारत-बेल्जियम की संयुक्त परियोजना में अगले वर्ष इस दूरबीन के शुरू हो जाने का वैज्ञानिकों को है भरोसा
-आकाश के सर्वोच्च शिखर-जेनिथ की आधे अंश की पट्टी का स्थैतिक रहकर करेगी यह दूरबीन अध्ययन
-विश्व में अभी ऐसी दूरबीन कहीं भी नहीं, बैंकुवर में स्थापित दूरबीन हो चुकी है कालातीत
-परंपरागत लेंस की दूरबीन से 50 गुना होगी सस्ती
नवीन जोशी, नैनीताल। स्थानीय आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान यानी एरीज के तहत ‘बेल्गो-इंडियन नेटवर्क फॉर एस्ट्रनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स यानी बिना’ के द्वारा नैनीताल जनपद के देवस्थल नाम के स्थान पर विश्व की अनूठी 4 मीटर व्यास की दूरबीन स्थापित होने जा रही है। मंगलवार को इस दूरबीन के स्थापित होने का खुलासा हुआ, किंतु इसके निर्माण के लिये देवस्थल में गुंबद आदि का निर्माण हो चुका है, तथा अप्रैल 2017 में इस गुंबद में दूरबीन की स्थापना हो जाने की भारत व बेल्जियम के प्रोजेक्ट इंजीनियरों ने पूरी उम्मीद जाहिर की है। उल्लेखनीय है देवस्थल में इसी वर्ष भारत ही नहीं एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन डॉट यानी देवस्थल ऑप्टिलक टेलीस्कोप का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्जियम से किया था, जबकि आगे स्थापित होने जा रही दूरबीन इससे भी बड़े 4 मीटर व्यास की होगी।
देवस्थल में स्थापित होने जा रही 4 मीटर व्यास की दूरबीन के प्रोजेक्ट इंजीनियर, एरीज के वैज्ञानिक डा. एके पांडे व बेल्जियम के प्रोजेक्ट इंजीनियर लिट्जे यूनिवर्सिटी बेल्जियम के स्टार इंस्टिट्यूट के जीन सरडेज ने बताया कि प्रस्तावित दूरबीन इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप-आईएलएमटी यानी तरल लेंस से निर्मित होगी। देवस्थल में मौजूद डॉट जहां बेल्जियम में ही बने 3.6 मीटर व्यास के एक शीशे से बनी है, वहीं प्रस्तावित दूरबीन चार मीटर व्यास के धातु के कटोरेनुमा ढांचे पर पारे को चढ़ाकर बने हुए लेंस से निर्मित होगी। बावजूद इसकी चमक और परावर्तन यानी शीशे की तरह दूसरी वस्तुओं-तारों आदि को देखने की क्षमता परंपरागत लेंस जैसी ही होगी। इस प्रकार इसकी कीमत डॉट के मुकाबले 50 गुना तक कम होगी। अलबत्ता, यह डॉट की तरह पूरे आसमान में घूम कर प्रेक्षण व अध्ययन नहीं कर सकती, किंतु इससे जेनिथ कहे जाने वाले आकाश के सर्वोच्च शिखर की धरती से आधे डिग्री के कोण की पट्टी का बहुत बेहतरी से अध्ययन किया जा सकेगा। अलबत्ता इसका जीवनकाल पांच वर्ष ही होगा। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस तकनीकी की एक 6 मीटर व्यास की दूरबीन बैंकुवर कनाडा में स्थापित की गई थी, जोकि अब कालातीत हो चुकी है। यानी देवस्थल में स्थापित होने जा रही दूरबीन अपनी तरह की विश्व की अनूठी व बड़ी दूरबीन होगी। वैज्ञानिकों ने बताया कि वैज्ञानिकों ने 20 वर्ष के अध्ययन के बाद देवस्थल का चयन डॉट एवं इस आईएलएमटी दूरबीन की स्थापना के लिये किया है।

दो वर्ष बिना मुखिया के निभाईं बड़ी जिम्मेदारियां

Aries

राष्ट्रीय सहारा, 25 अप्रेल, 2015

-मई 2013 में आरोपों के बाद छीन लिए थे तत्कालीन निदेशक प्रो. रामसागर से अधिकार
-तभी से कार्यकारी व्यवस्था में चल रहा है देश का महत्वपूर्ण वैज्ञानिक शोध संस्थान
-एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन के अलावा एसटी रडार लगाने जैसे बड़े प्रोजेक्टों की भी है जिम्मेदारी
नवीन जोशी, नैनीताल। आजादी के बाद खगोल विज्ञान प्रेमी यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री संपूर्णानंद द्वारा देखे गए स्वप्न के फलस्वरूप अस्तित्व में आए देश के शीर्ष वैज्ञानिक शोध संस्थानों में शुमार एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के दो वर्ष से ‘अच्छे दिन” नहीं आ पा रहे हैं। संस्थान पर एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन के साथ ही प्रदेश को दैवीय आपदाओं से बचाने के लिए मौसम की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए जरूरी एसटी रडार स्थापित करने जैसे बड़े प्रोजेक्टों की जिम्मेदारी है, लेकिन मई 2013 में तत्कालीन निदेशक प्रो. रामसागर पर आरोप लगने के कारण छीन ली गई जिम्मेदारियों के बाद से मुखिया यानी स्थाई निदेशक नहीं है। समझा जा सकता है कि निदेशक न होने की वजह से संस्थान के दैनंदिन क्रियाकलापों के साथ ही बड़े प्रोजेक्टों हेतु लिए जाने वाले निर्णयों में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के तत्कालीन सीएम संपूर्णानंद ने सर्वप्रथम 1951 में राजकीय वेधशाला बनाने का निर्णय लिया था। 20 अप्रैल 1954 में यह नैनीताल के नाम पर बनारस गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज के एक कक्ष में स्थापित की गई, तथा डीएसबी कॉलेज नैनीताल के डा. एएन सिंह को इसका निदेशक बनाया गया। जुलाई 54 में ही उनका हृदयाघात से निधन हो जाने के बाद नवंबर 1954 में डा. एमके वेणुबप्पू इसके निदेशक बनाए गए, जिन्होंने इसकी नैनीताल के पहाड़ों पर स्थापना की पूर्व योजना के अनुरूप इसे पहले नैनीताल के देवी लॉज में तथा बाद में वर्तमान 1951 मीटर ऊंचाई वाली मनोरा पीक चोटी में स्थापित करवाया। आगे डा. केडी सिंभ्वल 1960 से 1978, डा. एमसी पांडे 78 से बीच में कुछ अवधि छोड़कर 1994 तक इसके निदेशक रहे, तथा जुलाई 1996 में प्रो. रामसागर इसके निदेशक बने। मई 2013 में आरोप लगने एवं मामला सीबीआई तक जाने जैसी स्थितियों में उनसे पहले शक्तियां छीनी गर्इं, तथा बाद में पद से हटा दिया गया, और तभी से पहले कुछ समय डा. एके पांडे और बाद में जून 2013 से वरिष्ठ सौर वैज्ञानिक डा. वहाब उद्दीन इसकी बतौर कार्यकारी निदेशक जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। इधर जहां वरिष्ठ भूवैज्ञानिक प्रो. केएस वल्दिया ने जहां देश के अनेक वैज्ञानिक संस्थानों में निदेशकों-महानिदेशकों की नियुक्ति न होने पर सवाल उठाए थे, वहीं एरीज के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष डा. एसके जोशी ने भी माना कि पूर्णकालिक निदेशक न होने की वजह से 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन की स्थापना में विलंब हुआ है।

यह भी पढ़ें :  दिवाली पर खुला अंतरिक्ष की ‘बड़ी दिवाली’ का राज, आइंस्टीन ने किया था इशारा

‘मीथेन सेंसर’ खोलेगा मंगल में जीवन की संभावनाओं का राज, मंगल यान में भेजा गया मीथेन का पता लगाने वाला उपकरण

नवीन जोशी, नैनीताल। आज धरती पुत्र कहे जाने वाले लाल गृह मंगल पर भारत की मंगल यान की सफलता वहां जीवन की संभावनाओं के राज खोलने की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है। भारत द्वारा मंगल यान में भेजा गया ‘मीथेन प्रोब’ नाम का सेंसर उपकरण इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि यही उपकरण बताएगा कि मंगल ग्रह पर मीथेन है अथवा नहीं, और मीथेन गैस का मंगल ग्रह पर मिलना अथवा न मिलना ही तय करेगा कि वहां जीवन संभव है अथवा नहीं।
स्थानीय आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान यानी एरीज के वायुमंडल वैज्ञानिक डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय वैज्ञानिकों की सबसे बड़ी नजर मंगल यान में मौजूद ‘मीथेन प्रोब’ नाम के यंत्र पर ही लगी हुई है। यह यंत्र मंगल यान के मंगल ग्रह की कक्षा में परिभ्रमण करने के दौरान उसकी सतह पर मौजूद मीथेन गैस की उपस्थिति का पता लगाएगा। एरीज के कार्यकारी निदेशक डा. वहाब उद्दीन ने भी उम्मीद जताई कि मंगलयान के जरिए मंगल ग्रह पर मीथेन की उपस्थिति से वहां जीवन की संभावनाओं पर पड़ा परदा उठ पाएगा।मीथेन से ही हुई पृथ्वी में जीवन की उत्पत्तिनैनीताल। एरीज के वायुमंडल वैज्ञानिक डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का सबसे पहला चरण मीथेन गैस की उपस्थिति से ही प्रारंभ हुआ माना जाता है। पृथ्वी में जीवन की उत्पत्ति में सर्वप्रथम मीथेन गैस उत्पन्न हुई। इसके बाद अमीनो अम्ल आए तथा आगे हाइड्रोकार्बनों व पानी के साथ सर्वप्रथम अमीबा, पैरामीशियम जैसे अतिसूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति हुई, और धीरे-धीरे सरीसृपों, स्तनधारियों से होते हुए लंबी विकास यात्रा के बाद मानव जीवन पृथ्वी पर संभव हुआ है। इस प्रकार यदि मंगल पर मीथेन गैस के कोई सबूत मिलते हैं, तभी प्रारंभिक तौर पर कहा जा सकेगा कि वहां जीवन संभव है अथवा नहीं।मीथेन की जरा सी मात्रा बढ़ने से होती है ग्लोबलवार्मिंगनैनीताल। पृथ्वी के वायुमंडल में जहां 78 फीसद नाइट्रोजन व 21 फीसद ऑक्सीजन मौजूद है, वहीं मीथेन की मात्रा मात्र करीब 17 से 20 पीपीएम (पार्ट पर मिलियन) होती है। यह मात्रा थोड़ी भी बढ़ती है तो इसे धरती पर ग्लोबलवार्मिंग का बड़ा कारण माना जाता है। इसी कारण जहां धरती पर धान की खेती, वनस्पतियों के सड़ने व औद्योगिक उत्सर्जन जैसे कारणों से जरा भी बढ़ रही मीथेन गैस को नियंत्रित करने पर बड़े पैमाने पर प्रयास व चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन आश्चर्य की ही बात है कि यही मीथेन पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए कितनी जरूरी भी है।आगे मानव युक्त यानों के लिए राह खुलने की उम्मीदनैनीताल। बुधवार को मंगल यान के मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने को लेकर एरीज के वैज्ञानिक खासे उत्साहित तथा उम्मीदमंद हैं कि इससे आगे भारत मंगल ग्रह पर पहला मानवयुक्त यान भी भेजने में भी सफल होगा। एरीज के कार्यकारी निदेशक डा. वहाब उद्दीन ने यह उम्मीद जताई। वहीं सूचना वैज्ञानिक सतीश कुमार ने कहा कि मंगल पृथ्वी के सबसे निकट का ग्रह है, इसलिए भारत और विश्व की नजर वहंा एल्युमिनियम, सिलीकॉन आदि धातुओं की उपस्थिति पर भी लगी हुई हैं। वहीं रवींद्र कुमार यादव ने कहा कि आज के वैश्विक पूंजीवादी दौर में यह भारत के लिए विश्व को अपनी अंतरिक्ष में परिवहन सुविधा दिखाने के रूप में बड़ी छलांग दिखाने मौका भी है। खास बात यह भी है कि भारत का मंगल मिशन नासा के ऐसे मिशन के मुकाबले छह गुना तक सस्ता है, इस तरह दुनिया भारत की सेवाएं लेने को मजबूर होगी।

अपनी बनाई दूरबीनों से देख सकेंगे चांद-सितारे

    • नेहरू तारामंडल इलाहाबाद में चल रही है 12 दिवसीय कार्यशाला 
  • कार्यशाला में दूरबीनों के लेंसों पर एल्युमिनियम की परत चढ़ाने का कार्य एरीज में
नैनीताल। केंद्र सरकार की जनता को खगोल विज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से चल रही एक योजना के तहत मूलत: नेहरू तारामंडल इलाहाबाद में बीती पांच से 16 जनवरी तक के लिए एक 12 दिवसीय कार्यशाला चल रही है, जिसमें देशभर के 40 चयनित लोगों को खुद के लिए पांच इंच व्यास की 25 दूरबीनें बनाने का मौका दिया जा रहा है। एक मीटर फोकस दूरी वाली इन ‘न्यूटोनियम डोप्सोनियन’ प्रकार की दूरबीनों से सूर्य, चंद्रमा के अलावा मंगल, बुध, बृहस्पति व उसके चार उपग्रह, शुक्र एवं उसके छह उपग्रहों, शनि तथा उसके उपग्रह टाइटन व अरुण (यूरेनस) आदि ग्रहों और उनके उपग्रहों को देखा जा सकेगा। कार्यशाला के तहत सभी दूरबीनों के लेंसों पर उनकी परावर्तन क्षमता बढ़ाने के लिए एल्युमिनियम की परत चढ़ाने (एल्युमिनियम कोटिंग) का कार्य एरीज में हो रहा है। 
सोमवार (12.01.2015) को एरीज में कार्यशाला से जुड़े एवं खुद की भी दूरबीन तैयार कर रहे एरीज के विज्ञान केंद्र तथा पब्लिक आउटरीच केंद्र के समन्वयक डा. आरके यादव की अगुआई में आयूका पुणो, नेहरू प्लेनिटोरियम इलाहाबाद व एरीज के लोगों व विशेषज्ञों ने लेंसों पर एल्युमिनियम की परत चढ़ाने का कार्य प्रारंभ किया। यादव ने बताया कि इससे पूर्व प्रतिभागियों ने इलाहाबाद में पांच इंच व्यास के 19 मिमी मोटे लेंसों को सिलिकॉन कार्बाइड से घिसकर उनके केंद्र पर एक मिमी की गहराई युक्त अवतल लेंस के रूप में तैयार किया है। दूरबीनें 18वीं सदी में महान वैज्ञानिक आइजेक न्यूटन द्वारा प्रयोग की गई तकनीक पर बनाई जा रही हैं, इसलिए उन्हीं के नाम पर दूरबीन का नाम रखा गया है। आगे लेंसों को वापस इलाहाबाद ले जाकर वहां इन्हें एक खोखली नली में एक और 12 मिमी मोटे लेंस के साथ समायोजित कर दूरबीन का स्वरूप दिया जाएगा। कार्यशाला में केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय का विज्ञान प्रसार संस्थान नोएडा पांच लाख रुपये खर्च कर रहा है। डा. विमान मेंधी, तुषार पुरोहित, उमंग गुप्ता, बीसी पंत, अशोक सिंह, प्रेम कुमार, हरीश आर्या, राजदीप सिंह व बाबू राम आदि इस कार्य में जुटे हुए थे। लेंस से कभी न देखें सूर्य को नैनीताल। आयूका पुणो से आये लेंस निर्माण विशेषज्ञ तुषार पुरोहित ने कहा कि सूर्य को किसी भी प्रकार की, यहां तक कि छोटी बच्चों की दूरबीनों से भी नहीं देखना चाहिए। इससे आंखों की रोशनी जा सकती है। सामान्य कैमरों से सूर्य की फोटो भी नहीं खींचनी चाहिए। यदि बहुत जरूरी हो तो लेंसों पर सूर्य से बचाव की फिल्म लगाकर ही सूर्य को देखा जा सकता है। 

1 thought on “नैनीताल : भौतिकी का नोबल पुरस्कार जीतने वाली प्रो. एंड्रिया का नैनीताल से है खास संबंध

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :