Crime

22 लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, काशीपुर, 5 मई 2023। काशीपुर पुलिस ने करीब 22 लाख रुपए के नकली नोटों की खेप और उपकरणों के साथ दो आरोपितों को पुराने ढेला पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले हैं। उनके नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतमान सिंह निवासी बैराज कॉलोनी शक्तिनगर कोतवाली बिजनौर और बूटा सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भोगपुर नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए जा रहे हैं।

(Two arrested with fake notes worth 22 lakhs, 22 laakh ke nakalee noton ke saath do giraphtaar)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply