काँग्रेस के बाद भाजपा ने भी घोषित किया प्रत्याशी, ‘आशा’ पर जताया भरोसा

नवीन समाचार, देहरादून, 27 अक्टूबर 2024। केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के रूप में आशा नौटियाल को मैदान में उतारने का फैसला किया है। आशा नौटियाल वर्तमान में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं और पूर्व में केदारनाथ से विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने 2002 से 2012 तक केदारनाथ विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था।
बीजेपी का विश्वास आशा नौटियाल पर
बीजेपी के लिए इस उपचुनाव में उम्मीदवार का चयन एक अहम निर्णय था, जिसमें कई वरिष्ठ नामों पर विचार किया गया। ऐश्वर्या रावत, कुलदीप रावत और कर्नल अजय कोठियाल के नाम भी इस दौड़ में थे, लेकिन बीजेपी ने अंततः आशा नौटियाल पर भरोसा जताया है।
2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था
2016 में कांग्रेस से बगावत कर शैलारानी रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने तब आशा नौटियाल का टिकट काटकर शैलारानी को उम्मीदवार बनाया था, जिसके चलते आशा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ीं। इस स्थिति का सीधा फायदा कांग्रेस को हुआ था और मनोज रावत ने विजय प्राप्त की थी।
मतदान एवं मतदाता जानकारी
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। यहां कुल 90,540 मतदाता हैं, जिनमें 44,765 पुरुष और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं। इस विधानसभा में 2,949 सर्विस वोटर हैं, जिनमें 2,921 पुरुष और 28 महिला मतदाता हैं। मतदाताओं में 1,092 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 641 मतदाता भी हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु के 2,441 मतदाता शामिल हैं। क्षेत्र में चुनाव संचालन के लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।