Wild Life

नैनीताल: यहां एटीएम से नोटों की जगह निकलने लगे सांप, एक-एक कर निकले 10 सांप

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 मई 2023। एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे की जगह अचानक सांप निकलने लगे। सांप भी एक-दो नहीं, पूरे 10। ऐसा होने पर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने सांप के दस बच्चों को एटीएम मशीन से बाहर निकाला और रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा। यह भी पढ़ें : जुम्मे को गायब हुई लड़की मंगलवार को पहुंची थाने, और जो कहा.. जिसने सुना-रह गया दंग…

मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है। यहाँ बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसबीआई के कोसी रोड पर स्थित एटीएम से पैसे की जगह सांप के बच्चे निकलने लगे। एटीएम से सांप निकलने से पैसे निकालने के लिए लगी लोगों की लाइन में खलबली मच गई और लोग भागने लगे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…

एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड नरेश डालाकोटी ने बताया कि कुछ लोग शाम को एटीएम से पैसे निकालने आए थे। जैसे ही एक व्यक्ति ने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला तभी मशीन के निचले हिस्से में एक सांप दिखाई दिया। जिसके बाद व्यक्ति घबरा कर एटीएम से बाहर आ गया और उसने इसकी सूचना गार्ड को दी थी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में यह खाशियतें जान कर दंग रह जाएंगे आप

इसके बाद स्टेट बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर ‘सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसायटी’ के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप मौके पर पहुंचे और उन्होंने एटीएम के अंदर जब छानबीन शुरू की तो एटीएम के अंदर एक के बाद एक सांप के दस बच्चे निकल गए। उन्हें बचा कर सकुशल जंगल में छोड़ा गया। यह भी पढ़ें : शादी से पहले चचेरी बहन के साथ फुर्र हुई दुल्हन, कारण चौंकाने वाला….

चंद्रसेन कश्यप ने कहा कि पकड़े गए सांप के बच्चे काफी विषैले हैं। बैंक के अधिकारियों ने किसी अनहोनी की घटना के दृष्टिगत एटीएम को कुछ देर के लिए बंद कर ताला लगा दिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply