ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर शहीदों की मदद के बहाने साइबर ठगी की कोशिश, दून पुलिस ने किया अनावरण
ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भावनाएं भुनाने की साजिश
नवीन समाचार, देहरादून, 23 मई 2025 (Attempt of Cyber Fraud in Name Operation Sindoor)। साइबर ठग अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे देशभक्ति से जुड़े सैन्य अभियानों के नाम पर साइबर अपराधी लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इन ठगों ने खुद को सेना व आर्मी वेलफेयर से जुड़ा बताते हुए पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों व प्रभावित नागरिकों के परिवारों की मदद के नाम पर डोनेशन मांगने की योजना बनाई है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये ठग सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं को सेना से जुड़ा हुआ दर्शाकर आमजन की भावनाओं का लाभ उठाने की फिराक में हैं। वे दावा कर रहे हैं कि वे पहलगाम हमले में शहीदों के परिजनों की सहायता कर रहे हैं और भारतीय सेना को मजबूत करने हेतु एक बैंक खाते में धनराशि जमा करने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए वे नकली क्यूआर कोड और बैंक खाता नंबर भी साझा कर रहे हैं। इसके लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह और कैबिनेट में पास निर्णय की बात कही जा रही है।
भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं, फर्जी है यह अभियान
उत्तराखंड साइबर पुलिस ने ऐसे सभी संदेशों को सरासर झूठा करार देते हुए इससे बचने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूर्णतः फर्जी है। भारतीय सेना की ओर से इस प्रकार की कोई अपील किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म या निजी बैंक खाते के माध्यम से नहीं की जाती है। यह पूरी तरह से एक साइबर ठगी है, जिसमें देश के नागरिकों की देशभक्ति की भावना का दुरुपयोग किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में एक विस्तृत परामर्श जारी किया जायेगा।
मुख्य आरोपितों की नज़र में गणितीय योजना
साइबर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकुश मिश्रा ने बताया कि साइबर ठग लगातार नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को धोखा देने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में ठगों ने सेना के नाम पर फर्जी खातों में धनराशि जमा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के किसी खाते को सरकार ने अधिकृत नहीं किया है। ठग फर्जी वेबसाइट व फिशिंग लिंक बनाकर लोगों को ई-मेल या संदेश भेजते हैं, जिससे सिस्टम हैक हो सकता है। इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर ठग फर्जी टैग भी भेज सकते हैं।
पुलिस के अनुसार, यदि केवल 10 प्रतिशत लोग भी इन संदेशों पर विश्वास कर लें तो एक ही दिन में साइबर ठगों द्वारा सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी की जा सकती है।
उत्तराखंड में अभी मामला नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी
हालांकि वर्तमान में उत्तराखंड में इस प्रकार का कोई ठगी का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन साइबर पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लगातार निगरानी कर रही है। जहां कहीं भी इस प्रकार की गतिविधि सामने आ रही है, वहां नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक गणितीय ढांचा तैयार किया गया है, जिससे कोई भी भावुक देशभक्त ठगों के जाल में फंस सकता है। यहां तक कि इसमें फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के नाम का उल्लेख कर उनके सुझाव और कैबिनेट के कथित निर्णयों की बात कही जा रही है। इसलिए साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा न करें और सावधान रहें।
यह है फर्जी संदेश का प्रारूप (Attempt of Cyber Fraud in Name Operation Sindoor)
“ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना को मजबूती देने व पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों व आम नागरिकों के परिवारों की सहायता हेतु आप अपना योगदान दें। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भारत सरकार को सलाह दी है कि एक खाता सेना के कल्याण और बलिदानियों के परिवार की मदद के लिए खोल दिया जाए। अक्षय कुमार की सलाह पर कैबिनेट हुई और सरकार ने कैनरा बैंक में एक खाता खुलवा भी दिया है। कृपया नीचे दिये गये क्यूआर कोड या खाते में राशि भेजें। यह राष्ट्र सेवा है। जय हिन्द।”
कहा गया है कि देश में 130 करोड़ जनता है। इसमें से 70 प्रतिशत जनता भी अगर हर दिन एक रुपया भी जमा करेगा तो हर दिन 3000 करोड़ रुपये जमा होंगे। इस तरह साल भर में यह रकम 36 हजार करोड़ रुपये पहुंच जाएगी। इस रकम से नए हथियार खरीदे जाएंगे और न जाने क्या-क्या इस संदेश में दावे किए गए हैं।
लेकिन, सच तो यह है कि इस तरह का कोई खाता खोला ही नहीं गया है। सोचने वाली बात यह है कि अगर एक दिन भी अगर 10 प्रतिशत लोगों ने भी उनकी बातों पर विश्वास कर लिया तो एक ही दिन में साइबर ठग सैकड़ों करोड़ रुपये अपने खाते में मंगवा लेंगे। लिहाजा, ठगों की इस चाल से बचने की जरुरत है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस तरह के संदेशों पर ध्यान न देने की अपील जनता से की जा रही है। (Attempt of Cyber Fraud in Name Operation Sindoor)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Attempt of Cyber Fraud in Name Operation Sindoor, Operation Sindoor, Cyber Crime, Cyber Fraud, Operation Sindoor Scam, Army Donation Scam, Doon Police exposed the attempt of cyber fraud in the name of helping the martyrs in the name of Operation Sindoor, Uttarakhand Cyber Crime, Fake Army Welfare Fund, Dehradun News, Online Fraud Alert, Social Media Scam, Cyber Police Advisory, Ankush Mishra Cyber Officer, Phishing Scam India, Army Name Cyber Crime, Pahalgam Terror Attack Fake Campaign, Cyber Awareness India, Fake Donation Alert, Scam Alert India, Cyber Crime Uttarakhand, Digital Fraud Awareness, Army Welfare Fraud, Army Name Used in Scam,)