‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 13, 2025

नैनीताल की बारापत्थर और मगोली चौकियों में बैरियर तोड़ने का प्रयास, थार सीज-दो गिरफ्तार

Uttarakhand Police Mitra Police Challan

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर 2024 (Attempt to Break Barrier in Nainital-Thar Seized) नैनीताल पुलिस नियमविरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कड़ा रुख अपनाये हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने नगर की बारापत्थर और मगोली चौकियों में बैरियर तोड़ने का प्रयास करने वाले एक थार वाहन एवं नियम विरुद्ध पार्क किये गये कई दोपहिया व चार पहिया टैक्सियों पर कार्रवाई की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुवार नैनीताल की कालाढुंगी पुलिस से डायल 112 पर मिली सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नैनीताल से भागते हुए नशे में हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि युवकों ने काले रंग की थार (यूके06बीसी-7200) में सवार होकर नैनीताल से भागते हुए चौकी बारापत्थर और मगोली में बैरियर तोड़ने का प्रयास किया था।

df7707d8beb066776e4bc1c9fe5fb338 2018827583पुलिस ने कालाढुंगी के नैनीताल तिराहा पर सघन चेकिंग के दौरान वाहन को रोक लिया। जांच में वाहन में सवार दोनों युवक शराब के नशे में पाए गए। उनकी पहचान हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय राजन प्रसाद और गौलापार निवासी 20 वर्षीय रिवराज सिंह पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह के रूप में हुई। दोनों का मेडिकल परीक्षण सीएचसी कालाढूंगी में कराया गया, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस ने वाहन को सीज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

एक दर्जन टैक्सियों पर भी की गयी कार्रवाई (Attempt to Break Barrier in Nainital-Thar Seized)

(Attempt to Break Barrier in Nainital-Thar Seized)वहीं दूसरी कार्रवाई में नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में यातायात बाधित करने वाले टैक्सी चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार गांधी चौक, रोडवेज परिसर और जू रोड पर बार-बार निर्देशों के बावजूद वाहन खड़े कर यातायात अवरुद्ध किया जा रहा था। इस पर थानाध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में चार चार पहिया और आठ दोपहिया टैक्सी वाहनों को सीज किया गया है। (Attempt to Break Barrier in Nainital-Thar Seized)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Attempt to Break Barrier in Nainital-Thar Seized, Nainital News, Police Action, Karrwai, Barapathar, Magoli, Police Check Post, Attempt to break barrier at Barapathar and Magoli posts of Nainital, Thar seized, two arrested, Giraftar, Giraftari,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page