नैनीताल : यहां सुबह तड़के से शुरू हो जाती हैं यातायात और आवारा कुत्तों की समस्याएं, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन जागता है देर से (awara kutton w yatayat samasyaen)
Nainital: awara kutton w yatayat samasyaen, Problems of traffic and stray dogs start here from early morning, administration wakes up late despite High Court’s order
Naveen Samachar, Nainital, 2 June 2023. Yes, to say Sarovarnagari Nainital is not only the district and divisional headquarters, but the state’s High Court is also present here. But in spite of this even here despite the orders of the High Court, it seems that the administrative machinery is not ready to work.
The situation is that the problems in the city start early in the morning, but the administrative machinery wakes up late in the afternoon. We are talking about the problem of traffic and stray dogs here.

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे चीना बाबा चौराहे के पास वाहनों की भीड़ के बीच परेशानी से गुजरते स्कूली बच्चे।
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जून 2023। (awara kutton w yatayat samasyaen) जी हां, कहने को सरोवरनगरी नैनीताल न केवल जिला व मंडल मुख्यालय है, बल्कि यहां राज्य का उच्च न्यायालय भी मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद यहां भी उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद लगता है कि प्रशासनिक मशीनरी काम करने को तैयार नहीं है। स्थिति यह है कि नगर में समस्याएं तो सुबह तड़के से शुरू हो जाती हैं, लेकिन प्रशासनिक मशीनरी अपने समय से यानी देर से जागती है। हम यहां यातायात और आवारा कुत्तों की समस्या की बात कर रहे हैं। स्थिति यह है कि नगर में नगर पालिका कार्यालय के मॉल रोड की ओर के मुख्य गेट पर सुबह तड़के से आवारा कुत्तों का जमावड़ा लग जाता है।
इसी तरह पालिका कार्यालय के पास ही बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के पास रखे कूड़ेदान के पास करीब एक दर्जन कुत्ते आने-जाने वाले वाहनों के पीछे भोंकते हुए झपटते हैं। हालांकि यह स्थिति पूरे शहर में है, लेकिन हम यहां आवारा कुत्तों की ऐसी स्थिति के लिए उत्तरदायी और बार-बार उच्च न्यायालय में सबकुछ ठीक होने का दावा करने वाली नगर पालिका के पास की बात कर रहे हैं।
इन स्थितियों का कारण यह भी है कि पालिका कार्यालय के पास ही कुछ लोग आवारा कुत्तों को बचा हुआ मांस परोसते हैं, जबकि मोर्चरी के पास के कूड़ेदान में जिला चिकित्सालय का मेडिकल वेस्ट भी डाला जाता है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इस कूड़े में मानव रक्त के अंश भी होते हैं। इसलिए कुत्ते अक्सर इस कूड़ेदान में घुसे रहते हैं और इस कारण ही यहां के कुत्ते लोगों पर अधिक उग्र रहते हैं। कई लोगों को काट भी चुके हैं। इनकी वजह से बच्चों के साथ ही बड़े भी यहां से गुजरने से डरते हैं। नगर पालिका इस पर कई बार शिकायतें करने के बावजूद देख कर भी अनदेखी कर रही है, और एक तरह से उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रही है।

यही स्थिति नगर पालिका के कार्यालय के पास से उच्च न्यायालय के पास चीना बाबा चौराहे तक निकलने वाली सड़क पर वाहनों के आवागमन की है। पूर्व में लोगों के आंदोलन व विरोध के बाद इस सड़क पर दोपहियों के लिए भी ‘वन-वे’ यानी एकतरफा आवागमन की व्यवस्था लागू है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। खासकर सुबह-सुबह बच्चों के स्कूल जाने के दौरान यहां दोनों ओर से वाहन गुजरते हैं, और पुलिस की ड्यूटी शुरू भी नहीं होती है।
ऐसे में यहां लगातार बच्चों व आम लोगों को न केवल पैदल चलने में परेशानी परेशानी हो रही है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इन समस्याओं पर मल्लीताल कोतवाली में नगर कोतवाल रहे किशन सिंह ह्यांकी ने बताया कि सुबह प्रशासनिक मशीनरी के सक्रिय होने से पहले शुरू हो जाने वाली इन समस्याओं के लिए पहले नगर कोतवाल को और फिर पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसएसपी व आईजी से शिकायत की जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।