कॉलेज के छात्र-छात्रा के तीन साल के प्रेम संबंधों से पैदा हुई बच्ची-सड़क किनारे फेंकी, फिर पुलिस को खुद ही फोन किया…

सड़क किनारे मिली नवजात, पारिवारिक दबाव बना सड़क पर छोड़ने का कारण (Baby girl Born by 3-year love affair of College)
नवीन समाचार, देहरादून, 5 जुलाई 2025। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 3 जुलाई की रात किसी व्यक्ति ने फोन करके पंत मार्ग के पीछे वाली सड़क पर सड़क किनारे एक नवजात बालिका के लावारिस स्थिति में दिखने की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद किया था। अब थाना क्लेमेंटाउन पुलिस बच्ची को सड़क पर छोड़ने वालों तक पहुंच गई है।
नवजात को फेंकने वाले युवक-युवती प्रेमी-प्रेमिका निकले हैं। उनके बीच बीते तीन वर्षों से संबंध थे। युवती एक निजी कॉलेज की छात्रा है। उसने 2 जुलाई को इस बालिका को जन्म दिया था, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों और सामाजिक दबाव के कारण उन्होंने नवजात को 3 जुलाई की रात पंत मार्ग के पीछे वाली सड़क पर छोड़ दिया और फिर स्वयं ही चाइल्ड हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी।
सीसीटीवी से खुला राज, फोन करने वाला ही निकला नवजात का पिता
थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि 3 जुलाई की रात चाइल्ड हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात को चिकित्सालय में भर्ती कराया और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को भी बुलाया गया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश देते हुए टीम गठित की। जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
इन कैमरों में रात के समय एक स्कूटी पर सवार युवक और युवती नवजात को छोड़कर जाते हुए दिखाई दिए। जांच में यह भी सामने आया कि उसी रात पुलिस को सूचना देने वाला कॉल उसी युवक ने किया था, जिसने नवजात को छोड़ा था। पुलिस पूछताछ में युवक टूट गया और उसने स्वीकार किया कि नवजात उसकी ही संतान है।
परिजनों को दी गई सूचना, प्रेमी-प्रेमिका की काउंसलिंग जारी (Baby girl Born by 3-year love affair of College)
पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध रहे हैं। गर्भावस्था की जानकारी होने पर दोनों भयभीत हो गए थे। युवती ने 2 जुलाई को नवजात बालिका को जन्म दिया, किंतु उसे पालने में असमर्थता के चलते उन्होंने यह दर्दनाक कदम उठाया।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर जानकारी दी और युवक-युवती की काउंसलिंग प्रारंभ कर दी है। पुलिस इस संवेदनशील मामले में मानवीय दृष्टिकोण के साथ आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Baby girl Born by 3-year love affair of College, Newborn Abandoned Case, Dehradun News, Uttarakhand Police Investigation, Child Abandonment)