Shok Suchana

दिल को झकझोरने वाला समाचार: 14 वर्षीय बच्चे ने परिजनों से घड़ी की मांग करते हुए फंदे से लटककर दे दी जान…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 9 अप्रैल 2023। (Heart-wrenching news: 14-year-old boy hanged himself while demanding a watch from his family) रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रविवार को घड़ी खरीदने के लिए रुपये न मिलने पर एक 14 वर्षीय बालक द्वारा आत्महत्या करने का दिल को झकझोरने वाला समाचार प्राप्त हुआ है। बच्चे का शव घर में गमछे के सहारे लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हे। इस दुःखद घटना के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। यह भी पढ़ें : 10 अप्रैल के अवकाश पर आई नई-अंतिम अपडेट…

घटना दो तरह से झकझोरने वाली है। पहला, आज के दौर में भी अभावों के साथ लोगों की चाहतें जानलेवा साबित हो रही हैं। दूसरे बड़ों के साथ ही बच्चों में भी सहनशक्ति कम होकर आत्मघाती होती जा रही है। यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला ने सोशल मीडिया पर डाला बच्चे का अश्लील वीडियो ! चाइल्ड पोर्नोग्राफी में मामला दर्ज..

बच्चे के रिश्तेदार रामदयाल ने बताया कि मच्छी मार्केट ट्रांजिट कैंप निवासी रूप चंद एक भट्टे में मजूदरी करते हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां है। सुबह वह अपने काम पर चले गए थे। घर में पत्नी और बच्चे थे। यह भी पढ़ें : 6 माह से पत्नी के रूप में साथ रही महिला की गला दबाकर हत्या कर कथित पति फरार….

सुबह करीब 10 बजे उनका 14 वर्षीय बेटा विशाल कुमार अटरिया मंदिर में चल रहे मेले से घड़ी खरीदने के लिए मां से रुपये मांगने की जिद करने लगा। मां ने शाम को पैसे देने की बात कही, लेकिन वह उसी समय पैसे देने की जिद करने लगा। मां के मना करने पर वह कमरे के अंदर चला गया और कुंडी लगा कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। यह भी पढ़ें : देश के नौसेनाध्यक्ष ने नैनीताल में एनसीसी कैडेटों से की मुलाकात, दिया भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मूलमंत्र…

कुछ देर बाद मां ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। मां और उसके भाई-बहनों ने कमरे में बने झरोखे से देखा तो उसका शव कमरे में गमछे के सहारे छत से लटकता हुआ दिखा। ऐसा देखते ही वह सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और शव को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचे। यह भी पढ़ें : नैनीताल : 12 टायर वाले ट्राला ट्रक के नीचे रात भर दबा रहा 20 वर्षीय युवक, मौत

वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि शाम को उसे अटरिया मंदिर में चल रहे मेले में जाना था और वहां से घड़ी खरीदने के लिए वह रुपये की मांग कर रहा था। प्रभारी सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बालक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसका बरेली में इलाज भी चल रहा था। 

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : नशा मुक्ति केंद्र से 19 मरीज फरार, हड़कंप, इनमें से 3 का आपराधिक रिकॉर्ड भी…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply