नवीन समाचार, ऋषिकेश, 27 मई 2023। ऋषिकेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जल संस्थान के एक सेवानिवृत्त अधिकारी सरजू सिंह मृत पाए गए हैं। इस मामले में बड़ी बात यह है कि सरजू सिंह के बेटे ने अपनी पत्नी पर पिता की यानी बहु पर अपने ससुर की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन, रुला देगी आखिरी पोस्ट और आखिरी वक्त में देहदान का जज़्बा…
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि अपर गंगानगर इलाके में रहने वाले जल संस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एसएसआई दर्शन सिंह काला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर सरजू सिंह के बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसका व्यवहार उनके परिजनों के साथ ठीक नहीं था। पत्नी ने ही उनके पिता सरजू सिंह की हत्या की है। यह भी पढ़ें : बड़ी दुर्घटना: कार के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, मृतकों में 4 महिलाएं…
मामला पेचीदा होने की वजह से पुलिस ने बिना समय गंवाए स्वर्गीय सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सरजू सिंह की मौत का राज खुल सकेगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।