‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नौकरी दिलाने के नाम 1.5 करोड़ से अधिक की ठगी के मल्लीताल में दर्ज मामले के आरोपित रितेश पांडे का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज

(BJP Leader Mukesh Bora ke viruddh NBW jaari

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2024 (Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने थाना मल्लीताल नैनीताल में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले के आरोपित रितेश पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे निवासी जेल रोड तिराहा हीरानगर मुखानी हल्द्वानी के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।

आरोपित के जमानत प्रार्थना पत्र का सोमवार को न्यायालय में विरोध करते हुए जनपद के शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध 3 मई 2022 को थाना मल्लीताल में कविता मेहरा ने आरोपित के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर बताया था कि आरोपित ने अपने चालक नवीन जोशी के माध्यम से कविता के पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने खाते में 6.5 लाख रुपये डलवाये।

यह भी आरोप लगाया कि आरेापित रितेश पांडे ने उससे तथा उसके 66 रिश्तेदारों की नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ से 6.5 लाख रुपये तक और कुल मिलाकर 1.53 करोड़ रुपये की ठगी की। इस आधार पर आरोपित के गंभीर अपराध एवं जमानत मिलने पर उसके द्वारा साक्षियों को तोड़ने की संभावना को देखते हुए उसके जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया।

विद्युत चोरी के अपराध में 1 वर्ष के कारावास और 1.8 लाख रुपये जुर्माने की सजा (Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject)

(Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject)नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने विद्युत चोरी के अपराध में अभियुक्त मुहब्बत शाह पुत्र जुम्मा शाह निवासी टनकपुर रोड श्मशान घाट राजपुरा हल्द्वानी को 1 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। अभियुक्त की सजा पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान जनपद के शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मुहब्बत शाह के विरुद्ध 27 फरवरी 2021 को उप खंड अधिकारी नीरज पांडे ने 3.33 किलोवाट घरेलू और 0.240 किलोवाट व्यवसायिक विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया था।

इस मामले में न्यायालय ने अभियुक्त को एक वर्ष के कठोर कारावास और 1.8 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न चुकाने पर अभियुक्त को 9 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा। जबकि अर्थदंड जमा करने पर इसमें से एक लाख 67 हजार 574 रुपये प्रतिकर के रूप में विद्युत विभाग को दिये जाएंगे। (Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject, Court News, Nainital News, Ritesh Pandey, Fraud, Cheater, Cheat, Bail plea of ​​Ritesh Pandey, accused in a case registered in Mallital, for cheating of more than 1.5 crores, in the name of getting a job, rejected)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page