नौकरी दिलाने के नाम 1.5 करोड़ से अधिक की ठगी के मल्लीताल में दर्ज मामले के आरोपित रितेश पांडे का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2024 (Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने थाना मल्लीताल नैनीताल में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले के आरोपित रितेश पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे निवासी जेल रोड तिराहा हीरानगर मुखानी हल्द्वानी के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।
आरोपित के जमानत प्रार्थना पत्र का सोमवार को न्यायालय में विरोध करते हुए जनपद के शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध 3 मई 2022 को थाना मल्लीताल में कविता मेहरा ने आरोपित के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर बताया था कि आरोपित ने अपने चालक नवीन जोशी के माध्यम से कविता के पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने खाते में 6.5 लाख रुपये डलवाये।
यह भी आरोप लगाया कि आरेापित रितेश पांडे ने उससे तथा उसके 66 रिश्तेदारों की नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ से 6.5 लाख रुपये तक और कुल मिलाकर 1.53 करोड़ रुपये की ठगी की। इस आधार पर आरोपित के गंभीर अपराध एवं जमानत मिलने पर उसके द्वारा साक्षियों को तोड़ने की संभावना को देखते हुए उसके जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया।
विद्युत चोरी के अपराध में 1 वर्ष के कारावास और 1.8 लाख रुपये जुर्माने की सजा (Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject)
नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने विद्युत चोरी के अपराध में अभियुक्त मुहब्बत शाह पुत्र जुम्मा शाह निवासी टनकपुर रोड श्मशान घाट राजपुरा हल्द्वानी को 1 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। अभियुक्त की सजा पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान जनपद के शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मुहब्बत शाह के विरुद्ध 27 फरवरी 2021 को उप खंड अधिकारी नीरज पांडे ने 3.33 किलोवाट घरेलू और 0.240 किलोवाट व्यवसायिक विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया था।
इस मामले में न्यायालय ने अभियुक्त को एक वर्ष के कठोर कारावास और 1.8 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न चुकाने पर अभियुक्त को 9 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा। जबकि अर्थदंड जमा करने पर इसमें से एक लाख 67 हजार 574 रुपये प्रतिकर के रूप में विद्युत विभाग को दिये जाएंगे। (Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Bail Application of Cheater Ritesh Pandey Reject, Court News, Nainital News, Ritesh Pandey, Fraud, Cheater, Cheat, Bail plea of Ritesh Pandey, accused in a case registered in Mallital, for cheating of more than 1.5 crores, in the name of getting a job, rejected)