‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

अल्मोड़ा के कालीगाड़ गांव ने बनाया अपना भू कानून ! लगाई बाहरी व्यक्तियों के लिए जमीन की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक…

Pahadi ganv Village

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 30 सितंबर 2024 (Ban on land sale in Almoras Salt-Kaligad Village) उत्तराखंड में नए भू कानून की चर्चाओं के बीच अल्मोड़ा जनपद के सल्ट के कालीगाड़ गांव के ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों के लिए जमीन की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाते हुए अपना भू कानून बना लिया है। अब गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकेगा। इस फैसले के तहत गांव की सीमा पर एक बोर्ड लगा दिया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से जमीन की बिक्री पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई है। ग्रामीणों ने यह कदम अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के उद्देश्य से उठाया है।

भू माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का सख्त रुख (Ban on land sale in Almoras Salt-Kaligad Village)

Ban on land sale in Almora Village, (Ban on land sale in Almoras Salt-Kaligad Village)
अल्मोड़ा जनपद के सल्ट का कालीगाड़ गांव

पहाड़ों में अंधाधुंध जमीन की खरीद-फरोख्त से उत्पन्न समस्याओं और क्षेत्र के पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए, ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। ग्राम प्रधान मंजू कांडपाल के पति परम कांडपाल ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा सस्ती कीमतों में पहाड़ों की जमीनें खरीदी जा रही थीं, जिससे गांव की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को खतरा उत्पन्न हो रहा था। इसके अलावा, पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा था।

गांव के प्रवेश पर सत्यापन आवश्यक

Ban on land sale in Almora Village, (Ban on land sale in Almoras Salt-Kaligad Village)गांव के प्रधान द्वारा लगाए गए बोर्ड में यह भी उल्लेख किया गया है कि गांव में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश तभी संभव होगा जब उसका सत्यापन किया जाएगा। बिना सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह कदम गांव की सुरक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए उठाया गया है।

तहसीलदार की प्रतिक्रिया 

तहसीलदार आबिद अली ने बताया कि कालीगाड़ गांव के प्रधान और ग्रामीणों द्वारा लगाया गया बोर्ड उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का सत्यापन आवश्यक है, और इस संबंध में कोई भी कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी।

कालीगाड़ ग्रामसभा की जनसंख्या और विशेषताएं

कालीगाड़ गांव में लगभग 100 परिवार रहते हैं, और कुल जनसंख्या लगभग 600 है। यह गांव प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है और यहां की भूमि का क्षेत्रफल लगभग 300 हेक्टेयर है। इसका निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर है, जो यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

अन्य गांवों में भी उठाए गए ऐसे कदम

कालीगाड़ की तरह, टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के भेंगी गांव के ग्रामीणों ने भी बाहरी लोगों को जमीन न बेचने का निर्णय लिया है। भेंगी के ग्रामीणों ने अपने गांव के मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाया है जिसमें लिखा है कि गांव में कोई भी बिचौलिया जमीन की बिक्री के लिए प्रवेश न करे। (Ban on land sale in Almoras Salt-Kaligad Village)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Ban on land sale in Almoras Salt-Kaligad Village, Uttarakhand News, Almora News, Bhoo Kanoon, Ban on land sale in Almoras, Salt, Kaligad Village, Kaligad village of Almora made its own land law, Completely banned the sale of land to outsiders, Ban on land sale in Almora Village,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page