Crime

बैंक में मैनेजर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, 40 फीसद जले मैनेजर, स्थिति गंभीर…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, धारचूला, 6 मई 2023। उत्तराखंड के धारचूला में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे हड़कंप मच गया है। आग लगने से मैनेजर 40 फीसद तथा खतरनाक स्तर तक जल गए हैं। आग लगाने का आरोपित बैंक का ही गार्ड है।

बताया जा रहा है गार्ड ने मैनेजर के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि आरोपित गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह बैंक खुलते ही करीब साढ़े 10 बजे एसबीआई के बैंक मैनेजर 55 वर्षीय मोहमद ओवेस निवासी बिहार व देहरादून निवासी गार्ड दीपक छेत्री में किसी बात पर विवाद हो गया। इस पर तैश में आकर गार्ड ने मैनेजर को तेल छिड़ककर आग लगा दी। किसी तरह आस-पास खड़े लोगों ने आग बुझाई व मैनेजर को स्थानीय चिकित्सालय ले गए।

इससे बैंक परिसर में अफरा-तफरी मची रही और पूरे दिन बैंक का कामकाज ठप रहा। उधर चिकित्सालय में मैनेजर का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि मैनेजर 40 फीसद जल गए हैं। पुलिस ने बैंक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर घटना के कारणों की जांच कर रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Pouring petrol on the manager in the bank and set him on fire, 40 percent of the manager burnt, the situation is critical, baink mein mainejar par petrol daalakar aag laga dee, 40 pheesad jale mainejar, sthiti gambheer)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply