Crime

बड़ी वारदात : उत्तराखंड नंबर की कार से आए युवकों ने बरेली में मामूली सी बात पर कर दी कारीगर की हत्या…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, बरेली, 5 मई 2023। उत्तराखंड नंबर की कार में आए दो युवकों द्वारा शहर में एक हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि मृतक कबाब बनाने का काम करता है। आरोपों के अनुसार उसकी हत्या यह कहकर कर दी गई कि उसने जो कबाब बनाकर उन्हें परोसा, वह खराब था। बताया जा रहा है आरोपित युवक नशे में धुत थे।

मामला बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीडीए ऑफिस के पास का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर निवासी 52 वर्षीय नासिर कई वर्षों से अंकुर सब्बरवाल के कबाब कॉर्नर पर कारीगर था। वह गुरुनानक अस्पताल के पास बीडीए ऑफिस के नीचे सड़क पर कबाब कॉर्नर लगाता था।

बीती रात करीब साढ़े 10 बजे उत्तराखंड के नंबर वाली इनोवा कार से दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने कबाब बनाने के लिये कहा। नासिर ने कबाब बनाकर दे दिया। रात्रि करीब साढ़े 10 बजे नासिर और कार सवार युवकों के बीच कबाब की क्वालिटी को लेकर कहासुनी होने लगी। कार में सवार दोनों युवक नशे में धुत थे।

नासिर कुछ समझ पाता इससे पहले ही एक ने तमंचे से उनके सिर में गोली मार दी। नासिर वहीं गिर गया। वारदात के बाद हमलावर डेलापीर की ओर भाग निकले। आसपास के लोगों ने नासिर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। इधर, कुछ देर में नासिर के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि कार काशीपुर के अनुभव सक्सेना के नाम पर पंजीकृत है।

मामले की छानबीन के लिए मौके पर फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया। कबाब कॉर्नर के पास जहां नासिर को गोली मारी गई थी वहां जमीन पर काफी खून पड़ा था। पुलिस ने काफी देर तक छानबीन की। फॉरेसिंक टीम को बुलाया गया। रात करीब एक बजे तक पुलिस छानबीन में लगी रही। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में भी देखे गए।

जैसे ही पुलिस को इनोवा की जानकारी मिली। कंट्रोल रूम से पूरे जिले को हाइवे पर इनोवा की तलाश में अलर्ट कर दिया गया। हत्यारोपी कार लेकर डेलापीर की ओर भागे थे। नैनीताल रोड भोजीपुरा और फतेहगंज पश्चिमी टोल पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

(Big incident: The youths who came from Uttarakhand number car killed the artisan in Bareilly for not liking the kebabs, badee vaaradaat : uttaraakhand nambar kee kaar se aae yuvakon ne barelee mein kabaab pasand na aane par kar dee kaareegar kee hatya)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply