अब उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को पीसीएस परीक्षाओं में भी मिलेगा 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ
नवीन समाचार, देहरादून, 21 अगस्त 2024 (Benefit of Reservation in PCS examination)। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का कानून बनते ही उनके लिए आरक्षण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। अब एक और अच्छी बात यह है कि यह आरक्षण पीसीएस यानी प्रोविंशियल सिविल सर्विस परीक्षा में भी लागू होगा, जिससे राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में अधिक अवसर मिलेंगे।
कार्मिक विभाग के निर्देश (Benefit of Reservation in PCS examination)
कार्मिक विभाग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए राज्य लोक सेवा आयोग को भेजे जाने वाले भर्ती प्रस्ताव (अधियाचन) में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए क्षैतिज आरक्षण को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस परीक्षा के लिए राजस्व, गृह व कारागार और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, विभागों में सात पद उनके लिए आरक्षित किए गए हैं।
मानसून सत्र में आई खुशखबरी (Benefit of Reservation in PCS examination)
गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र से पहले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण से संबंधित विधेयक को राजभवन की स्वीकृति प्राप्त हुई। इसके बाद 18 अगस्त 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह कानून प्रदेश में लागू हो गया। प्रदेश सरकार ने इस कानून को क्रियान्वित करने में तत्परता दिखाई, जिससे राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिवारों के लिए सरकारी सेवाओं में आरक्षण का लाभ सुनिश्चित हो गया है।
इस महत्वपूर्ण निर्णय से राज्य आंदोलनकारियों को एक बड़ी राहत मिली है और उनके संघर्षों का सम्मान भी किया गया है। यह आरक्षण उन्हें सरकारी सेवाओं में अधिक अवसर प्रदान करेगा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।
क्या राज्य आंदोलनकारियों को वास्तव में मिल सकेगा लाभ
हालांकि 1994 में राज्य आंदोलन के दौरान 18 वर्ष के भी रहे राज्य आंदोलनकारी अब 48 वर्ष के हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें आरक्षण का लाभ कितना मिल पायेगा, यह विचारणीय प्रश्न है, अलबत्ता उनके आश्रित इन सेवाओं को लाभ ले पाएंगे, ऐसी उम्मीद करनी होगी। (Benefit of Reservation in PCS examination, Uttarakhand News, Rajya Aandolandari News, Good news, Uttarakhand state agitators, Uttarakhand state agitators will also get benefit of 10 percent horizontal reservation in PCS examinations, horizontal reservation in PCS examinations, PCS examinations,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Benefit of Reservation in PCS examination)
)