उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

बुजुर्ग दम्पति से विश्वासघात कर बेटे ने हड़पी करोड़ों की सम्पत्ति, जिलाधिकारी सविन बंसल ने गिफ्ट डीड को किया निरस्त

3080 वर्ग फीट की सम्पत्ति पुनः माता-पिता के नाम, डीएम ने भरणपोषण अधिनियम की विशेष शक्तियों का किया प्रयोग

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जुलाई 2025 (Betraying the elderly couple-Son usurped propert)उत्तराखंड के देहरादून जनपद में एक संवेदनशील प्रकरण में जिलाधिकारी सविन बंसल ने भरणपोषण व कल्याण अधिनियम-2007 की धारा 23 के तहत अपने विशेष न्यायिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए बुजुर्ग माता-पिता से छलपूर्वक हड़पी गई सम्पत्ति को पुनः उनके नाम करने का ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है।

गिफ्ट डीड में शर्तों के उल्लंघन पर चली न्याय की कठोर कार्रवाई

सविन बंसल समेत सात आईएएस अफसरों को सचिव वेतनमान पर समयमान पदोन्नति मिली |  गढ़वाल पोस्टप्राप्त जानकारी के अनुसार, माजरा क्षेत्र निवासी बुजुर्ग सरदार परमजीत सिंह व उनकी पत्नी अमरजीत कौर ने अपने पुत्र गुरविंदर सिंह को 3080 वर्ग फीट में बने दो बड़े हॉल युक्त आवासीय परिसर को गिफ्ट डीड के माध्यम से सौंप दिया था। गिफ्ट डीड की स्पष्ट शर्तें थीं कि पुत्र माता-पिता की देखभाल करेगा, उन्हें निवास से वंचित नहीं करेगा तथा पोते-पोतियों को दादा-दादी से मिलने से नहीं रोकेगा।

किन्तु गिफ्ट डीड प्राप्त करते ही पुत्र ने न केवल माता-पिता को सम्पत्ति से बाहर करने का प्रयास किया, बल्कि पोते-पोतियों से मिलने तक पर रोक लगा दी। पुत्र के व्यवहार से पीड़ित बुजुर्ग दम्पति ने तहसील, थाना और अवर न्यायालय के चक्कर काटने के बाद न्यायालय जिलाधिकारी की शरण ली।

यह भी पढ़ें :  💔उत्तराखंड की 'सोनम' ने शादी के 10 वर्ष बाद तीसरे के लिए दूसरे पति को मरवा डाला....

पहली ही सुनवाई में मिला न्याय, आदेश सुनते ही छलक पड़े आंसू

जिलाधिकारी न्यायालय में वाद संख्या 30/2025 अंतर्गत सुनवाई में विपक्षी गुरविंदर सिंह को नोटिस जारी किया गया तथा सार्वजनिक सूचना भी दी गई। बावजूद इसके जब वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ और ना ही कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया, तब न्यायालय ने एकतरफा सुनवाई करते हुए गिफ्ट डीड को निरस्त करने का आदेश दिया। आदेश सुनते ही न्यायालय परिसर में ही बुजुर्ग दम्पति की आंखों से राहत के आंसू बह निकले।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश में कहा कि गिफ्ट डीड की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पुत्र ने न केवल अपने उत्तरदायित्वों से मुंह मोड़ा, बल्कि विधिक, सामाजिक व नैतिक मर्यादाओं को भी भंग किया है। अतः न्याय की दृष्टि से गिफ्ट डीड निरस्त की जाती है और सम्पत्ति पुनः बुजुर्ग दम्पति के नाम की जाती है।

सामाजिक सरोकारों पर प्रशासन की संवेदनशीलता का उदाहरण बना निर्णय (Betraying the elderly couple-Son usurped propert)

यह निर्णय न केवल न्यायिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी एक अनुकरणीय उदाहरण है। डीएम बंसल की त्वरित कार्यवाही ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन समाज में वृद्धजनों की उपेक्षा या उनके साथ छल के मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल न्याय देने को प्रतिबद्ध है। यह प्रकरण बुजुर्गों को उनके अधिकार दिलाने के प्रशासनिक संकल्प का प्रतीक बन गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

यह भी पढ़ें :  🔴महिला ने किया 5 वर्षीय बालक पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला, हुई गिरफ्तार

(Betraying the elderly couple-Son usurped propert, Gift Deed Cancellation, Dehradun News, DM Savin Bansal Action, Elder Justice Case)

Leave a Reply


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241