निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच मंगलवार को रामनगर के पास मज़ार पर गरजा बुलडोज़र

नवीन समाचार, रामनगर, 14 जनवरी 2025 (Between Civic Elections Bulldozer Roared on Tomb)। निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच मंगलवार को नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में काशीपुर यानी राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर पीरूमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास स्थित अवैध मजार को प्रशासन ने मंगलवार सुबह बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। चुनाव की प्रक्रिया के बीच मंगलवार को रामनगर क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं।
पहले जारी किया था अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनिवि के एनएच यानी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने पहले अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद मजार को नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मजार को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर रामनगर के उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि एनएच विभाग लंबे समय से इस मजार को हटाने का प्रयास कर रहा था और नोटिस भी जारी कर चुका था। लेकिन, संबंधित पक्ष द्वारा इसे हटाने की कोई पहल नहीं की गई। परिणामस्वरूप आज इसे तोड़ने का निर्णय लिया गया।
अच्छी बात रही कि इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के बीच किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरी योजना बनाकर इसे अंजाम दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के कारण कार्यवाही शांति पूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यदि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण पाया जाता है, तो उसी प्रकार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया था कि कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का अप्रिय वातावरण न बने। इसलिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई। इससे पहले भी राष्ट्रीय राजमार्ग-309 के रामनगर गर्जिया मार्ग के रिंगोड़ा गांव के पास स्थित एक अन्य अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त किया था।
धर्म के नाम पर अतिक्रमण और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे पर है मुख्यमंत्री गंभीर (Between Civic Elections Bulldozer Roared on Tomb)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार उत्तराखंड में धर्म के नाम पर अतिक्रमण और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य में सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इसी क्रम में राज्यभर में अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ऐसी हर अवैध गतिविधि के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। (Between Civic Elections Bulldozer Roared on Tomb)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Between Civic Elections Bulldozer Roared on Tomb, Nainital News, Ramnagar News, Administrative Action, Bulldozer Action, Illegal Construction, Religious Encroachment, Ramnagar, Pirumadara, Highway 309, SDM Rahul Shah, Uttarakhand Administration, Encroachment Removal, Government Land, Amidst the process of civic elections, a bulldozer roared on the tomb near Ramnagar on Tuesday, Majar par Bulldozer Action, Majar, Majar Dhwast,)
अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।