उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 13, 2025

चुनावी रंजिश में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, भाई गंभीर रूप से घायल

Haridwar News, Son Killed Father, (Haridwar-Father Murdered by Sons by Cricket Bat

-खेड़ी शिकोहपुर गांव में गांव लौट रहे परिजन से शुरू हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज किया अभियोग, तनाव के चलते अतिरिक्त बल तैनात

नवीन समाचार, हरिद्वार, 23 अप्रैल 2025 (Bhagwanpur-BJP Worker Killed in Election Rivalry)उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की बढ़ती सरगर्मी के बीच हरिद्वार जनपद के  भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने प्रदेश की चुनावी स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। खेड़ी शिकोहपुर गांव में चुनावी रंजिश के चलते 55 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता शमीम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उनका छोटा भाई नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया। नफीस को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए महंत इंद्रेश चिकित्सालय, देहरादून संदर्भित किया गया है।

स्कूल से लौटते परिजन से शुरू हुआ विवाद, शांति कराने पहुंचे शमीम को पीट डाला

भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े  में एक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा - DAILY NEWS UKपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह शमीम का एक परिजन बच्चों को विद्यालय छोड़कर लौट रहा था। इस दौरान गांव के ही एक पक्ष, जिनसे शमीम के परिवार की विगत कुछ समय से चुनावी रंजिश चली आ रही थी, ने शमीम के एक परिजन को रास्ता रोककर पीटना प्रारंभ कर दिया। परिजन ने घटना की जानकारी शमीम को दी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और झगड़े को शांत करने का प्रयास करने लगे। लेकिन स्थिति अचानक बेकाबू हो गई और विपक्षी पक्ष के लोगों ने शमीम पर ही हमला बोल दिया। उनके सीने व सिर पर गंभीर प्रहार किए गए, जिससे वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़े।

परिजन उन्हें तत्परता से नज़दीकी निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हमले में घायल नफीस की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने किया थाना घेराव, हाईवे जाम

शमीम की हत्या की खबर फैलते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। परिजन व ग्रामीण मृतक का शव लेकर भगवानपुर थाना पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। कई घंटों तक दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहा। पुलिस को काफी प्रयासों के बाद स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को शांत किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह घटना चुनावी रंजिश का परिणाम प्रतीत हो रही है। शमीम की हत्या व नफीस पर हमले को लेकर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और घटना की गहन जांच की जा रही है।

परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़, गांव में पसरा मातम (Bhagwanpur-BJP Worker Killed in Election Rivalry)

शमीम अपने परिवार के मुखिया थे। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। शमीम की मां जीवित हैं और बेटे की मृत्यु के बाद से बेसुध हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उनकी बड़ी बेटी की शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन अब विवाह की तैयारियों की जगह शोक का माहौल है। गांव में गमगीन सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है।

पुलिस ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। मामले की जांच जारी है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। (Bhagwanpur-BJP Worker Killed in Election Rivalry)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Bhagwanpur-BJP Worker Killed in Election Rivalry, Haridwar News, Bhagwanpur News, Murder in Political Rivalry, Hatya, Murder, BJP worker killed in election rivalry, brother seriously injured, BJP Worker Murder, Kheri Shikohpur Violence, Haridwar Panchayat Elections, Election Violence Uttarakhand, Shamim BJP Worker, Nafees Injured, Political Rivalry Killing, Godwinpur BJP News, Haridwar Crime News, Uttarakhand Breaking News, Panchayat Polls Murder, Police FIR Shamim, Rural Political Tension, BJP Worker Death, Mahant Indresh Hospital, Uttarakhand Election Tensions, Haridwar Village Violence, Extra Police Deployed, Communal Harmony Disturbed, Hindi News Uttarakhand,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :