नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून 2025 (Bhowali-Car of Lucknow Tourists Fell into Ditch)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर मार्ग पर बीती रात्रि भवाली के पास भीषण दुर्घटना हो गयी। दुर्घटना में लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से आये पांच पर्यटक मित्रों की कार रामगढ़ के समीप श्यामखेत के पास अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक 29 वर्षीय युवक आदित्य शुक्ला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
मुक्तेश्वर मार्ग पर श्यामखेत के पास हुई दुर्घटना
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य शुक्ला लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी थे। वह अपने चार मित्रों—मृदुल गुप्ता, रोहन अरोड़ा, तुषार तिवारी व सुमित गुप्ता के साथ नैनीताल घूमने आये थे। बुधवार देर रात पांचों मित्र मुक्तेश्वर की ओर जा रहे थे, तभी श्यामखेत के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की जानकारी किसी राहगीर ने तत्काल उत्तराखंड पुलिस को दी।
रात में ही चला खोज एवं बचाव अभियान
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक लाल सिंह के नेतृत्व में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रात के अंधेरे में ही गहरी खाई में उतरकर चार घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक और एंबुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं मृतक आदित्य शुक्ला के शव को भी बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घायलों में मृदुल गुप्ता और रोहन अरोड़ा को गंभीर चोटें आई हैं। उनके पैर फ्रैक्चर हो गये हैं। उन्हें हल्द्वानी स्थित उच्च चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। जबकि तुषार तिवारी और सुमित गुप्ता को सामान्य चोटें आने पर स्थानीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
कारणों की जांच शुरू, परिजनों को दी सूचना (Bhowali-Car of Lucknow Tourists Fell into Ditch)
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका वाहन की गति तेज होने और रात में मोड़ पर नियंत्रण खोने की जताई जा रही है। जिला पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Bhowali-Car of Lucknow Tourists Fell into Ditch, Nainital News, Bhowali News, Shyamkhet Accident, Accidental Death, Car of tourists from Lucknow fell into a ditch near Bhawali, one dead, four injured, Nainital Car Accident, Mukteshwar Road Mishap, Tourist Dies In Nainital, Lucknow Tourists In Uttarakhand, Nainital Tourist Death, Ramgarh Car Accident, Nainital News Update, Uttarakhand Road Accident, SDRF Rescue Operation, Hill Station Mishap, Deep Gorge Accident, Syamkhet Incident, Aditya Shukla Death, Tourist Rescue In Nainital, Hospitalized Tourists, Fatal Accident Nainital, Uttarakhand Police Action, Vacation Tragedy Nainital, SDRF Night Operation, Nainital Tourism Safety,)