ताज समूह के नाम पर 3.2 करोड़ की बड़ी साइबर ठगी : एमडी बनकर भेजा व्हाट्सएप मैसेज, जीएम से करवाई धनराशि ट्रांसफर

नई कंपनी के नाम पर प्रोजेक्ट और अनुबंध सुरक्षा के बहाने की गई करोड़ों की ठगी
नवीन समाचार, देहरादून, 9 मई 2025 (Big Cyber Fraud of Crores in Name of Taj Group)। देश के प्रतिष्ठित ताज समूह की एक इकाई दर्रामेक्स होटल्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। एक अज्ञात साइबर ठग ने कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अर्जुन मेहरा के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर कंपनी के महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) तेजपाल रावत से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और स्वयं को कंपनी का एमडी बताते हुए 3.2 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।
ऐसे की इतनी बड़ी साइबर ठगी (Big Cyber Fraud of Crores in Name of Taj Group)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 मई को आरंभ हुई, जब तेजपाल रावत को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप संदेश मिला। संदेश में खुद को अर्जुन मेहरा बताते हुए कहा गया कि यह उनका नया नंबर है। ठग ने मेहरा की असली फोटो लगाकर संदेश की विश्वसनीयता को बढ़ाने का प्रयास किया।
इसके बाद अगली सुबह ही उसी नंबर से होटल के बैंक खाते की स्थिति पूछी गई। तत्पश्चात एक नई कंपनी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करने के बहाने तत्काल 1.95 करोड़ रुपये ‘श्याम ट्रेडिंग कंपनी’ के नाम से इंडसइंड बैंक के कोलकाता स्थित खाते में जमा करवाने का निर्देश दिया गया। संदेश में लिखा गया कि एमडी मीटिंग में हैं और यह भुगतान एक स्थानीय प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक है।
इतना ही नहीं, ठग ने आगे दो करोड़ रुपये अनुबंध सुरक्षा (Contract Security) के रूप में जमा करने की मांग की। इस पर जीएम ने बताया कि होटल के खाते में फिलहाल केवल 1.25 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। इसके बावजूद उक्त राशि भी उसी खाते में जमा करवा दी गई। इस प्रकार कुल 3.2 करोड़ रुपये की ठगी की गई।
उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत के आधार पर 6 मई को साइबर थाना देहरादून में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस तकनीकी विश्लेषण एवं बैंकिंग विवरणों के आधार पर जांच कर रही है।
यह घटना आधुनिक साइबर अपराधों के उस भयावह स्वरूप को उजागर करती है, जहां तकनीक और पहचान की नकल से उच्च पदों के अधिकारी तक धोखाधड़ी का शिकार बनाए जा सकते हैं। यह मामला न केवल ताज समूह जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की साख से जुड़ा है, बल्कि साइबर सुरक्षा की चुनौती को और अधिक गंभीरता से लेने की चेतावनी भी है। (Big Cyber Fraud of Crores in Name of Taj Group)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Big Cyber Fraud of Crores in Name of Taj Group, Dehradun News, Cyber Fraud, Taj Group, Cyber Crime, Crime News, Taj Hotel Scam, Cyber Fraud India, Dehradun Cyber Crime, Hotel GM Duped, Fake MD WhatsApp, Darramex Hotels Fraud, Arjun Mehra Fake, Financial Fraud Uttarakhand, 3.2 Crore Scam, WhatsApp Impersonation, Cyber Police Dehradun, Hotel Industry Fraud, Corporate Cybercrime, Shyam Trading Scam, IndusInd Bank Fraud, MD Identity Theft, High Profile Cyber Scam, May 2025 News, Uttarakhand STF Action, Cyber Security Alert, Big cyber fraud of 3.2 crores in the name of Taj Group, Cyber Fraud by WhatsApp Message,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.