‘नवीन समाचार’ का बड़ा असर: सैकड़ों मेडिकल इंटर्न छात्र-छात्राओं के लाखों रुपये बचे, संबंधित संस्थानों को लगा करोड़ों रुपये का झटका
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्टूबर 2024 (Big impact of Navin Samachar-Interns Benefitted)। आपकी प्रिय एवं भरोसेमंद तथा सवा दो करोड़ के करीब बाद पढ़ी जा चुके उत्तराखंड के सबसे पुराने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ का एक बार पुनः बड़ा असर हुआ है। इससे सैकड़ों मेडिकल इंटर्न छात्र-छात्राओं के कम से कम एक-एक लाख रुपये बढ़ गये हैं और यह रुपये नाजायज तरीके से मांग रहे मेडिकल कॉलेजों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। देखें संबंधित समाचार: उत्तराखंड का एक मेडिकल कॉलेज राजधानी में दे रहा सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावों को चुनौती, इंटर्नशिप के लिये मांग रहा एक लाख रुपये और छात्रवृत्ति भी नहीं दे रहा…
उल्लेखनीय है कि ‘नवीन समाचार’ ने गत 14 अक्टूबर को ‘उत्तराखंड का एक मेडिकल कॉलेज राजधानी में दे रहा सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावों को चुनौती, इंटर्नशिप के लिये मांग रहा एक लाख रुपये और छात्रवृत्ति भी नहीं दे रहा…’ शीर्षक से एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस समाचार पर संबंधित अधिकारी बोलने को तैयार नहीं थे और अन्य समाचार माध्यमों ने भी इस समाचार के तथ्य उपलब्ध कराने के इसे प्रकाशित नहीं किया, किंतु इस समाचार का असर हुआ है।
कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस समाचार के प्रकाशित होने के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से संबंधित संस्थान में हड़कंप की स्थिति रही। संस्थान ने इसके बाद मेडिकल इंटर्न छात्र-छात्राओं से रुपये मांगने बंद कर दिये, साथ ही तभी से संस्थान का कैशियर गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि वह लंबी छुट्टी पर चला गया है, अथवा छुट्टी पर भेज दिया गया है।
अन्य राज्यों में भी असर (Big impact of Navin Samachar-Interns Benefitted)
यह भी बताया जा रहा है कि ‘नवीन समाचार’ में प्रकाशित समाचार को अन्य राज्यों में भी मेडिकल इंटर्न छात्र-छात्राएं संबंधित संस्थानों में दिखाकर और उत्तराखंड के संस्थान का हवाला देकर नाजायज शुल्क न लेने का दबाव बना रहे हैं। इस संबंध में मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एक मेडिकल कॉलेज में हंगामा होने की भी सूचना है। (Big impact of Navin Samachar-Interns Benefitted)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Big impact of Navin Samachar-Interns Benefitted, Uttarakhand News, Medical News, Impact of News, Khabar ka Asar, Navin Samachar, Navin Samachar Impact, Medical Interns Saved Lakhs, Medical Colleges Financial Loss, Zero Tolerance Policy, Uttarakhand News, Dehradun Medical College, Medical Internship Fees Issue, Students Protest, Digital Media Influence, Corruption in Medical Institutions, Medical College Scandal, Madhya Pradesh Medical College, Big impact of ‘Navin Samachar’: Hundreds of medical intern students saved lakhs of rupees, related institutions suffered a loss of crores of rupees,)