Crime

नैनीताल : यूपी में मिली नैनीताल से चोरी हुई मोटरसाइकिल…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अप्रैल 2023। (Nainital: Stolen motorcycle found in UP) नगर से गत 14-15 अप्रैल की रात्रि चोरी हुई मोटरसाइकिल नैनीताल पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो मोटरसाइकिलों की मरम्मत करने वाले मिस्त्रियों को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अचानक छात्र-छात्राओं से खाली कराये जा रहे हैं किराये के कमरे, प्रशासन को दखल देने की जरूरत…

मंगलवार को नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर चोरी की इस घटना का खुलासा किया। बताया कि कोतवाली मल्लीताल में आमिर अहमद पुत्र खलीद अहमद निवासी शेर का डांडा सात नम्बर मल्लीताल ने गत 16 अप्रैल को तहरीर दी कि उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूके04एए-7562 गत 14 अप्रैल की शाम 5 बजे से रात्रि 9.45 बजे के बीच धर्मपुर कॉटेज मुख्य सडक से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: पत्नी के हाथों हुई पति की मौत…

इस पर मल्लीताल कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अविनाश मोर्य को सोंपी गयी। उनकी पुलिस टीम ने 17 अप्रैल को सीसीटीवी कैमरो व सर्विलांस की मदद से रात्रि 9.32 बजे चोरी हुई बाइक के साथ मुरादाबाद के थाना मैनाठेर अंतर्गत दिगरपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल के रहस्यमय परी ताल में डूबकर पर्यटक की मौत….

आरोपितों की पहचान थाना मैनाठेर मुरादाबाद के जाफरपुर निवासी 24 वर्षीय मो. नदीम पुत्र मस्तकीम एवं डिगरपुर निवासी 24 वर्षीय मो. रजा पुत्र विलायत हुसैन के रूप में हुई है। एसएसपी ने पुलिस टीम 2500 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी संजय कुमार व सोनू सिंह भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : प्रशासन ने सख्ती से हटाईं सभी फूड वैन, संचालकों को दी चेतावनी भी…

सीओ दीक्षित ने बताया कि दोनों पेशे से मिस्त्री हैं। वह यहां आए थे। बाइक दिखी तो ले गए। उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इससे पहले भी एक बाइक चोरी कर चुके हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व समाचार : घर के पास खड़ी बाइक चोरी

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अप्रैल 2023। (Nainital: Bike stolen near the house) नगर के मल्लीताल से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में बाइक स्वामी शेर का डांडा निवासी आमिर अहमद ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीती 14 अप्रैल को रोजाना की तरह उसने अपनी बुलेट बाइक घर के समीप मुख्य सड़क पर खड़ी की थी। लेकिन अगले दिन सुबह बाइक गायब मिली। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह बड़ा समाचार: भ्रष्टाचार की जांच कर रहा दारोगा खुद 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी के आरोप में अभियोग दर्ज कर लिया है। इधर सीसीटीवी की फुटेज से पता चला है कि बाइक को चोरी कर बाजपुर की ओर ले जाया गया है। नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले में सुरागकसी में लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply