भाजपा ने की उत्तराखंड में 15 जिलों के मंडल अध्यक्षों व मण्डल प्रतिनिधियों की घोषणा

नवीन समाचार, देहरादून, 23 फरवरी 2025 (BJP Announced Mandal presidents-Representatives)। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश में 15 जिलों के मंडल अध्यक्षों व मण्डल प्रतिनिधियों की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी नैनीताल सहित कुछ जिलों की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास के अनुमोदन और विधानसभा पर्यवेक्षकों की सहमति के पश्चात यह सूची तैयार की गई है। पार्टी के सांगठनिक जिलों के चुनाव अधिकारियों द्वारा जनपदवार मंडल अध्यक्षों के नामों की अधिकृत सूची जारी की गई है। देखें संबंधित वीडिओ :
हम इसी लिंक पर शेष बचे जनपदों के मंडल अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की सूची भी प्रदर्शित करेंगे। इसलिये अपडेटेड समाचार देखने के लिये इस समाचार के लिंक को रिफ्रेश करते रहें।
मंडल अध्यक्षों की सूची (BJP Announced Mandal presidents-Representatives)
पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। हालांकि, विस्तृत सूची उपलब्ध नहीं है, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी मंडलों में अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि मंडल अध्यक्षों के चयन में सामाजिक, क्षेत्रीय और वर्गीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है।
आगामी प्रक्रिया
मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद, पार्टी अब जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया में जुट गई है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार, 28 फरवरी तक सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो स्थानीय वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर संभावित नामों का पैनल तैयार करेंगे।
नया प्रदेश अध्यक्ष मार्च में संभावित
मंडल और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, पार्टी मार्च के पहले सप्ताह में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के दोबारा इस पद पर नियुक्त होने की संभावना है, हालांकि अन्य संभावित नामों पर भी विचार किया जा रहा है। पार्टी नेतृत्व जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगा।
पार्टी की आगामी चुनौतियाँ
नए प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष निकाय चुनावों में पार्टी को मजबूत करना, 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी और कार्यकर्ताओं को संगठित रखना प्रमुख जिम्मेदारियाँ होंगी। पार्टी नेतृत्व इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष का चयन करेगा। (BJP Announced Mandal presidents-Representatives)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(BJP Announced Mandal presidents-Representatives, Uttarakhand News, Political News, List of BJP’s Mandal presidents and Mandal Representatives, BJP, Uttarakhand, Mandal Presidents, Organizational Elections, Khajan Das, Manveer Singh Chauhan, Aditya Kothari, Mahendra Bhatt, District Presidents, State President, March 2025, Assembly Constituencies, Social Balance, Regional Balance, Party Leadership, Upcoming Challenges, Local Body Elections, 2027 Assembly Elections, BJP announced Mandal presidents and Mandal representatives of 15 districts in Uttarakhand,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.