भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की, नैनीताल में तिरंगा यात्रा की तैयारी…

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मई 2025 (BJP Announced Office Barers of Nainital Mandal)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की नैनीताल मण्डल इकाई के नये पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी गयी है। यह घोषणा जिला प्रभारी राजेश कुमार तथा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट की सहमति के उपरांत मण्डल अध्यक्ष नितिन कार्की की ओर से की गई है।
यह हैं नवनियुक्त मण्डल पदाधिकारी
घोषणा के अनुसार मण्डल उपाध्यक्षों में विक्रम राठौर, मोहित साह, निखिल बिष्ट तथा ज्योति ढूँढ़ियाल को शामिल किया गया है। वहीं आशीष बजाज व हरीश राणा को मण्डल महामंत्री बनाया गया है, जबकि मण्डल मंत्रियों में विकास जोशी, प्रमोद आर्या, काजल आर्या व आशा आर्या के नाम सम्मिलित हैं।
इसी प्रकार मनोज पंत को मण्डल कोषाध्यक्ष, भारत मेहरा को मण्डल कार्यालय मंत्री, आयुष भण्डारी को मण्डल मीडिया संयोजक, कमल जोशी को मण्डल आईटी संयोजक तथा प्रखर रावत को सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया है।
मण्डल कार्यसमिति में इन कार्यकर्ताओं को दी गयी जिम्मेदारी (BJP Announced Office Barers of Nainital Mandal)
घोषित कार्यसमिति सदस्यों में तेज सिंह नेगी, प्रशांत सिंह, विमल, हंसा रावत, सुमन दफौटी, चंदर प्रकाश सिंह, दीपक भारती, रमा बिष्ट, फैजान पाशा, हरीश विश्वकर्मा, उमेश बिनवाल, मनोहर कार्की, बबीता आर्या, पंकज राठौर, भुवन जोशी, रोहित जोशी, कैलाश बिष्ट, शिवशंकर मजूमदार, उमेश गढ़िया, प्रकाश चंद्र, भारती कैडा, पदम सिंह, रमाकांत, ऋतिक कुमार, विकास जायसवाल, माया बिष्ट, रेनू पंत, कमर खान, सुभाष कुमार व बहादुर रौतेला के नाम शामिल हैं।
नव नियुक्त पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों से अपेक्षा की जा रही है कि वे संगठनात्मक मजबूती के साथ क्षेत्र में सक्रिय रहकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। (BJP Announced Office Barers of Nainital Mandal)
नैनीताल में भी होगा तिरंगा यात्रा का आयोजन, 22 को निकलेगी
नैनीताल। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने और वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में आगामी 22 मई को तिरंगा यात्रा (शौर्य यात्रा) निकाली जाएगी। यह यात्रा प्रातः 11 बजे पंत पार्क से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।
सोमवार को नैनीताल क्लब में नितिन कार्की की अध्यक्षता व मोहित साह के संचालन में आयोजित एक बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने आगामी के आयोजन को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की बदलती रणनीति, निर्णायक नेतृत्व और आतंकवाद के विरुद्ध कठोर नीति का प्रमाण है।
यह पहली बार है जब भारत ने सीमाओं से आगे जाकर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर आतंक के अड्डों को समाप्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने यह संदेश दिया है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि पहल भी करता है। यह रक्षा नीति में ऐतिहासिक परिवर्तन है। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व, सेना पर उनका विश्वास और सैनिकों का पराक्रम भारत की संप्रभुता और जन-जन के आत्मबल का प्रतीक बन चुका है। यह यात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और एकता का प्रतीक होगी, जो हर नागरिक में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करेगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर की यात्रा व्यवस्था इस प्रकार निर्धारित की गई है कि नागरिकों को कोई असुविधा न हो और यातायात सुचारु बना रहे। संयोजक की भूमिका निखिल बिष्ट को सौंपी गई है, जबकि ज्योति ढांेढियाल एवं मनोज कुमार सह-संयोजक होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ने पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में मनोज जोशी, सभासद भगवत रावत, निखिल बिष्ट, आशीष बजाज, भूपेंद्र बिष्ट, मनोज पवार, खजान डंगवाल, शैलेंद्र बर्गली, रितुल कुमार, राहुल नेगी, भारत मेहरा, अतुल पाल, संतोष कुमार, प्रेम सागर, संतोष साह, युवी करायत, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, मीरा बिष्ट, रमा भट्ट व देवेंद्र बगड़वाल आदि भी उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(BJP Announced Office Barers of Nainital Mandal, Nainital News, Nainital BJP, Political News, Extension of BJP Nainital Executive, Bharatiya Janata Party, announcement the office bearers and working committee members of Nainital Mandal, BJP Nainital Mandal, BJP Uttarakhand News, Nainital Political News, Nitin Karki BJP, BJP District Committee Nainital, Uttarakhand BJP Organization, Vikram Rathore BJP, Ashish Bajaj BJP, Kamal Joshi BJP Media, BJP Social Media Team, Pratap Singh Bisht BJP, Rajesh Kumar BJP, BJP Mandal Padadhikari, Nainital News Today, BJP Uttarakhand Appointments,)