भाजपा प्रत्याशी ने मतदान से पहले ही कर लिया 100 दिनों में किये जाने वाले कार्यो के साथ ही आने वाले 25 साल का रोडमैप तैयार ! बागी निष्कासित

-बोले भवाली को देंगे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर।
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जनवरी 2025 (BJP candidate said-Roadmap for the next 25 years)। नैनीताल जनपद की भवाली नगर पालिका के भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश आर्य ने मतदान से पहले अपने रोड शो के माध्यम से ताकत दिखाने के साथ कहा है कि उनके पास शुरुवाती 100 दिनों में किये जानेे वाले कार्यो के साथ ही आने वाले 25 साल का रोडमैप तैयार है। उन्होंने कहा कि भवाली को अत्याधुनिक ढांचागत सुविधाओं से युक्त स्मार्ट नगर बनाने के लिये उन्होंने समग्र विकास के दृष्टिकोण के साथ योजना बनायी हैं। इसे धरातल पर उतारने के लिये वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दिन-रात काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत व बढ़त दिखाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रकाश के रोड शो में विरोधी प्रत्याशी के मुकाबले तीन गुना अधिक लोग शामिल थे।
इनमें पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, बालम मेहरा, पंकज अद्वैति, अम्बा दत्त आर्य, जुगल मठपाल, राजेंद्र प्रसाद, कपिल, रविंद्र क्वीरा, कंचन साह, हिमांशु बिष्ट, मोहम्म्द जावेद, हरीश आर्य, लवेंद्र क्वीरा, विक्रम क्वीरा, आयुष कुमार, प्रगति जैन उमा पढालनी, भगवती सुयाल, सुधा आर्य, भारती कुरिया व शालनी आर्य भी शामिल रहे। इधर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल और राष्ट्रीय लोकदल सहित टैक्सी यूनियन के संजय जोशी ने भी भाजपा प्रत्याशी को अपने समर्थन की घोषणा की है।
नरेश पांडे भाजपा से निष्कासित (BJP candidate said-Roadmap for the next 25 years)
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं भवाली के व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश पांडे को पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया है, और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी है। कहा है कि उनके विरुद्ध यह कार्रवाई पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार और पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित करने के कारण की गयी है। (BJP candidate said-Roadmap for the next 25 years)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(BJP candidate said-Roadmap for the next 25 years, Nainital News, Bhowali News, Political News, Nikay Chunav, BJP News, Civic Election, Municipal Election, Bhowali Nagar Palika, Prakash Arya, Before Elections, BJP candidate prepared a roadmap for the next 25 years along with the work to be done in 100 days,)