सुबह-सुबह भाजपा नेता व बड़े व्यवसायी की गोली लगने से संदिग्ध मौत, चली थी गोली, लोगों ने समझी दिवाली के पटाखे या बम की आवाज
नवीन समाचार, काशीपुर, 29 अक्टूबर 2024 (BJP Leader and Big Businessman Died by Firing)। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी के नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक के पास उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली है। इस आधार पर पुलिस के द्वारा मृत्यु का कारण आत्महत्या करना बताया जा रहा है।
आज ही छोटे भाई के साथ देहरादून जाना था
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 46 वर्षीय दीपक अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल शहर के गिरिताल क्षेत्र के निवासी थे। वे लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और काशीपुर के एक प्रसिद्ध कारोबारी थे। आज मंगलवार को दीपक अग्रवाल को अपने छोटे भाई कारोबारी उदित अग्रवाल के साथ देहरादून जाना था।
बताया गया है कि सुबह दीपक ने उदित को तैयार होने के लिए कहा था। थोड़ी देर बाद जब उदित ने दीपक के बच्चों से उनके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि दीपक घर के भीतर नहीं हैं। दीपक को ढूंढते हुए जब उदित बाहर लॉन में पहुंचे, तो वहां उन्होंने दीपक का खून से सना शव पाया। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।
गोली चलने की आवाज को पटाखे या बम की आवाज समझा गया (BJP Leader and Big Businessman Died by Firing)
पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि गोली की आवाज सुनाई दी थी, परंतु दीपावली का समय होने के कारण परिवार और पड़ोसियों ने इसे पटाखे या बम की आवाज समझा। इस घटना के बाद परिवारजन गहरे दु:ख की स्थिति में हैं। मृतक दीपक अग्रवाल के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। (BJP Leader and Big Businessman Died by Firing)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(BJP Leader and Big Businessman Died by Firing, Udham Singh Nagar News, Kashipur News, Busninessman Death, Leaders Death, Suicide, BJP leader suicide, Kashipur businessman death, Udhamsingh Nagar incident, licensed revolver found, suspicious death, police investigation, Dipak Agrawal death, Uttarakhand news, tragic incident, festival season, BJP leader and big businessman died in suspicious condition due to gunshot in the morning, people thought the sound was of Diwali crackers or bomb,
Kashipur Businessman committed suicide,)