Shok Suchana

भाजपा नेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने नेताओं से संबंधों को लेकर वीडियो पोस्ट किए थे और आत्महत्या का प्रयास किया था…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

-पति की दूसरी पत्नी थी नेत्री, पहली पत्नी की भी हुई थी मौत, भाजपा ने इसी माह पद से हटा दिया था
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 19 मई 2023। ऋषिकेश क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक भाजपा नेत्री की घर की बालकनी से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 40 वर्षीय नेत्री सिमरन गाबा पत्नी मुकेश गाबा भाजपा की पूर्व मंडल उपाध्यक्ष थी और अपने पति की दूसरी पत्नी थी। बीते दिनों किसी विवाद के कारण भाजपा संगठन की ओर से उन्हें पद मुक्त कर दिया गया था।

नेत्री के पति की पहली पत्नी की भी पूर्व में मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृत्यु के कारणों का खुलासा करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना प्राप्त हुई कि गंगानगर निवासी भाजपा नेत्री संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहनता से जांच की जा रही है और परिजनों सहित तमाम लोगों से पूछताछ कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि तीन माह पूर्व मृतका के पति मुकेश गाबा ने फेसबुक लाइव पर अपने पारिवारिक संबंधों को लेकर काफी कुछ कहा था और इसके बाद कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया था, उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। इससे पहले भी भाजपा नेत्री का पति कई बार आत्महत्या करने की धमकियां भी दे चुका था।

इधर इस माह के प्रथम सप्ताह में मुकेश गाबा ने फिर फेसबुक में लाइव आकर अपनी पत्नी को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहीं। यहां तक कि उसने भाजपा के मंत्री और पदाधिकारियों का भी नाम लेकर कई आरोप लगाए थे। इस मामले में गत पांच मई को महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता की ओर से मुकेश गाबा के खिलाफ कोतवाली में जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी क्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने मुकेश गाबा की पत्नी सिमरन गाबा को महिला मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था।

अब सिमरन गाबा की संदिग्ध मौत के बाद मामले में नया मोड़ आ गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय के मुताबिक पुलिस इस मामले में हर स्तर पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सिमरन गाबा मुकेश गाबा की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। कुल मिलाकर पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत पत्र किसी भी पक्ष की ओर से नहीं मिला है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply