दुष्कर्म के आरोपित भाजपा नेता के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी, गिरफ्तारी तय !!
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 सितंबर 2024 (BJP Leader Mukesh Bora ke viruddh NBW jaari)। दुष्कर्म के फरार आरोपित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया है। उसके बाद मुकेश बोरा की गिरफ्तारी टाइम आने जा रही है हालांकि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उनकी अग्रिम जमानत की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।
(BJP Leader Mukesh Bora ke viruddh NBW jaari)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर नौकरी में नियमित करने का झांसा देकर एक विधवा महिला से दुष्कर्म करने, धमकाने और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले में लालकुआं कोतवाली में अभियोग दर्ज है। हल्द्वानी की अदालत से पुलिस ने सोमवार को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
लालकुआं कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि आरोपित बोरा के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है और बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह तथा हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभियोग दर्ज होने के बाद से ही मुकेश बोरा फरार है। न्यायालय द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने उसके करीबी कर्मियों से पूछताछ की और संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
हल्द्वानी व लालकुआं क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार को आरोपी के करीबी कर्मियों से गहन पूछताछ की गई। लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर है कि गंभीर आरोपों के बावजूद भी आरोपित आठ दिन से फरार है और उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। (BJP Leader Mukesh Bora ke viruddh NBW jaari, Nainital News, BJP Leader, BJP, Mukesh Bora, BJP Leader ke viruddh NBW jaari, NBW, Giraftari ki Talwar, Sword of Arrest,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (BJP Leader Mukesh Bora ke viruddh NBW jaari)