भाजपा नेता के पुत्र की बीच बाजार आत्महत्या से हड़कंप – पुलिस कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप, मौत से पहले मां को फोन कर बताया था कारण..

-पिटाई को लेकर उठे सवाल, आरोपों का पुलिस ने किया खंडन
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जून 2025 (BJP leaders son commits suicide in the middle of)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के कोटाबाग में भाजपा नेता के पुत्र द्वारा पुलिस के उत्पीड़न-अपमान के कारण आत्महत्या किए जाने का दुखद व चिंताजनक समाचार आया है। यहाँ भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य विशन नगरकोटी के 31 वर्षीय पुत्र कमल ने बाजार में विषपान कर लिया।
परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी के एक सिपाही ने बाइक रोककर कमल को थप्पड़ मारा था तथा अभद्र व्यवहार किया था, जिससे वह आहत हो गया। हालांकि, कालाढूंगी थाना पुलिस ने पिटाई के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि युवक शराबी था, और उसकी पिटाई नहीं की गई थी।
चिकित्सालय पहुंचने से पहले हुआ निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार सयात गांव के रहने वाले भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व में मंडल महामंत्री और बीडीसी सदस्य भी रहे विशन नगरकोटी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनका पुत्र कमल (31) बाइक से जा रहा था। तभी चौकी के एक सिपाही ने उसे रोक लिया। चेकिंग के दौरान सिपाही ने उसे थप्पड़ मारा और अभद्रता की, यह बात कमल को चुभ गई। इस पर उसने कोटाबाग के बाजार में जहर खा लिया।
इसके बाद उसे तुरंत बेस चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहाँ से उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए संदर्भित किया गया। किन्तु रात करीब 10 बजे चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। कमाल ने मौत से पहले अपनी माता को फोन कर पुलिसकर्मी की पिटाई की जानकारी दी थी। अब विशन नगरकोटी आरोपित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस में शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
छोटा परिवार, शादी एक वर्ष पहले हुई थी
जानकारी के अनुसार कमल पिता के साथ ठेकेदारी का काम भी करता था। उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसका बड़ा भाई भारतीय सेना में तैनात है।
पुलिस का स्पष्टीकरण (BJP leaders son commits suicide in the middle of)
कालाढूंगी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली कि कमल ने जहर खाया है। उन्होंने कहा कि युवक नशे की लत में था तथा पुलिस आरक्षी द्वारा किसी भी तरह की मारपीट की बात को अस्वीकार किया है। ऐसे में आगे इस मामले के तूल पकड़ने की संभावना नजर आ रही है। (BJP leaders son commits suicide in the middle of)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (BJP leaders son commits suicide in the middle of, Bjp Leader Son Suicide, Nainital Suicide News, Police Assault Allegation, Kotabag Tragedy, Poisoning Case Uttarakhand)