उत्तराखंड में मात्र ढाई दिन की बच्ची का किया गया देह दान, इतनी कम उम्र की बच्ची के देहदान का पहला मामला…
नवीन समाचार, देहरादून, 11 दिसंबर 2024 (Body of 2-5 day Girl Donated-First case of India) । दून चिकित्सालय में महज ढाई दिन की बच्ची का देह दान किया गया। बच्ची का निधन आज सुबह ही हृदय संबंधी रोग (एसफिक्सिया) के कारण हुआ। इतनी कम उम्र में देह दान का यह देश का पहला मामला बताया जा रहा है। बच्ची का नाम ‘सरस्वती’ रखा गया। यह मामला समाज को देह दान के प्रति नई प्रेरणा और जागरूकता प्रदान करेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता राम मिहर हरिद्वार की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। हरिद्वार के डॉ. राजेंद्र सैनी ने बच्ची के परिवार को देह दान के लिए प्रेरित किया। इसके बाद परिवार ने दधीचि देह दान समिति के सदस्य मुकेश गोयल से संपर्क किया और बच्ची का देह दान किया गया।
एनॉटमी विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ. एमके पंत और सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि बच्ची का शव लंबे समय तक संरक्षित रखने के लिए थर्मलीन का लेप लगाया जाएगा। बच्ची के अंगों को दून मेडिकल कॉलेज के म्यूजियम में रखा जाएगा, जो वर्षों तक संरक्षित रहेंगे और देह दान के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनेंगे। (Body of 2-5 day Girl Donated-First case of India)
(Body of 2-5 day Girl Donated-First case of India, Dehradun News, Uttarakhand News, Body Donation, Dehdan, Youngest Age Body Donation,)