सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला बैंक कर्मी का शव…
डॉ.नवीन जोशी May 12, 2025
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2025 (Body of a Bank Employee Found Lying on Roadside)। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र में रविवार को एक बैंक कर्मी का सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विक्रम की मृत्यु किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। उधर, मृतक के परिजन इस बात को सिरे से नकार रहे हैं कि विक्रम ने जानबूझकर जहरीला पदार्थ निगला होगा। उनका कहना है कि विक्रम मानसिक रूप से संतुलित थे और उनके व्यवहार में किसी तरह की असामान्यता नहीं थी।
|
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleदुकान के पास पड़ा मिला शव, टेंपो चालक ने चिकित्सालय पहुंचाया, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिठौरिया नंबर एक मुखानी निवासी 47 वर्षीय विक्रम चौबे पुत्र देवी दत्त चौबे हल्द्वानी स्थित एक निजी बैंक में कार्यरत थे। रविवार सुबह वह घर से निकले थे, लेकिन कुछ घंटों बाद उनका शव मुखानी क्षेत्र में एक दुकान के पास पड़ा पाया गया।
Powered by myUpchar
विक्रम को सड़क किनारे पड़ा देख एक टेंपो चालक उन्हें तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित किया। इसके पश्चात चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा अनावरण (Body of a Bank Employee Found Lying on Roadside)
मुखानी थाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस बीच पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा विक्रम के मोबाइल व अन्य सामान की भी जांच की जा रही है। परिजन, मित्र व कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां सभी स्तब्ध नजर आये। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण का अनावरण हो सकेगा। (Body of a Bank Employee Found Lying on Roadside)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Body of a Bank Employee Found Lying on Roadside, Nainital News, Haldwani News, Suspicious Death, Maut, Death due to Poison, Bank Employee Death, Vikram Chaubey Death, Uttarakhand Police, Poisoning Suspected, Haldwani Mukani News, Uttarakhand Crime News, Suspicious Circumstances, Hindi News Uttarakhand, Nainital News, Private Bank Employee Death, The body of a bank employee Found Lying on the roadside, Suspicious Circumstances,)