🕵️♂️ सेवानिवृत्त उप निरीक्षक का शव सिंचाई नहर में मिला, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस 🌊

नवीन समाचार, रामनगर, 13 जुलाई 2025 (Body of Retired SI Found in Irrigation Canal)। शनिवार सुबह रामनगर के हाथी नगर क्षेत्र के समीप स्थित सिंचाई नहर में उत्तराखंड पुलिस के एक सेवानिवृत्त उप निरीक्षक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 63 वर्षीय जगमोहन सिंह रावत के रूप में हुई है, जो मूलतः पौड़ी गढ़वाल जनपद के निवासी थे और वर्तमान में रामनगर की बिहार कॉलोनी चोरपानी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
सीओ के पेशकार भी रहे, तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए
जगमोहन सिंह रावत ने उत्तराखंड पुलिस सेवा में हेड मोहर्रिर से लेकर उप निरीक्षक और रामनगर सीओ कार्यालय में पेशकार तक के रूप में कार्य किया था। तीन वर्ष पूर्व वह सेवानिवृत्त हुए थे।
शनिवार सुबह स्थानीय निवासियों की नजर जब सिंचाई नहर में एक शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की तथा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त होते ही मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं (Body of Retired SI Found in Irrigation Canal)
प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस अधीनस्थों के अनुसार घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु या साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे घटना की प्रकृति का अंदाज़ा लगाया जा सके। इस बीच क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट करना अभी जल्दबाज़ी होगी कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई षड्यंत्र है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Body of Retired SI Found in Irrigation Canal, Retired Police Officer Death, Uttarakhand Police News, Ramnagar SI Body Found, Irrigation Canal Dead Body, Jagmohan Singh Rawat News, Ramnagar Tragedy, Suspicious Death Uttarakhand, )