ब्रेकिंग: भवाली में अभी-अभी मिला नवजात का शव

नवीन समाचार, भवाली, 7 अक्टूबर 2024 (Breaking-Newborns body just found in Bhowali Ntl)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली में सोमवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी। यहां नाले में एक नवजात बच्ची का शव मिला। पुलिस ने नवजात के शव को शिनाख्त के लिये 72 घंटे रखने के लिये हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय पहुंचा दिया है और उसका डीएनए सुरक्षित रखवा लिया है।
नाले में मिला नवजात बच्चे का शव (Breaking-Newborns body just found in Bhowali Ntl)
प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली में रामगढ़ वाली रोड पर 10 मीटर आगे नाले में एक नवजात बच्चे का शव मिला। भवाली के थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शव करीब 20-22 घंटे यानी एक दिन से कम समय पूर्व जन्मी बच्ची का लग रहा है। उसकी नाल भी नहीं कटी है। प्रारंभिक जांच की जा रही है। नवजात बच्चे को यहां कौन इस तरह पैदा होते ही मारकर छोड़ गया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Breaking-Newborns body just found in Bhowali Ntl, Nainital News, Bhowali News, Navjat ka Shav, Navjat, Breaking News, Newborn’s body just found in Bhawali, Bhowali,)