Accident

दुःखद समाचार: उजड़ गया भाई-बहन का परिवार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, खटीमा, 26 मई 2023। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से में एक बड़ी दुर्घटना का दुःखद समाचार है। यहां बीती देर शाम खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के करीब एक इनोवा कार शारदा नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में भाई-बहन का पूरा परिवार उजड़ गया। बहन और उसकी बेटी के साथ भाई के दो बच्चों तथा कार चालक सहित 5 लोगों की कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरने से मौत हो गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…

मृतकों में लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय द्रोपदी पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र, उनकी बेटी ज्योति, अंजनिया,चकरपुर निवासी भाई मोहन चंद की 7 वर्षीय बेटी दीपिका व 5 वर्षीय पुत्र सोनू तथा नगरा तराई खटीमा कार चालक मोहन सिंह धामीे पुत्र बहादुर सिंह धामी शामिल हैं। मृतक महिला लोहिया हेड पावर हाउस में नौकरी करती थीं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: यहां एटीएम से नोटों की जगह निकलने लगे सांप, एक-एक कर निकले 10 सांप

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम द्रोपदी अपने भाई मोहन चंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते वापस लौट रही थी। मृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई मोहन चंद ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। इसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की। यह भी पढ़ें : बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीट ले गया खनन सामग्री से भरा डम्पर, 3 की मौत

इस पर उसे लोहिया हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में नदी में गिरी हुई दिखी। मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है। दुःखद घटना के बाद मृतक के परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply