बच्चों के साथ घर आई महिला से जीजा ने नशीला जूस पिलाकर कर किया दुष्कर्म, अश्लील फ़ोटो-वीडियो बनाकर वाइरल भी कर दिए…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 फरवरी 2025 (Brother-in-law Raped Woman-Obscene Photo-Video)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में रिश्तेदारी में आई एक महिला को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उसके जीजा ने दुष्कर्म किया। साथ ही आरोप है कि महिला के अश्लील चित्र व वीडियो भी बना लिये और उन्हें परिचितों को भेज दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चों का उपचार करने के लिए जीजा के घर गई थी पीड़िता
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने लक्सर कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी बहन की शादी लक्सर कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में हुई है। बीते अक्तूबर माह में उसके बच्चों को चेचक हो गया था। इस पर उसके जीजा ने बताया कि उनके गांव के पास बहादुरपुर में चेचक दूर करने के लिए एक व्यक्ति झाड़-फूंक करता है।
पीड़ित अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अपने जीजा के घर गया। झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति ने तीन दिनों तक लगातार झाड़-फूंक कराने की बात कही। इस पर जीजा ने कहा कि वह पत्नी और बच्चों को वहीं छोड़ दे और इलाज के तीन दिन बाद उन्हें घर भिजवा देगा।
आरोप है कि रात के समय जीजा ने उसकी पत्नी व घर के अन्य सदस्यों को जूस पिला दिया। जूस में नशीला पदार्थ मिला था, जिससे उसकी पत्नी बेहोश हो गई। इसके बाद जीजा ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल में अश्लील चित्र व वीडियो बना लिये। तीन दिन बाद पत्नी व बच्चों को घर भेज दिया।
पुलिस में शिकायत करने पर चित्र व वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी (Brother-in-law Raped Woman-Obscene Photo-Video)
करीब दो सप्ताह पहले जीजा के ममेरे भाई की कॉल पीड़िता के पास आई। उसने बताया कि आरोपित ने उसके अश्लील चित्र और वीडियो उसे भेजे हैं। पत्नी के बताने पर वह जीजा के घर गया और विरोध किया। आरोप है कि जीजा ने पुलिस में शिकायत करने पर उसकी पत्नी के चित्र व वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी।
पीड़िता के पति ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपित की तलाश जारी है। (Brother-in-law Raped Woman-Obscene Photo-Video)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Brother-in-law Raped Woman-Obscene Photo-Video, Haridwar News, Jhabreda News, Crime News, Crime Against Women, Rape with Woman, Apnon se Apradh, Crime, Haridwar, Jhabrera, Laksar, Sexual Assault, Police Investigation, Drugged, Woman Safety, Video Leak, Complaint, Legal Action, Accused Arrest, Family Crime, Blackmail, Victim Support, Brother-in-law raped the woman, Raped by Intoxicating Juice, Intoxicating Juice, Made obscene photos and videos viral, obscene photos and videos,)